केवल एक चमत्कारी मंत्र से ले पूरी रामायण पढ़ने का पुण्य

केवल एक चमत्कारी मंत्र से ले पूरी रामायण पढ़ने का पुण्य और सभी परेशानियों का हल।


हमारे देश में भारतवासी जहाँ भी जाते हैं, रामायण अपने साथ ले के चलते है। रामायण हमारे जीवन में विश्वास का एक वृक्ष है और यह जब किसी भी आदमी के पास रहता है तो उसको ये संतोष रहता है की मेरे पास एक रक्षा कवच के सामान है। धर्म ग्रंथो के अनुसार भी ये माना जाता है की रामायण का पाठ करने वाला व्यक्ति पुण्य फल का फल होता है और पापो से कोसो दूर हो जाता है। लेकिन बदलते समय में सम्पूर्ण रामायण का पाठ हर दिन करना हर किसी के लिए संभव नहीं है। रामायण में प्रभु श्री राम के सभी कार्यो और जीवन का सजीव वर्णन किया गया है। इसलिए लोग रामायण पढने की सलाह देते हैं कि हम भी अपने जीवन में प्रभु राम की तरह अच्छे कार्य करे और अपने जीवन को बनाए रखें। यदि प्रतिदिन केवल एक मंत्र का जप कर लेते है तो सम्पूर्ण रामायण का फल प्राप्त करते है। इस चमत्कारी मंत्र को एक श्लोकी रामायण के नाम से भी जानते है। इस एक श्लोक रामायण में प्रभु श्री राम जी के जीवन का सार है। यह शक्तिशाली मंत्र हर तरह की परेशानियों को खत्म करने की ताकत रखता है और घर में खुशहाली लाता है। 

ये चमत्कारी एक श्लोकी रामायण मंत्र है।

"आदौ राम तपोवनादि गमनं, हती मृगं कांचनम्।
वैदीही वस्त्रं जटायुमरणं, सुग्रीवसुम्भ गणानम् ।।
बालीनिर्दलनं समुद्रतारणं, लंकापुरीदाहंम्।
पश्चाद् रावण कुम्भकर्ण हन्नम्, एतादि रामायणम्। "

यह इस मंत्र का सरल अर्थ है।
एक बार श्रीराम वनवास में गए, वहां उन्होंने स्वर्ण मृग का पीछा किया और उसका वध किया। इसी दौरान उनकी पत्नी वैदेही यानी सीताजी का रावण ने हरण कर लिया और उनकी रक्षा करते हुए पक्षीराज जटायु ने अपने प्राण गवाएं। श्रीराम और सुग्रीव की मित्रता हुई। बालि का वध किया। समुद्र पर पुल बनाकर पार किया। लंकापुरी का दहन हुआ, इसके पश्चात रावण और कुंभकर्ण का वध हुआ। यह पूरी तरह से रामायण की संक्षिप्त कहानी है।

इस मंत्र जाप के फायदे
जिस घर में इस मंत्र का जाप होता है वह सुख, समरता और शांति का वास होता है और बुरे विचारों से छुटकारा मिल जाता है।] धन सम्पति का आगमन होता है। घर में नकारात्मक ऊर्जा और घर के हर प्रकार के वास्तु दोष भी खत्म हो जाते हैं। कर्ज आदि से भी मुक्ति मिलती है और मानसिक मजबूती भी मिलती है। पूजा करते समय इस मंत्र जाप करने से भगवान की कृपा जल्दी मिल जाती है।

मंत्र जपने का तरीका
इस मंत्र का जाप आप अपने घर के मंदिर में कर सकते हैं। रोज सुबह स्नान के बाद मंदिर में पूजा करें, आसन पर बैठकर भगवान श्रीराम का ध्यान करते हुए हनुमान जी के आगे एक दिया जगा ले और मंत्र का जाप करें। मंत्र जाप कम से कम 108 बार करें, ज्यादा समय ना हो तो 51 या 11 बार करें। इतना भी समय ना हो तो कम से कम 7 बार अवश्य करे और श्रीराम के आशीर्वाद से अपनी दिनचर्या शुरू करें। देखिए आपके कदम चूमेंगी।
जय श्री राम 
======================================================================

Reading Single Mantra Gives the Benefit of Reading Whole Ramayana and all the Problems of Life Can be Solved

Wherever Indians go in our country, Ramayana is carried with them. Ramayana is a tree of faith in our life and when it stays with any man, he has the satisfaction that I have a protective shield. According to the religious texts, it is also believed that a person reciting the Ramayana is the fruit of the virtuous fruit, and one gets away from sins. But in changing times, it is not possible for everyone to recite the entire Ramayana every day. All works and life of Lord Sri Rama are described lively in Ramayana. Therefore people recommend to read Ramayana, that we too should do good works in our life like Lord Rama and maintain our life. If you chant only one mantra daily then you get the fruits of the entire Ramayana. This miraculous mantra is also known as ONE SHLOKI RAMAYANA. The Ramayana has the essence of the life of Lord Rama. This powerful mantra has the power to eliminate all kinds of troubles and bring happiness in your life.

This miracle one Shloki Ramayana Mantra is 

"Ado Ram Tapovanadi Gamanam, Hati Mrigam Kanchanam.
Vaidhi Vastram, Jatayumaranam, Sugrivasumbha Gananam.
BaliNirdalanam Samudratarnam, LankaPuridahanam.
Paschad Ravana Kumbhakarna Hannam, Etadi Ramayanam. "

This is the simple meaning of this mantra
Once Shriram went into exile, there he chased and killed the golden deer. During this time, his wife Vaidehi i.e. Sitaji was took away by Ravana and while protecting her, Pakshiraj Jatayu lost his life. Shriram and Sugriva became friends. Killed Bali.  Made a bridge over the sea and crossed sea. Lankapuri was burnt.  After this Ravana and Kumbhakarna were killed. This is a brief story of the Ramayana as a whole..

Benefits of Chanting this Mantra
The house in which this mantra is chanted is the abode of happiness, prosperity and peace and gets rid of bad thoughts. Wealth comes. Negative energy in the house and all types of Vastu doshas of the house also disappear. Get rid of debt and mental strength become strength.. Chanting this mantra while worshiping gives the grace of God quickly.

Method of chanting
You can chant this mantra in your home temple. Every morning after bathing, worship in the temple, sit on a pedestal and meditate on Lord Shri Ram, take a lamp in front of Hanuman ji and chant the mantra. Chant the mantra at least 108 times, if there is not much time, do it 51 or 11 times. If you do not have that much time, then do at least 7 times and start your daily routine with the blessings of Shri Ram. See success will comes to your footsteps very early. 
Jai Shree Ram

No comments:

Post a Comment