एंटीबायोटिक्स से हो सकता है कोरोना का इलाज? जानें क्या कहते हैं डॉक्टर (Can Antibiotics Treat Corona? Learn What the Doctor Says)



एंटीबायोटिक्स से हो सकता है कोरोना का इलाज? 

जानें क्या कहते हैं डॉक्टर


विश्व स्वास्थ संगठन के अनुसार, एंटीबायोटिक्स को कोराना वायरस से बचाव के लिए नहीं इस्तेमाल किया जाना चाहिए। ये सिर्फ बैक्टीरियल इन्फेक्शन के लिए किसी डॉक्टर की सलाह के बाद ही लेना चाहिए।

कोरोना वायरस के चलते पूर दुनिया संकट के दौर से गुजर रही है. दुनियाभर के देशों में लॉकडाउन किया जा चुका है इस जानलेवा वायरस से बचने के लिए लोग कई तरह की सावधानियां बरत रहे हैं वहीं, ऐसी भी अफवाहें कि एंटीबायोटिक्स से कोरोना वायरस के इंफेक्शन को रोका जा सकता है

शायद आप भूल रहे हैं कि एंटीबायोटिक्स सिर्फ बैक्टीरिया को मारता है न कि किसी वायरस को. वायरस और बैक्टीरिया दोनों अलग-अलग चीजें हैं और दोनों शरीर को अलग तरीके से नुकसान पहुंचाते हैं एंटीबायोटिक्स वायरस को नहीं मार सकता है और COVID-19 एक वायरस है इसलिए एंटीबायोटिक्स से इसका इलाज नहीं किया जा सकता है

विश्व स्वास्थ संगठन के अनुसार, एंटीबायोटिक्स को कोराना वायरस से बचाव के लिए नहीं इस्तेमाल किया जाना चाहिए. ये सिर्फ बैक्टीरियल इन्फेक्शन के लिए किसी डॉक्टर की सलाह के बाद ही लेना चाहिए हालांकि, अगर किसी व्यक्ति को कोरोना वायरस की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया है तो उसे बैक्टीरियल इन्फेक्शन से भी दूर रखने के लिए एंटीबायोटिक्स दिया जा सकता है.

इससे बचने का एकमात्र तरीका है कि घर में खुद क्वारनटीन रखें और थोड़ी-थोड़ी देर पर कम से कम 20 सेकेंड तक साबुन से हाथ धोते रहें. इसके अलावा किसी भी व्यक्ति के नजदीक जाने पर मुंह को मास्क से अच्छी तरह कवर कर लें.

----------------------------------------------------------------------------------------------------------------



Can Antibiotics treat corona? Learn what the doctor says


According to the World Health Organization, antibiotics should not be used to protect against the Corana virus. It should be taken only after the advice of a doctor for bacterial infection.

The whole world is going through a crisis due to Corona virus. Lockdown has been done in countries around the world. People are taking many precautions to avoid this deadly virus. At the same time, there are also rumors that antibiotics can prevent infection of the corona virus.

Perhaps you are forgetting that antibiotics only kill bacteria and not any virus. Viruses and bacteria are both different things and both damage the body differently. Antibiotics cannot kill the virus and COVID-19 is a virus, so it cannot be treated with antibiotics.

According to the World Health Organization, antibiotics should not be used to protect against the Korana virus. It should be taken only after the advice of a doctor for bacterial infection. However, if a person is admitted to the hospital due to corona virus, then antibiotics can be given to keep him / her away from bacterial infections.

The only way to avoid this is to keep quarantine in your own home and wash your hands with soap for a while at least for 20 seconds. Apart from this, when going close to any person, cover the mouth well with a mask.


No comments:

Post a Comment