ॐ शब्द की उत्पति और सार्थकता

' ॐ ' मूलतः तीन अक्षर अ , उ और म से मिल कर बना हुआ है
ये तीन अक्षर मूल अक्षर इसलिए है क्योंकि इनको कोई भी बोल सकता है वह भी बिना जिह्वा के
एक गूंगा व्यक्ति भी इन तीन अक्षर को भलीभांति बोल सकता है
और यही ईश्वर है
इस प्रकार ईश्वर का नाम कोई भी ले सकता है

ॐ का जाप दो प्रकार से किया जाता है
1) इस प्रकार मे अपने मुख को खोल कर अ को बोलते हुवे मुख को धीरे धीरे बंद करे इससे अ के बाद उ और फिर अंत मे म का उच्चारण हो जाता है और ॐ का उच्चारण पूर्णतः संपन्न हो जाता है
यहां पर ध्यान देने योग्य यह बात है कि मुख को खोल कर ओ को नहीं बोलना है अ को बोलना है और बिना रुके अ को बोलते हुवे मुख को बंद करना है

2) इस प्रकार मे पहले केवल अ का उच्चारण 7 बार करते है
अ अ अ अ अ अ अ
फिर उ का उच्चारण 7 बार करते है
उ उ उ उ उ उ उ
अंत मे म का उच्चारण करते है
म म म म म म म

अ का कम्पन्न गले मे ,उ का कम्पन्न ह्रदय के बगल ( स्वास नली ) मे तथा म का कम्पन्न पेट मे होता है
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
This is a spiritual blog in which attempts have been made to give various types of information about India and our Religion. You will also get different types of information about our Religion, Temples and our Rites.

English Translation

'Om is basically made up of three letters A, U and M
These three letters are the original letter because anyone can speak them without the tongue.
Even a dumb person can speak these three letters very well
And this is god
Thus anyone can take the name of God

'Om' is chanted in two ways

1) Open your mouth in this way and close the mouth slowly while speaking to A, it is pronounced u after u and then in the end, and the pronunciation of ॐ is completely done.

It is worth noting here that O does not have to open his mouth and O has to speak and A has to stop without speaking to A.

2) In this type first, only pronounce A 7 times.
A A A A A A A A

Then they pronounce u 7 times

U u u u u u u

Finally, I pronounce

M m m m m m

A is in the throat, U is in the side of the heart (respiratory tract) and M is in the stomach.


No comments:

Post a Comment