क्या श्रीलंका में होगा IPL ? (Will there be IPL in Sri Lanka?)

क्या श्रीलंका में  होगा IPL ? 



आईपीएल कब क्या हुआ ?
पहले से तय कार्यक्रम  -  29 मार्च से 24 मई 
स्थगित हुआ - 13 मार्च से 15 अप्रैल तक 
फिर स्थगित हुआ - 15 अप्रैल से 03 मई तक 
अनिश्चित काल के लिए स्थगित - 15 अप्रैल  

श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) अभी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिए गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)  का  आयोजन कराने पर विचार कर रहा है।  आईपीएल पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 29 मार्च से 24 मई के बीच आयोजित होने जा रहा था लेकिन कोरोना वायरस के कारण इसे अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है।  बोर्ड चीजें सामान्य होने के बाद ही इसका आयोजन करना चाहता है। 


बीसीसीआई अभी सितंबर-अक्टूबर या अक्टूबर-नवंबर में आईपीएल आयोजित कराने का इच्छुक हैं । आईपीएल को 2009 में दक्षिण अफ्रीका में आयोजित कराने के फैसले में शामिल रहे बीसीसीआई के एक पूर्व अधिकारी ने कहा कि मई में शशांक मनोहर के आईसीसी चेयरमैन पद से हटने के बाद तस्वीर बदल सकती है।  अधिकारी से पूछा गया कि श्रीलंका से पेशकश  मिलने पर उसका रवैया क्या हो, इस पर  इस सवाल को वो नकार गए  और उन्होंने कहा श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड  से अभी तक इस बारे में कोई प्रस्ताव नहीं मिला तो,  फिर इस पर चर्चा का सवाल ही नहीं उठता। 

श्रीलंका क्रिकेट अभी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिए गए इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल के आयोजन का इच्छुक है लेकिन भारतीय क्रिकेट बोर्ड के प्रभावशाली व्यक्ति ने कहा कि अभी कोविड-19 महामारी  से जूझ रही दुनिया में इस तरह के प्रस्ताव की चर्चा करने का कोई मतलब नहीं है।  श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड  के अध्यक्ष ने गुरुवार को कहा था कि श्रीलंका बोर्ड इस टूर्नामेंट का आयोजन अपने देश में कराने के लिए तैयार है, जहाँ कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या बहुत कम है और भारत की तुलना वहां चीजें जल्द सामान्य होने की संभावना है । बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर कहा "जब दुनिया में सब कुछ ठप पड़ा है तो बीसीसीआई कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं है"।  श्रीलंका में अभी कोविड-19 के बहुत कम  मामले हैं जबकि भारत में की संख्या 13000 के पार पहुंच चुकी है । भारत में 440 के करीब मौत हो चुकी है। 

श्रीलंका क्रिकेट टीम तीन मैदानों गाल, कैंडी और प्रेमदासा स्टेडियम में मैचों का आयोजन कर सकता है। उसे जुलाई में भारत की तीन वनडे और तीन टी-20 की मेजबानी करने की तुलना में आईपीएल के आयोजन से अधिक लाभ होगा। 

===================================================================

Will there be IPL in Sri Lanka?


What and when happened with IPL?
Predetermined schedule - March 29 to May 24
Postponed - 13 March to 15 April
Then adjourned - 15 April to 03 May
Adjourned sine die - April 15

Sri Lanka Cricket (SLC) is currently considering holding the Indian Premier League (IPL), which has been postponed indefinitely. The IPL was scheduled to be held from March 29 to May 24 as per the pre-scheduled programme but has been postponed indefinitely due to Corona virus. The board wants to organize it only after things become normal.

The BCCI is currently keen on conducting IPL in September-October or October-November. A former BCCI official who was involved in the decision to hold the IPL in South Africa in 2009 said that the picture could change after Shashank Manohar stepped down as ICC chairman in May. The official was asked what his attitude should be when he got an offer from Sri Lanka, he declined the question and he said that if no proposal has been received from the Sri Lankan Cricket Board yet, then there is no question of discussing it .

Sri Lanka Cricket is now keen to hold the Indian Premier League IPL which has been postponed indefinitely, but an influential person of the Indian Cricket Board said that there is no point in discussing such a proposal in the world currently facing the Kovid-19 epidemic. The Sri Lankan Cricket Board chairman said on Thursday that the Sri Lankan Board is ready to organize the tournament in its country, where the number of people infected with Kovid-19 is very less and things are likely to return to normal sooner than India. . A senior board official said on the condition of secrecy "when everything in the world has come to a standstill, the BCCI is in no position to say anything". There are very few cases of Kovid-19 in Sri Lanka while the number in India has crossed 13000. Nearly 440 have died in India.

The Sri Lankan cricket team can host matches at the three grounds Gal, Kandy and Premadasa Stadium. It will benefit more from the IPL event than India hosting three ODIs and three T20s in coming July month. 

No comments:

Post a Comment