भारत के प्राकृतिक एवं चमत्कारिक गर्म पानी के जल स्त्रोत
धरती पर कई जगह भौगोलिक गतिविधियों के कारण गर्म पानी के कुंड और झरने पाए जाते है। इनमे से अधिकतर कुंडो में विशेष औषधीय गुण होते है क्योकि इनमे कई तरह के खनिज तत्व उपस्थित होते है। इसलिए इन गर्म पानी के कुंडो में स्नान करने से कई तरह के रोग व बीमारियां ठीक हो जाती है खासकर त्वचा से होने वाले रोग। भारत में भी कई जगह ऐसे कुंड पाए जाते है जिनमे से कई धार्मिक तीर्थ स्थल पर है तो इनसे कई गुना महत्व भी बढ़ जाता है। धार्मिक जगह औरऔषधीय गुणो के कारण यहाँ साल भर भक्तो की भीड़ लगी रहती है। इन कुंडों का पानी हर मौसम में अपने आप किस तरह गर्म रहता है, ये बात आज भी रहस्य बनी हुई है। आइये जानते है ऐसे भारत के सात कुंडो के बारे में जिनकी लोकप्रियता सारे भारत में फैली है :
मणिकरण, हिमाचल प्रदेश
मणिकरण हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में भुंतर के उत्तर-पूर्व में पार्वती नदी पर पार्वती घाटी में स्थित है।मणिकरण मंदिर हिमाचल प्रदेश में कुल्लू से 45 कि.मीटर की दूरी पर मौजूद है। इस मंदिर में मौजूद कुंड का पानी भी हमेशा गर्म रहता है। ये जगह बहुत ही ज़्यादा खूबसूरत भी है। धरती पर चमत्कारिक जल स्रोतों के मामले में सबसे पहले नाम आता है हिमाचल प्रदेश में स्थित प्रसिद्ध तीर्थस्थल मणिकरण का। यह स्थान विशेष रूप से गर्म पानी के झरनो के लिए प्रसिद्ध है। मणिकरण में स्थित गर्म पानी के कुंड में सल्फर, यूरेनियम और अन्य कई तरह के तत्व पाए जाते हैं। मणिकरण में जगह-जगह पर कई गर्म पानी के जल स्रोत हैं। धार्मिक दृष्टि से भी इस स्थान का बहुत महत्व है। यह स्थान हिंदू व सिखों के लिए आस्था का केंद्र है। यहां एक प्रसिद्ध मंदिर है और सिखों के प्रसिद्ध गुरुद्वारों में से एक यहां स्थित है। यहां के गर्म पानी के कुंड के जल में गुरुद्वारे के लिए चावल आदि पकाए जाते है।
यमुनोत्री (उत्तराखंड)
यमुनोत्री उत्तराखंड राज्य में यमुना नदी का उद्गम स्थल माना जाता है। यमुनोत्री के पास ही कई कुंड बने हुए हैं, जिनमें से सूर्यकुंड गर्म पानी का प्रसिद्ध कुंड हैं। इस कुंड का पानी इतना गर्म रहता है कि कई बार उसमें हाथ में डालना संभव नहीं होता। आपको ये जानकर आश्चर्य होगा की तीर्थ यात्री इस कुंड के पानी में अपना भोजन पका लेते हैं। यमुनाजी का मन्दिर यहां की आराधना का मुख्य केन्द्र है।
बकरेश्वर जल कुंड (पश्चिम बंगाल)
पश्चिम बंगाल के केमें शहर में मौजूद बकरेश्वर के कुंड का पानी भी हमेशा गर्म रहने के साथ-साथ बहुत पवित्र भी माना जाता है यह पश्चिम बंगाल का एक प्रसिद्ध तीर्थ स्थल है। इसकी पश्चिम बंगाल के भ्रमण स्थलों में एक अलग पहचान है, क्योंकि यहां गर्म पानी के कुंड है। यहां देश के कोने-कोने से लोग पवित्र कुंडों में स्नान के लिए आते हैं। इन कुंडों में स्नान से कई रोग दूर हो जाते हैं।
तुलसी श्याम कुंड, गुजरात
तुलसी श्यामकुण्ड, जूनागढ़ से 65 किलोमीटर की दूरी पर है। यहां पर गर्म पानी के तीन कुण्ड हैं। इनकी खासियत यह है कि तीनों में अलग-अलग तापमान का पानी रहता है। इन कुंडों में स्नान कर व्यक्ति को आध्यात्मिक के साथ-साथ स्वास्थ्यवर्द्धक लाभ भी होते हैं। इस कुंड के पास ही 700 साल पुराना रुक्मणि देवी मंदिर भी है।
60 गर्म पानी के कुंड, झारखंड
आपको जानकर हैरानी होगी कि भारत के झारखंड राज्य में गर्म पानी के एक नहीं बल्कि 60 कुंड हैं। गर्म पानी के जल स्रोतों के मामले में झारखंड राज्य सबसे आगे है। इस स्थान पर पूरे 60 हॉट स्प्रिंग्स हैं। इनमें से ततलोई, थरई, पानी, नुंबिल, तपत पानी, सुसुम पानी, राणेश्वर, चर्क खुर्द, सिदपुर और सूरजकुंड प्रमुख हैं।
पनामिक लद्दाख
लद्दाख में सियाचिन ग्लेशियर से 9 किमी की दूरी पर स्थित है नुब्रा वैली। नुब्रा वैली का मतलब है फूलों की घाटी। लद्दाख का यह स्थान गर्म पानी के कुंड के लिए भी प्रसिद्ध है। इस स्थान का पानी इतना ज्यादा गर्म होता है कि आपको इससे पानी के बुलबुले उठते साफ दिखाई देते हैं। पानी के बहुत ज्यादा गर्म होने की वजह से आप इसे छू भी नहीं सकते हैं।
यूमेसमडोंग, सिक्किम
उत्तर-पूर्वी राज्य सिक्किम के यूमेसमडोंग के नाम से प्रसिद्ध इस स्थान पर 15500 फीट की ऊंचाई पर स्थित है सल्फर युक्त 14 जल स्रोत जिनका तापमान लगभग 50 डिग्री रहता है। इनमे सबसे प्रसिद्ध बोरोंग और रालोंग है, जहां साल भर पर्यटकों की भीड़ लगा रहते है।
राजगीर के जल कुंड (बिहार)
पटना के समीप राजगीर को भारत के सबसे पवित्र स्थलों में से एक माना जाता है। यह कभी मगध साम्राज्य की राजधानी हुआ करती थी। राजगीर न सिर्फ एक प्रसिद्ध धार्मिक तीर्थस्थल है। देव नगरी राजगीर सभी धर्मो की संगमस्थली है। कथाओं के अनुसार, भगवान ब्रह्मा के मानस पुत्र राजा बसु ने राजगीर के ब्रह्मकुंड परिसर में एक यज्ञ का आयोजन कराया था। इसी दौरान आए सभी देवी-देवताओं को एक ही कुंड में स्नान करने में परेशानी होने लगी। तभी ब्रह्मा ने यहां 22 कुंड और 52 जलधाराओं का निर्माण कराया था। वैभारगिरी पर्वत की सीढिय़ों पर मंदिरों के बीच गर्म जल के कई झरने हैं, जहां सप्तकर्णी गुफाओं से जल आता है। इस पर्वत में कई तरह के केमिकल्स जैसे सोडियम, गंधक, सल्फर हैं। इसकी वजह से जल गर्म और रोग को मिटाने वाला होता है। ब्रह्मकुंड यहां का सबसे खास कुंड हैं। इसका तापमान 45 डिग्री सेल्सियस होता है। इसे पाताल गंगा भी कहा जाता है।
========================================================================
8 unique springs of miraculous hot water of India in which all the sorrows of the world will be removed as soon as they take a bath
Due to geographical activities, hot water tanks and waterfalls are found in many places on the earth. Most of these kundos have special medicinal properties as they contain many mineral elements. Therefore, bathing in these hot water pools cures many diseases and diseases, especially skin diseases. In India also, there are many such ponds, many of which are on religious pilgrimage sites, so they increase in importance many times. Due to the religious place and exceptional qualities, there is a crowd of devotees throughout the year. The way in which the water of these pools remains hot every season automatically, this matter remains a mystery even today. Let us know about the seven Kundos of India like this:
Manikaran, Himachal Pradesh
Manikaran is located in the Parvati valley on the Parvati river, northeast of Bhuntar in Kullu District of Himachal Pradesh. The Manikaran temple is located 45 km from Kullu in Himachal Pradesh. The water of the pool in this temple is also always warm. This place is also very beautiful. In the case of miraculous water sources on the earth, the first name comes from the famous pilgrimage place Manikaran located in Himachal Pradesh. This place is particularly famous for hot water springs. Sulfur, uranium and many other elements are found in the hot water tank located in Manikaran. Manikaran has many hot water sources in place. This place is also very important from a religious point of view. This place is a center of faith for Hindus and Sikhs. There is a famous temple here and one of the famous Sikh Gurdwaras is located here. Rice etc. are cooked for the Gurudwara in the hot water tank.
Yamunotri (Uttarakhand)
Yamunotri is considered to be the cradle of Yamuna in the state of Uttarakhand. There are many Kunds built near Yamunotri, of which Suryakund is a famous hot water pool. The water of this pool is so hot that it is not possible to put it on the hands, many times. You will be surprised to know that pilgrims cook their food in the water of this tank. The temple of Yamunaji is the main center of worship here.
Bakreshwar Jal Kund (West Bengal)
The water of the tank of Bakreshwar in the city of West Bengal is also considered to be very holy as well as being always warm, it is a famous pilgrimage site in West Bengal. It has a distinct identity among the excursion sites of West Bengal, as it has hot water reservoirs. Here people from every corner of the country come to bathe in the holy pools. Bathing in these pools cures many diseases.
Tulsi Shyam Kund, Gujarat
Tulsi Shyamkund is 65 km from Junagadh. There are three pools of hot water here. Their specialty is that all three have different temperatures. Bathing in these pools gives spiritual as well as health benefits. There is also a 700 year old Rukmani Devi temple near this kund.
60 Hot Water Tanks, Jharkhand
You will be surprised to know that Jharkhand state of India has not one but 60 pools of hot water. The state of Jharkhand is at the forefront of hot water sources. The place has 60 hot springs throughout. Of these, Tataloi, Tharai, Pani, Numbil, Tapat Pani, Susum Pani, Raneswar, Chark Khurd, Sidpur and Surajkund are the main ones.
Panamik Ladakh
Nubra Valley is located 9 km from Siachen Glacier in Ladakh. Nubra Valley means Valley of Flowers. This place of Ladakh is also famous for its hot water reservoir. The water in this place is so hot that you see clear water bubbles rising from it. You cannot even touch it because the water is too hot.
Youmesmondong, Sikkim
Known as Eumsamdong in the north-eastern state of Sikkim, this place is situated at an altitude of 15500 feet with 14 sulfur-rich water sources with a temperature of about 50 degrees. The most famous of these are Borong and Ralong, where tourists are crowded throughout the year.
Jal Kund of Rajgir (Bihar)
Rajgir near Patna is considered one of the holiest sites in India. It was once the capital of the Magadha Empire. Rajgir is not only a famous religious shrine. Dev city Rajgir is the confluence of all religions. According to the legends, King Basu, the psyche son of Lord Brahma, conducted a yagna in the Brahmakund complex of Rajgir. During this time all the Gods and Goddesses started having trouble in bathing in the same pool. Then Brahma built 22 pools and 52 streams. There are many hot water springs between the temples on the steps of Vaibharagiri mountain, where water comes from the Saptakarni caves. There are many chemicals in this mountain like sodium, sulfur, sulfur. Because of this, water is hot and disease is erasing. Brahmakund is the most special tank here. Its temperature is 45 ° C. It is also called Patal Ganga.









No comments:
Post a Comment