एक ऐसा गांव जहाँ हनुमान जी की पूजा नहीं होती।



एक ऐसा गांव जहाँ हनुमान जी की पूजा नहीं होती।  

आप जानते हैं हनुमान जी संजीवनी कहाँ से लाए थे?  ये तो आपने सुना होगा कि वे हिमालय से लाए थे और पूरा पहाड़ ही उखाड़ लाए थे।  बजरंगबली शक्ति के देवता माने जाते हैं और तुलसीदास की रामायण के अनुसार तो वो कलयुग में भी जीवित रहेंगे और भक्तों पर कृपा बरसाएंगे। हनुमानजी के बारे में ये सारी बातें उन्हें भक्तों का प्रिय बनाती है। बहुत कम लोग जानते है कि हमारे ही देश में एक जगह ऐसी है जहां हनुमान जी की पूजा नहीं की जाती है, यहां तक कि वहां हनुमानजी का कोई मंदिर तक नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि यहां के रहनेवाले  हनुमान जी से आज तक नाराज़ हैं।

अब जानिए उस गाँव के बारे में जहाँ से हनुमान ये पर्वत लाए थे।  

इस गाँव का नाम है द्रोणागिरी - द्रोणागिरि गांव उत्तराखंड के सीमांत जनपद चमोली के जोशीमठ प्रखण्ड में जोशीमठ नीति मार्ग पर है। यह गांव लगभग 14000 फुट की ऊंचाई पर स्थित है। यहां के लोगों का मानना है कि हनुमानजी जिस पर्वत को संजीवनी बूटी के लिए उठाकर ले गए थे, वह यहीं स्थित था। चूंकि द्रोणागिरि के लोग उस पर्वत की पूजा करते थे, इसलिए वे हनुमानजी द्वारा पर्वत उठाकर ले जाने से नाराज हो गए। यही कारण है कि आज भी यहां हनुमानजी की पूजा नहीं होती। यहां तक कि इस गांव में लाल रंग का झंडा लगाने पर भी पाबंदी है। गाँव वालों का मानना है कि संजीवनी के साथ हनुमान जी जो पहाड़ उखाड़ ले गए, वह असल में उनके पर्वत देवता की एक भुजा थी. इसलिए गाँव के लोग आज तक हनुमान जी से नाराज़ हैं।  

मज़ेदार बात ये है कि यहां जो रामलीला भी होती है उसमें से हनुमान जी का पूरा प्रसंग ही ग़ायब कर दिया जाता है और इसमें हनुमान जी का कोई जिक्र नहीं होता है। इस रामलीला में राम जी का जन्म, राम-सीता का विवाह व राम के राज्याभिषेक तक के ही घटनाक्रम को दर्शाया जाता है। न ही गाँव में हनुमान जी का कोई झंडा लगता है, न तस्वीर और न उनकी पूजा होती है।  

द्रोणपर्वत से ग्रामीणों की धार्मिक भावनाएं जुड़ी हुई है। ऐसे में उनके हनुमानजी से नाराज रहने पर सवाल नहीं उठाए जा सकते। 

दिलचस्प है न?  असल में यह विविधता और इसकी स्वीकार्यता ही इस देश की आत्मा है..

तस्वीरें उसी द्रोणागिरी गाँव की हैं.
=====================================================================

A Village where Hanuman ji is Not Worshiped

Do you know from where did Hanumanji bring Sanjeevani? You must have heard that they were brought from the Himalayas and uprooted the entire mountain. Bajrangbali is considered to be the god of power and according to Tulsidas's Ramayana, he will live in the Kali-yuga and show blessings to the devotees. All these things about Hanumanji make him dear to the devotees. Many people know that there is a place in our country where Hanuman ji is not worshiped, even there is no temple of Hanuman ji. This is because the people living here are angry with Hanuman ji till date. Now know about the village from which Hanuman brought these mountains.

The name of this village is Dronagiri - Dronagiri village is on Joshimath Niti Marg in Joshimath Block of Chamoli, the frontier district of Uttarakhand. The village is situated at an altitude of about 14000 feet. The people here believe that the mountain that Hanumanji had picked up for Sanjeevani Booti was located here. Since the people of Dronagiri worshiped that mountain, they became angry with Hanumanji taking the mountain away. This is the reason why even today Hanumanji is not worshiped. Even hoisting of red colored flag is prohibited in this village. The villagers believe that the mountain which Hanuman ji had uprooted along with Sanjeevani was actually an arm of his mountain deity. That is why the people of the village are angry with Hanuman ji till today.

The funny thing is that out of the Ramlila that happens here, the entire context of Hanuman ji is lost and there is no mention of Hanuman ji in it. This Ramlila depicts the events leading up to the birth of Rama, marriage of Rama-Sita and even the Rajtilak of Rama. Nor does any flag of Hanumanji appear in the village, nor is there a picture or worship of him.

Religious feelings of villagers are associated with Dronaparvat. In such a situation, questions cannot be questioned if he is angry with Hanuman.

Interesting isn't it? Actually this diversity and its acceptance is the soul of this country ..

Photos are from the same Dronagiri village.


No comments:

Post a Comment