
आज का पंचांग
भारत माता की जय
दिनाँक २५ मार्च २०२०
दिन बुधवार
विक्रमी संवत २०७७
शक संवत १९४२
सूर्य उत्तरायण
उत्तरगोल
बसंत ऋतु
चैत्र मास
शुक्ल पक्ष
प्रतिपदा तिथि १७:२७ तक फिर द्वितीया तिथि
रेवती नक्षत्र ३०:०० तक
ब्रह्म योग १५:३६ तक फिर ऐन्द्र योग
मीन राशि मे चन्द्रमा
हिन्दू नववर्ष प्रारम्भ
विक्रमी सम्वत २०७६ समाप्त
विक्रमी संवत २०७७ प्रारम्भ
नोटः आज से ही हिन्दू नववर्ष विक्रमी संवत् 2077 प्रारम्भ हो रहा है। तथा चैत्र (वसंत) नौ रात्रि भी प्रारम्भ हो रहे है। तथा आज ही घटस्थापन संवत्सर का फल श्रवण एवं ध्वज रोहण और दुर्गा पूजा व गुड़ी पड़वा भी है।
विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।
आज का सुविचारआज हम सभी (पूरे भारतवासी) एक बहुत ही कठिन दौर से गुजर रहे हैं कोशिश कीजिये कि अगर आप भोजन में एक रोटी कम खाएं और उस अन्न को बचाये ताकि हमारे पड़ोस में कोई परिवार भूखा ना सो सके तो कृपा करके अपने पड़ोस के परिवार का खयाल रखना अब हम सभी की नैतिक और एक सभ्य समाज के नागरिक के नाते जिम्मेदारी है ।
_________________________________________________________________________________
Today's Almanac (Panchang in English)
Long live Mother India
Date 25 March 2020
Vikram Era: 2076, Saka Era: 1942, Month: Chaitra, Paksha: Krishna, Tithi: Pratipada till 05.27 pm, Day: Wednesday, Nakshatra: Revati till 07.16 am, Yoga: Brahma till 03.36 pm, Karana: Bava Sun Sign: Pisces, Moon Sign: Pisces, Rahu Kaal: From 12.00 pm to 01.30 pm, Sun Rise: 06.22 am, Sun Set: 06.31 pm.
Note – Hindu New Year of Vikram Era 2077 starts since today, including beginning of Chaitra (spring) Navratri. Today also marks ghatesthapna samvatsar, flag hoisting, durga puja, and Gudi Padwa.
Special – Do not travel to North direction today. If urgent, on Wednesday, donate rye, red mustard.
Today's thought
Today all of us (entire Indians) are going through a very difficult phase, try that if you eat less than one roti in food and save that food so that no family in our neighborhood can go to sleep, then please be kind to the family of your neighborhood. Taking care of us now is the moral and responsibility of all of us as citizens of a civilized society.
No comments:
Post a Comment