![]() |
Work From Home के दौरान रहें सावधान
पूरे विश्व में कोरोना वायरस का बढ़ता प्रभाव देखा जा रहा है और इसके चलते देश-दुनिया में लॉकडाउन कर दिया गया है। लोगों को सलाह दी जा रही है कि अपने घर पर ही रहें और घर से ही काम किया जाए। जी हां, सभी को वर्क फ्रॉम होम की सलाह दी जा रही हैं। लेकिन, यह नहीं भूलें कि चाहे घर में हों या ऑफिस में अच्छा काम करने के लिए अनुशासन जरूरी है. घर में काम करते हुए ध्यान भटकने की ज्यादा आशंका रहती है लेकिन इस काम में आपको थोड़ी सतर्कता बरतने की जरूरत होती है। कंपनी अपने कर्मचारियों पर भरोसा कर आपको बहुत सारे डेटा और महत्वपूर्ण जानकारी साझा करती है। ऐसे में आपकी जिम्मेदारी बनती है कि आप इसका सही इस्तेमाल करें और गलती करने से बचें। इसीलिए आज आपको कुछ ऐसी गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनसे वर्क फ्रॉम होम के दौरान आपको बचना चाहिए और इसके लिए सतर्कता बरतनी चाहिए। घर में काम के दौरान हो सकता है आप अन्य चीजों में व्यस्त हो जाएं और आपका ध्यान सोशल मीडिया में ज्यादा लग जाए। इसलिए घर में काम के दौरान इन गलतियों के होने की पूरी संभावना रहती है। इसलिए जान लें कैसे इनसे बचे।
वर्क फ्रॉम होम में सावधान रहें साइबर जालसाजों से
वर्क फ्रॉम होम के कारण इन दिनों साइबर जालसाजों की संख्या और सक्रियता तेजी से बढ़ी है। केंद्र सरकार के आईटी मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, 2020 के मार्च महीने में ही इस तरह की 2200 से अधिक वेबसाइटें बनी हैं। ऐसे में हमें एहतियात बरतने की आवश्यकता है। चूंकि कंपनियों का साइबर सुरक्षा चक्र काफी मजबूत होता है। इससे साइबर फ्रॉड उनके आसपास नहीं आते हैं। पर घर का सिक्योरिटी सिस्टम अक्सर कमजोर होता है। दूसरी तरफ साइबर जालसाज लोगों के मुख्य क्रियाकलापों और सामान्य घटनाक्रमों को ध्यान में रखकर फ्रॉड करते हैं, जैसे कि उन्होंने पीएम रिलीफ फंड से मिलता-जुलता मैसेज, डब्ल्यूएचओ के मैसेज, नेटफ्लिक्स के फ्री सब्सक्रिप्शन आदि के मैसेज भेजे हैं। इस मामले में साइबर एक्सपर्ट कहते हैं कि मौजूदा समय में अधिकांश कंपनियां घर से काम के लिए सुरक्षा मानकों पर खरी नहीं उतर रही हैं। यहां पर ठोस फ्रेमवर्क नहीं है और न ही मजबूत डेटा प्रोटेक्शन कानून है। ऐसे में चुनौती काफी बढ़ जाती है। एक तरफ जहां उपभोक्ताओं के सामने खुद के डेटा बचाने का चैलेंज है, वहीं दूसरी तरफ कंपनी के डेटा को भी संरक्षित रखना है। इसमें कोई दो राय नहीं कि मौजूदा समय में साइबर सेंध बढ़ी है। ऐसे हालात में सिर्फ आईटी सेक्टर के कर्मचारी ही नहीं, बल्कि आम कर्मचारियों को भी अपनी साइबर सुरक्षा पर ध्यान देने की आवश्यकता है।
अपने सिस्टम पर काम की फ़ाइलों के साथ व्यकितगत डाटा न रखें
सिस्टम पर निजी फाइल्स और ऑफिस के काम की फाइल्स को मिक्स मत करें। सारे फोल्डर अलग अलग रखें। आपके लिए ये ही बेहतर होगा कि अपनी निजी फाइल्स को ऑफिस के कम्प्यूटर पर सेव नहीं करें, क्योंकि इसकी संभावना हमेशा बनी रहती है कि आपकी कंपनी का आईटी प्रभाग आपके कम्प्यूटर की जांच कर सकता है।
ऑफिस के सिस्टम को सोशल मीडिया पर साझा नहीं करें
अपने होम वर्कस्टेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करना गंभीर समस्या पैदा कर सकता है. कारण है कि ज्यादातर कंपनियों की ऑफिस वर्क या सिस्टम की तस्वीरों को सार्वजनिक करने के खिलाफ सख्त नीतियां होती हैं. दरअसल, इसमें गलती से लैपटॉप स्क्रीन पर महत्वपूर्ण सूचना के भी ऑनलाइन साझा होने की आशंका रहती है।
एक ही इंटरनेट ब्राउजर का न करें इस्तेमाल
वर्क फ्रॉम होम के दौरान एक ही ब्राउजर पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट को नहीं चलाएं। अगर आप सोशल मीडिया मैनेजर हैं तो अपने निजी सोशल मीडिया अकाउंट का काम करने के दौरान इस्तेमाल करके बड़ी भारी गलती करेंगे। आप ऑफिशियल अकाउंट से कमेंट वगैरह दे सकते हैं। अनजाने में कई बार ऐसी गलती हो जाती है। इससे आपके लिए और कंपनी के लिए भी असुविधाजनक स्थिति पैदा हो जाएगी।
वर्क फ्रॉम होम पॉलिसी पर कोई ब्योरा साझा करने से बचें
सोशल मीडिया पर बातचीत करते हुए काम से जुड़े जोक्स और कमेंट पोस्ट करने से बचें. यह अच्छा नहीं माना जाता है.
पर्सनल गूगल ड्राइव या ईमेल में ऑफिस के काम को न रखें
ऑफिस के काम को पर्सनल गूगल ड्राइव और ईमेल अकाउंट पर मत रखें । आपके पर्सनल अकाउंट से कभी कोई डाटा लीक भी हो सकता है। आपके और आपकी कंपनी के लिए इसके खतरनाक परिणाम सामने आ सकते हैं।
किसी
भी असुरक्षित इंटरनेट कनेक्शन का उपयोग करना
घर के इंटरनेट कनेक्शन को वीपीएन सर्विस से सुरक्षित नहीं करने से खतरा पैदा हो सकता है। ज्यादातर लोग घर से ही काम कर रहे हैं, इसलिए अब हैकर्स के लिए घरेलू नेटवर्क सिस्टम को रैनसमवेयर से नुक्सान पहुंचाना आसान हो गया है। इसलिए हैकर्स के हमले से बचाव के लिए वीपीएन सिस्टम से घरेलू नेटवर्क को सुरक्षित करना जरूरी है।
ऑफिस लैपटॉप को किसी के साथ शेयर न करें
अपने लैपटॉप को किसी के भी साथ के साथ शेयर नहीं करें, जो किसी दूसरे ऑफिस में काम करता हो। हमेशा अपने निजी लैपटॉप का इस्तेमाल करें और उसे आपके बच्चों से दूर रखें।
गॉसिप से परहेज करें
अच्छा होगा कि ऑफिस की गॉसिप को प्राइवेट और कुछ सहकर्मियों तक सीमित रखा जाए. इन्हें पब्लिक करने से बेवजह की मुश्किल हो सकती है।
====================================================================
BE CAREFUL DURING WORK FROM HOME
The increasing impact of the corona virus is being seen all over the world and due to this, lockdown has been done in the country and the world. People are being advised to stay at home and work from home. Yes, everyone is being recommended Work from Home. However, do not forget that discipline is necessary for doing good work whether at home or in office. While working at home there is a lot of fear of wandering, but in this work you need to be careful. The company trusts its employees and shares a lot of data and important information with you. In such a situation it is your responsibility to use it properly and avoid making mistakes. That is why today we are going to tell you about some such mistakes, which you should avoid during work from home and caution should be taken for this. During work at home, you may get busy with other things and get more attention in social media.Therefore, there is every possibility of making these mistakes during work at home. So know how to avoid them.
Beware of Cyber Fraudsters at Work From Home
These days the number and activity of cyber fraudsters has increased rapidly due to work from home. According to the report of the IT Ministry of the Central Government, more than 2200 such websites have been created in the month of March 2020. In such a situation, we need to take precaution. Since the cyber security cycle of companies is quite strong. This does not bring cyber frauds around them. But the security system at home is often weak. On the other hand, cyber fraudsters fraud by keeping in mind the main activities and common events of people, such as they have sent similar messages from PM Relief Fund, messages from WHO, free subscription to Netflix, etc. In this case, cyber experts say that at present, most companies are not meeting the safety standards for work from home. There is no concrete framework nor strong data protection law. In such a situation, the challenge increases considerably. On the one hand, there is the challenge of saving own data in front of consumers, on the other hand, the company's data has to be protected. There is no doubt that the current cyber breach has increased. In such a situation, not only the employees of IT sector, but ordinary employees also need to pay attention to their cyber security.
Do not keep personal data on your system with work files
Do not mix private files and office work files on the system. Keep all the folders separately. It would be better for you not to save your personal files on the office computer, because there is always a possibility that your company's IT division can check your computer.
Do not share office systems on social media
Sharing pictures of your home workstation on social media can cause serious problems. The reason is that most companies have strict policies against making public images of office work or systems. Actually, there is a possibility of accidentally sharing important information on laptop screen online.
Do not use the same internet browser
Do not run your social media account on the same browser during work from home. If you are a social media manager, then you will make a huge mistake by using your personal social media account while working. You can give comments etc. from official account. Unknowingly, such a mistake is made many times. This will create an uncomfortable situation for you and the company as well.
Avoid sharing any details on work from home policy
While posting on social media, avoid posting jokes and comments related to work. It is not considered good.
Do not keep office work in personal Google Drive or email
Do not keep office work on personal Google Drive and email account. There can also be any data leak from your personal account. This can have dangerous consequences for you and your company.
Using any unsecured internet connection
Not securing the home's Internet connection with a VPN service can pose a risk. Most people are working from home, so it is now easier for hackers to damage home network systems with ransomware. Therefore it is necessary to secure the home network from the VPN system to prevent the attack from hackers.
Do not share office laptop with anyone
Do not share your laptop with anyone who works in any other office. Always use your personal laptop and keep it away from your children.
Avoid gossip
It would be better to limit the office gossip to private and some colleagues. Publicizing them can be unnecessarily difficult.


Quite useful tips for most of the people who are working from home during home quarantine.
ReplyDeleteQuite useful tips for most of the people who are working from home during home quarantine.
ReplyDeletethanks for your comments. Will try to post some more useful articles
ReplyDelete