भगवन्नाम की चमत्कारी महिमा


“भगवन्नाम की चमत्कारी महिमा”

01. भगवन्नाम लेना जबसे शुरू किया, समझना चाहिये कि तभी से जीवन की असली शुरुआत हुई है।

02. भगवन्नाम में ऐसी अलौकिक शक्ति है कि वह क्षण भर में महान्-से-महान् गंदगी को धोकर परम निर्मल एवं शुद्ध कर डालती है।

03. नाम लेनेवालेका भला होने में किंचित् भी संदेह नहीं है।

04. नाम और नामी दो वस्तु नहीं हैं।

05. भगवन्नाम पाप धो देगा, विशुद्ध कर देगा, भगवान् से मिलनेकी आतुरता पैदा कर देगा।

06. भगवन्नाम जीभ पर आते ही ऐसा सोचना चाहिये कि भगवान् के साथ हमारा स्पर्श हो रहा है।

07. भगवन्नामके समान विशुद्ध करने वाली अन्य कोई वस्तु नहीं है।

08. जहाँ भगवन्नाम का जोर-जोर से कीर्तन होता है, वहाँ का सारा वायुमण्डल महान् पवित्र हो जाता है।

09. भगवान् के नाम का जप सुबह आँख खुलते ही शुरू कर दे और रात्रि को जब तक जगता रहे, तब तक चलता रहे।

10. भगवन्नाम का उच्चारण करते समय महान्-से-महान् रस का अबुभाव करें और ऐसी भावना करें कि मेरे शरीर में जो साढ़े तीन करोड़ रोम हैं, उन सबसे भगवन्नाम का ही उच्चारण हो रहा है।

11. जीभ से नाम लेते समय कान से उसे ठीक-ठीक सुने तो वह ध्यान सहित नाम-जप हो गया।

12. इस कलियुग में और साधन भले ही कठिन हों, पर जीभ से नाम लेने में कोई कठिनाई नहीं है।

13. नाम जपते जाओ और भवसागर से तरते जाओ, गोस्वामीजीने कहा है- "गाइ राम गुन गन बिमल भव तर बिनहिं प्रयास।।"

14. भगवन्नाम को जिसने अपना लिया भगवान् उसके अनायास ही अपने बन जाते हैं।

15. भगवन्नाम भगवान् के चरणोंमें भक्ति लगा देगा।
_______________________________________________________________________________

Miraculous Glory of Chanting God's Name

01. Since you started taking Bhagavanamam, it should be understood that since then real life has started.

02. There is such supernatural power in Bhagavanam that in a moment, it cleanses and cleanses the dirt from the greatest to the greatest.

03. There is little doubt that the person who will chant will always be benefited.

04. Name and name are not two things.

05. Bhagavannama will wash away sins, will purify them, will create the impatience to meet God.

06. As soon as Bhagavannama comes on the tongue, one should think that we are in touch with God.

07. There is no other purifying object like Bhagavannama.

08. Where the Bhagavannama is chanted loudly, the whole atmosphere of the place becomes very holy.

09. Chanting the name of God should start in the morning as soon as the eyes open and continue till the night is awake.

10. While chanting the Bhagavannama, feel the great-to-great rasa and feel that only the three-and-a-half crore ROMs in my body are being chanted.

11. While taking the name with the tongue, if he listened to it properly by ear, then he got name-chanting with attention.

12. In this KaliYuga, even if the means are difficult, there is no difficulty in taking names with the tongue.

13. Go chanting names and walk through Bhavsagar, Goswamiji has said- "Gai Ram Gun Gun Bimal Bhavar, without effort."

14. The God who has adopted Bhagavannama becomes his own involuntarily.

15. God will put devotion at the feet of God.

No comments:

Post a Comment