कोरोना के कारण लोग हाथ मिलाने से बच रहे है लेकिन क्या आप जानते है ये परंपरा कैसे शुरू हुई ?
आजकल कोरोना बीमारी के चलते लोग आपस में हाथ मिलाने से कतरा रहे है क्योकि इससे वायरस संक्रमण फैलने का डर है। लेकिन क्या तुम जानते हो कि हाथ मिलाने की परम्परा कब शुरू हुई। आइए देखते है:
पांच सौ वर्ष पहले की अपेक्षा आज अधिक लोग एक-दुसरे से हाथ मिलाते है। हाथ मिलाना संसार में अभिवादन का एक जाना-पहचाना तरीका हैं. जहाँ कहीं भी लोग मिलते हैं, एक-दूसरे से हाथ मिलाकर अपनेपन का परिचय देते हैं।
आदिकाल से ही हाथ को शक्ति का प्रतीक माना जाता था। आदिमानव हाथ का प्रयोग जानवरो को मारने, दुश्मनो से लड़ने और हथियार बनाने में किया करता था। जब मानव अपनी भाषा नहीं बना पाया था, किसी व्यक्ति के किसी तरफ हाथ बढ़ाने पर उसे सदभावना और मैत्री का संकेत माना जाता था। प्राचीन धर्मो में भी हाथ को शक्ति का प्रतीक माना गया है।
किसी समय हथेली से हथेली जोड़कर नमस्ते करने को सम्मानसूचक माना जाता था। भारत और एशिया के कई देशो में यह परंपरा आज भी प्रचलित है। मध्यपूर्व में लोग एक-दूसरे के आगे बढ़े हाथो को चूमकर अभिवादन करते है।
संभवत: हाथ मिलाने की परंपरा प्राचीन यूनान से शुरू हुई थी। यूनानी लोग जब अपने देवताओ की पूजा करते थे, तब सम्मान में अपने हाथ ऊपर उठा देते थे। प्राचीन यूनान में जब कोई व्यक्ति किसी अजनबी से दोस्ती करना चाहता था, तब उसकी और दायाँ हाथ बढ़ा देता था। आज संसार के अधिकांश देशो में भिन्न-भिन्न संस्कृतियों के होने के बावजूद, कुछ अपवादों को छोड़कर, हाथ मिलाना आपसी अभिवादन का सबसे अधिक प्रचलित तरीका बन गया है। उदाहरण के लिए अधिकतर जापानी हाथ नहीं मिलाते बल्कि एक दूसरे के सामने झुककर अभिवादन करते हैं। वे दुसरे व्यक्ति के प्रति अपने सम्मान के अनुसार ही कम या अधिक झुकते हैं। भारत में अधिकांश लोग परस्पर नमस्ते करते हैं।
यधपि अभिवादन करने के भिन्न -भिन्न तरीके अलग - अलग देशो में आज भी प्रचलित हैं , परन्तु पश्चिमी सभ्यता और संस्कृति के बढ़ते प्रभाव के कारण हाथ मिलाने का तरीका सबसे अधिक प्रचलित हो गया है।
किसी व्यक्ति से हाथ मिलाकर आप उसके छिपे हुए व्यत्तित्व को जान सकते है। दुसरे के हाथ को दृंढ़ता और शिष्टता से पकड़ना हाथ मिलाने का सबसे अच्छा तरीका माना जाता है। इससे मित्रता व् अपनत्व की भावना प्रकट होती हैं। आपसी परिचय, विदाई, बधाई, कृतज्ञता आदि प्रकट करने के साथ ही आपस में हाथ मिलाया जाता है। जब किसी संस्था या समूह से औपचारिक रूप से विदा हो रहे हो, तब उसके प्रत्येक सदस्य से हाथ मिलाना एक प्रथा बन गयी है।
किसी जननेता द्वारा सार्वजानिक समारोह में सबसे अधिक लोगो से हाथ मिलाने का कीर्तिमान अमेरिका के राष्ट्रपति थिओडोर रूज़वेल्ट ने नववर्ष समारोह के अवसर पर 1 जनवरी, 1907 को 8513 लोगो से हाथ मिलाकर स्थापित किया था। तथापि, सबसे अधिक लोगो से हाथ मिलाने का कीर्तिमान कनाडा के स्कॉटकीलों का है। उन्होंने एक्सपो-92 प्रदर्शनी में 8 घंटे के अंदर 25000 दर्शको से हाथ मिलाये थे।
======================================================================
People are Avoiding Shaking Hands due to Corona, But Do You Know How This Tradition Begin?
Now-a-days people are shying away from joining hands due to corona disease as it is feared to spread virus infection. But do you know when the tradition of shaking hands started? Let's see:
Today, more than five hundred years ago, more people join hands with each other. Handshake is a well-known way of greeting in the world. Wherever people meet, hands shaking of each other show their familiarity.
Since ancient times, the hand was considered a symbol of power. The primitive human hand was used to kill animals, fight enemies and make weapons. When man could not make his own language, he felt a gesture of goodwill and friendship when a person extended his hand to another side. Even in ancient religions, the hand is considered a symbol of power.
Once, it was considered respectable to shake hands. This tradition is still prevalent in many countries of India and Asia. People in the Middle East greet each other by kissing big hands.
The tradition of shaking hands probably began in ancient Greece. When the Greeks worshiped their gods, they raised their hands up in honor. In ancient Greece, when a person wanted to befriend a stranger, he would give his right hand. Today, despite the presence of different cultures in most countries of the world, with few exceptions, handshake has become the most prevalent method of mutual greeting. For example, most Japanese do not shake hands but bow to each other and greet. They bow down more or less according to their respect for another person. Most people in India say Namaste to each other.
Although different ways of greeting are still prevalent in different countries, but due to the increasing influence of Western civilization and culture, the method of joining hands has become the most prevalent.
By joining hands with a person, you can know his hidden personality. Holding each other's hand firmly and gracefully is considered the best way to shake hands. This shows a feeling of friendship and belonging. In addition, hands are also shaken for mutual introduction, farewell, congratulations, gratitude etc.. When you are formally departing from an organization or group, it has become a practice to join hands with each of its members.
The American President Theodore Roosevelt, who had the record of joining hands with the most people in a public event, was founded on January 1, 1907, on the occasion of the New Year, by joining hands with 8513 people. However, the record of most people joining hands is that of the Canadian Scotkilon He had joined hands with 25000 visitors within 8 hours at the Expo-92 exhibition.


No comments:
Post a Comment