क्यों अन्य उपवास को एकादशी के बराबर नहीं माना जाता है?



क्यों अन्य उपवास को एकादशी के बराबर नहीं माना जाता है?



तमाम व्रत और उपवासों में सर्वाधिक महत्व एकादशी का है, जो माह में दो बार पड़ती है. शुक्ल एकादशी,और कृष्ण एकादशी. वैशाख मास में एकादशी उपवास का विशेष महत्व है, जिससे मन और शरीर दोनों ही संतुलित रहते हैं

वैदिक ब्रह्माण्ड विज्ञान अन्य ब्रह्माण्ड विज्ञान की तुलना में गहरा है। इसके अनुसार, कुछ समय पवित्र है और कुछ नहीं हैं, यह सितारों और राशियों की स्थिति पर निर्भर करता है, एकादशी का दिन हमारे शरीर और मस्तिष्क पर सकारात्मक प्रभाव डालता है, इसलिए एकादशी के दिन किया गया उपवास नियमित रूप से अधिक प्रभावी होता है।

एकादशी व्रत (उपवास) भगवान की अग्न्या (आज्ञा) है, इसलिए यह भक्त के लिए सबसे अच्छा विकल्प है। एकादशी व्रत को पवित्र गंगा नदी में करोड़ों बार किए गए स्नान के बराबर माना जाता है। एकादशी व्रत को करोड़ों बार किए गए गाय दान के बराबर माना जाता है। क्योंकि गाय दान और गंगा स्नान (स्नान) का उद्देश्य इंद्रियों को नियंत्रित करना और भगवान को प्रसन्न करना है, कि दोनों एकादशी उपवास करते हैं। एकादशी को महा-व्रत (सबसे बड़ा) माना जाता है। वैदिक कैलेंडर के अनुसार, प्रत्येक व्रत (उपवास और अनुष्ठान) में विशिष्ट देवता होते हैं; एकादशी व्रत के प्रमुख स्वयं भगवान नारायण हैं।


एकादशी: व्रतों में प्रमुख व्रत होते हैं नवरात्रि के, पूर्णिमा के, अमावस्या के, प्रदोष के और एकादशी के। इसमें भी सबसे बड़ा जो व्रत है वह एकादशी का है। माह में दो एकादशी होती है। अर्थात आपको माह में बस दो बार और वर्ष के 365 दिन में मात्र 24 बार ही नियम पूर्वक व्रत रखना है।


एकादशी के व्रत से आप अशुभ संस्कारों को भी नष्ट कर सकते हैं। पुराणों अनुसार जो व्यक्ति एकादशी करता रहता है वह जीवन में कभी भी संकटों से नहीं घिरता और उनके जीवन में धन और समृद्धि बनी रहती है। विजया एकादशी से भयंकर से भयंकर परेशानी से छुटकारा पा सकते हैं। इससे आप अपने श‍त्रुओं को भी परास्त कर सकते हैं। सभी का महत्व उनके नाम से ही प्रकट होता है।...


26 एकादशियां: चैत्र माह में कामदा और वरूथिनी एकादशी, वैशाख माह में मोहिनी और अपरा, ज्येष्ठ माह में निर्जला और योगिनी, आषाढ़ माह में देवशयनी एवं कामिका, श्रावण माह में पुत्रदा एवं अजा, भाद्रपद में परिवर्तिनी एवं इंदिरा, आश्‍विन माह में पापांकुशा एवं रमा, कार्तिक माह में प्रबोधिनी एवं उत्पन्ना, मार्गशीर्ष में मोक्षदा एवं सफला, पौष में पुत्रदा एवं षटतिला, माघ में जया एवं विजया, फाल्गुन में आमलकी एवं पापमोचिनी, अधिकमास (तीन वर्ष में एक बार) में पद्मिनी एवं परमा एकादशी।

भगवान शिव अपने उपवास करने वाले को आशीर्वाद देते हैं। वह इसे कहाँ से प्राप्त करता है? नारायण से। सभी का प्रमुख भगवान नारायण है। एकादशी व्रत का प्रमुख फिर से भगवान नारायण हैं। उसे किसी और से प्राप्त करने की आवश्यकता नहीं है। वह इसे अपने घर से प्रदान करता है। इसलिए इसे 'महा व्रत' कहा जाता है।
भगवान नारायण सबसे महान हैं, और उनसे बड़ा कोई नहीं है। एकादशी उसका व्रत है। उन्होंने खुद कहा है कि यह उनका उपवास है। इसीलिए एकादशी सभी व्रतों में श्रेष्ठ है। कोई दूसरा व्रत नहीं है जो एकादशी व्रत का आशीर्वाद और लाभ दे सके। सभी पुराणों में यह भी उल्लेख है कि एकादशी सभी व्रतों में श्रेष्ठ है।
=======================================================
Why other Upavas (fastings) do not considered equal to Ekadashi?


Among all the fasts and fasts, Ekadashi is of the highest importance, which falls twice a month. Shukla Ekadashi, and Krishna Ekadashi. Ekadashi fasting has special significance in Vaishakh month, so that both mind and body remain balanced.
The Vedic cosmology is deeper than other cosmologies. As per this, there is some period of time pious and some are not, it depends upon position of stars and zodiacs, Ekadashi day has positive effects on our body and brain, therefore fasting done on Ekadashi is more effective than day of regular.

Ekadashi fasting (Upavas) is Agna (command) of God, so it is best option for Devotee. Ekadashi fasting is considered equal to bath done crores of time in holy river Ganga. Ekadashi fasting is considered equal to cows donation done crores of time. Because purpose of cow donations and Ganga Snan (bath) is controlling senses and pleasing of God, that both happens herein Ekadashi fasting. Ekadashi is considered as a Maha-vrat (greatest of all). As per Vedic calendar, every vrat (fasting and rituals) has specific deities; The head of Ekadashi Vrat is Bhagavan Narayan Himself.

Ekadashi: The major fasts in fasting are of Navaratri, Purnima, Amavasya, Pradosh and Ekadashi. The biggest fast in this is of Ekadashi. There are two Ekadashi in a month. That is, you have to keep the fast just twice a month and only 24 times in 365 days of the year.

Fasting of Ekadashi can also destroy inauspicious rites. According to the Puranas, the person who keeps doing Ekadashi never gets surrounded by crises in life and wealth and prosperity remain in his life. With Vijaya Ekadashi one can get rid of terrible trouble. You can also defeat your enemies by this. The importance of all is revealed in his name only ...

26 Ekadashis: Kamada and Varuthini Ekadashi in Chaitra month, Mohini and Apara in Vaishakh month, Nirjala and Yogini in Jyeshtha month, Devshayani and Kamika in Aashad month, Putrada and Aja in Shravan month, Parlini and Indira in Bhadrapada and Papankusha in Ashwin month. Rama, Prabodhini and Utpana in Kartik month, Mokshada and Safala in Margashirsha, Putrada and Shatila in Pausha, Jaya and Vijaya in Magh, Phalgun Switch to Amlki and Papmocini, adhikamasa (Padmini) at a time in three years and Parma Ekadashi.

Lord Shiva blesses the one who performs his fastings. Where does he get it from? From Narayana. The head of everyone is Lord Narayana. The head of Ekadashi fast is again Lord Narayana. He doesn’t need to get it from someone else. He offers it from His own home. That is why it is called ‘Mahā Vrat’.  

Lord Narayana is greatest of all, and there is no one greater than Him. Ekadashi is his fast. He Himself has said that it is His fast. That is why Ekadashi is the best of all fasts. There is no other fast that could offer blessings & benefits as much as Ekadasi fast. It is also mentioned in all the Puranas that Ekadashi is the best of all fasts. 
----

1 comment:

  1. 🙏🙏🙏🌹🌹🌹🌹🌹👍👍👍👍👍👌👌👌👌👌

    ReplyDelete