दस पवित्र पक्षी और उनका रहस्य

दस पवित्र पक्षी और उनका रहस्य

आइये जाने उन दस दिव्य और पवित्र पक्षीयों के बारे मैं जिनका हिंदू धर्म में बहुत ही महत्व माना गया है...


हंस: जब कोई व्यक्ति सिद्ध हो जाता है तो उसे कहते हैं कि इसने हंस पद प्राप्त कर लिया और जब कोई समाधिस्थ हो जाता है, तो कहते हैं कि वह परमहंस हो गया। परमहंस सबसे बड़ा पद माना गया है। हंस पक्षी प्यार और पवित्रता का प्रतीक है। यह बहुत ही विवेकी पक्षी माना गया है। आध्यात्मिक दृष्टि मनुष्य के नि:श्वास में 'हं' और श्वास में 'स' ध्वनि सुनाई पड़ती है। मनुष्य का जीवन क्रम ही 'हंस' है क्योंकि उसमें ज्ञान का अर्जन संभव है। अत: हंस 'ज्ञान' विवेक, कला की देवी सरस्वती का वाहन है। यह पक्षी अपना ज्यादातर समय मानसरोवर में रहकर ही बिताते हैं या फिर किसी एकांत झील और समुद्र के किनारे।

हंस दांप‍त्य जीवन के लिए आदर्श है। यह जीवन भर एक ही साथी के साथ रहते हैं। यदि दोनों में से किसी भी एक साथी की मौत हो जाए तो दूसरा अपना पूरा जीवन अकेले ही गुजार या गुजार देती है। जंगल के कानून की तरह इनमें मादा पक्षियों के लिए लड़ाई नहीं होती। आपसी समझबूझ के बल पर ये अपने साथी का चयन करते हैं। इनमें पारिवारिक और सामाजिक भावनाएं पाई जाती है। हिंदू धर्म में हंस को मारना अर्थात पिता, देवता और गुरु को मारने के समान है। ऐसे व्यक्ति को तीन जन्म तक नर्क में रहना होता है।


मोर: मोर को पक्षियों का राजा माना जाता है। यह शिव पुत्र कार्तिकेय का वाहन है। भगवान कृष्ण के मुकुट में लगा मोर का पंख इस पक्षी के महत्व को दर्शाता है। यह भारत का राष्ट्रीय पक्षी है। अनेक धार्मिक कथाओं में मोर को बहुत ऊंचा दर्जा दिया गया है। हिन्दू धर्म में मोर को मार कर खाना महापाप समझा जाता है।

कौआ:   कौए को अतिथि-आगमन का सूचक और पितरों का आश्रम स्थल माना जाता है। इसकी उम्र लगभग 240 वर्ष होती है। श्राद्ध पक्ष में कौओं का बहुत महत्व माना गया है। इस पक्ष में कौओं को भोजना कराना अर्थात अपने पितरों को भोजन कराना माना गया है। कौए को भविष्य में घटने वाली घटनाओं का पहले से ही आभास हो जाता है।

उल्लू:  उल्लू को लोग अच्छा नहीं मानते और उससे डरते हैं, लेकिन यह गलत धारणा है। उल्लू लक्ष्मी का वाहन है। उल्लू का अपमान करने से लक्ष्मी का अपमान माना जाता है। हिन्दू संस्कृति में माना जाता है कि उल्लू समृद्धि और धन लाता है। भारत वर्ष में प्रचलित लोक विश्वासों के अनुसार भी उल्लू का घर के ऊपर छत पर स्थि‍त होना तथा शब्दोच्चारण निकट संबंधी की अथवा परिवार के सदस्य की मृत्यु का सूचक समझा जाता है। सचमुच उल्लू को भूत-भविष्य और वर्तमान में घट रही घटनाओं का पहले से ही ज्ञान हो जाता है। वाल्मीकि रामायण में उल्लू को मूर्ख के स्थान पर अत्यन्त चतुर कहा गया। रामचंद्र जी जब रावण को मारने में असफल होते हैं और जब विभीषण उनके पास जाते हैं, तब सुग्रीव राम से कहते हैं कि उन्हें शत्रु की उलूक-चतुराई से बचकर रहना चाहिए। ऋषियों ने गहरे अवलोकन तथा समझ के बाद ही उलूक को श्रीलक्ष्मी का वाहन बनाया था।

गरूड़:  इसे गिद्ध भी कहा जाता है। पक्षियों में गरूढ़ को सबसे श्रेष्ठ माना गया है। यह समझदार और बुद्धिमान होने के साथ-साथ तेज गति से उड़ने की क्षमता रखता है। गरूड़ के नाम पर एक पुराण भी है गरूड़ पुराण। यह भारत का धार्मिक और अमेरिका का राष्ट्रीय पक्षी है। गरूड़ के बारे में पुराणों में अनेक कथाएं मिलती है। पौराणिक कथाओं के अनुसार भगवान विष्णु की सवारी और भगवान राम को मेघनाथ के नागपाश से मुक्ति दिलाने वाले गरूड़ के बारे में कहा जाता है कि यह सौ वर्ष तक जीने की क्षमता रखता है।

नीलकंठ:  नीलकंड को देखने मात्र से भाग्य का दरवाजा खुल जाता है। यह पवित्र पक्षी माना जाता है। दशहरा पर लोग इसका दर्शन करने के लिए बहुत ललायित रहते हैं।

तोता:   तोते का हरा रंग बुध ग्रह के साथ जोड़कर देखा जाता है। अतः घर में तोता पालने से बुध की कुदृष्टि का प्रभाव दूर होता है। घर में तोते का चित्र लगाने से बच्चों का पढ़ाई में मन लगता है। आपने बहुत से तोता पंडित देखें होंगे जो भविष्यवाणी करते हैं। तोते के बारे में बहुत सारी कथाएं पुराणों में मिलती है। इसके अलवा, जातक कथाओं, पंचतंत्र की कथाओं में भी तोते को किसी न किसी कथा में शामिल किया गया है।

कबूतर:  इसे कपोत कहते हैं। यह शांति का प्रतीक माना गया है। भगवान शिव ने जब अमरनाथ में पार्वती को अजर अमर होने के वचन सुनाए थे तो कबतरों के एक जोड़े ने यह वचन सुन लिए थे तभी से वे अजर-अमर हो गए। आज भी अमरनाथ की गुफा के पास ये कबूतर के जोड़े आपको दिखाई दे जाएंगे। कहते हैं कि सावन की पूर्णिमा को ये कबूतर गुफा में दिखाई पड़ते हैं। इसलिए कबूतर को महत्व दिया जाता है।

बगुला:  आपने कहावत सुनी होगी बगुला भगत। अर्थात ढोंगी साधु। धार्मिक ग्रंथों में बगुले से जुड़ी अनेक कथाओं का उल्लेख मिलता है। पंत्रतंत्र में एक कहानी है बगुला भगत। बगुला भगत पंचतंत्र की प्रसिद्ध कहानियों में से एक है जिसके रचयिता आचार्य विष्णु शर्मा हैं। बगुला के नाम पर एक देवी का नाम भी है जिसे बगुलामुखी कहते हैं। बगुला ध्यान भी होता है अर्थात बगुले की तरह एकटक ध्यान लगाना। बगुले के संबंध में कहा जाता है कि ये जिस भी घर के पास ‍के किसी वृक्ष आदि पर रहते हैं वहां शांति रहती है और किसी प्रकार की अकाल मृत्यु नहीं होती।

गोरैया:  भारतीय पौराणिक मान्यताओं  के अनुसार यह चिड़ियां जिस भी घर में या उसके आंगन में रहती है वहां सुख और शांति बनी रहती है। खुशियां उनके द्वार पर हमेशा खड़ी रहती है और वह घर दिनोदिन तरक्की करता रहता है।
========================================================================

Ten Holy Birds and Their Secret

Come, let us know about those ten divine and holy birds who are considered very important in Hinduism ...

Hans (Swan) : When a person is proven, he says that he has attained the rank of Hans and when someone becomes a tomb, he says that he has become a Paramahamsa. Paramahamsa has been considered the largest post. The swan bird is a symbol of love and purity. It is considered a very intelligent bird. Spiritual sight: 'H' and 'S' sound are heard in human breath. The life course of a human being is 'swan' because the acquisition of knowledge is possible in it. Hence Hans 'Gyan' is the vehicle of Vivek, the goddess of art, Saraswati. These birds spend most of their time living in Mansarovar or on a secluded lake and by the sea.

Hans is ideal for married life. They live with the same partner throughout their life. If either of the two partners dies, the other one spends his or her entire life alone. Like the law of the forest, they do not fight for female birds. They choose their partner on the basis of mutual understanding. Family and social feelings are found in them. In Hinduism killing a swan means killing a father, deity and guru. Such a person has to live in hell for three births.

Owl: People do not consider owls to be good and are afraid of them, but this is a misconception. Owl is the vehicle of Lakshmi. Insulting the owl is considered an insult to Lakshmi. In Hindu culture, owls are believed to bring prosperity and wealth. According to folk beliefs prevalent in the year of India, the owl is situated on the roof above the house and the interpretation is considered to be an indicator of near relative or death of a family member. In fact, the owl already gets to know about the past and present. In the Valmiki Ramayana, an owl is said to be very clever. When Ramachandra fails to kill Ravana and when Vibhishana approaches him, Sugriva tells Rama that he should stay away from the enemy's cleverness. The sages made Uluka the vehicle of Srilakshmi only after deep observation and understanding.

Garuda: Garuda is considered the best among birds. It has the ability to fly at high speeds along with being sensible and intelligent. Garuda Purana is also a Purana named after Garuda. It is the religious bird of India as well as the national bird of America. Various stories are found in the Puranas about Garuda. According to mythology, Garuda, who rides Lord Vishnu and liberates Lord Rama from the Nagpash of Meghnath, is said to have the ability to live for a hundred years.

Neelkanth: Just by looking at Neelkanth Birdopens the door to fate. It is considered a sacred bird. People are very eager to see it on Dussehra.

Parrot: The green color of a parrot is seen in association with the planet Mercury. Therefore, keeping a parrot in the house removes the effects of Mercury's illusions. By applying a picture of a parrot at home, children feel inclined to study. You must have seen many parrot pundits who predict. A lot of stories about parrots are found in the Puranas. Apart from this, parrots have also been included in some of the tales in Jataka tales, Panchatantra tales.

Pigeon: It is also called Kapot. It is considered a symbol of peace. When Lord Shiva narrated the words of Parvati to be Ajar immortal in Amarnath, then a couple of pigeons heard the words and became immortal since then. Even today, these pigeon pairs will be seen near the cave of Amarnath. It is said that these pigeons are seen in the cave on the full moon of the spring. Hence pigeon is given importance.

Bagula (Heron): You must have heard the saying Bagula (Heron). That is, the imposter monk. Numerous stories related to the heron are found in religious texts. Heron is a story in the Panchatantra. Bagula is one of the famous stories of Bhagat Panchatantra, whose author is Acharya Vishnu Sharma. Bagula is also named after a goddess called Bagulamukhi. Heron meditation is also meant to be invoked like a heron. It is said in relation to the heron that wherever they live on any tree, etc., there is peace and there is no premature death.

Goraiya: According to Indian mythological beliefs, in the house or in the courtyard of these birds, there is happiness and peace. Happiness always stands at his door and that house continues to progress day by day.

1 comment: