Today's World Panchang (27.03.2020)

आज का विश्व पंचांग  (27.03.2020)

     शुक्रवार

नईदिल्ली  न्यूयॉर्क
सूर्योदय 06.24   06.21
सूर्यास्त 18.34   18.31
चन्द्रोदय 08.05   07.59
चन्द्रास्त 21.14   21.08
💚💚💚💚💚💚💚💚💚💚
मास्को     बीजिंग
सूर्योदय 06.31  06.53
सूर्यास्त 18.41  19.03
चंद्रोदय 08.19  08.21
चंद्रास्त 21.06  21.08
💛💛💛💛💛💛💛💛💛💛
टोरंटो       लंदन
सूर्योदय 06.36    06.33
सूर्यास्त 18.46     18.43
चंद्रोदय 08.06     08.01
चंद्रास्त 21.27     21.22
💙💙💙💙💙💙💙💙💙💙
पेरिस      सिडनी
सूर्योदय 06.15    06.20
सूर्यास्त 18.25    18.30
चंद्रोदय 08.36    08:41
चंद्रास्त 21.22    21.27
💜💜💜💜💜💜💜💜💜💜
कोलंबो         थिम्पू
सूर्योदय 06.03    06.01
सूर्यास्त 18.13    18.11
चंद्रोदय 08.06    08.14
चंद्रास्त 19.31    19.39
❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤
 टोक्यो   जेनेवा
सूर्योदय 06.05   07.02
सूर्यास्त 18.15   19.12
चंद्रोदय 07.59   08.56
चंद्रास्त 19.57   20.54
💚💚💚💚💚💚💚💚💚💚
सिंगापुर    काठमांडू
सूर्योदय 06.37    06.02
सूर्यास्त 18.47    18.12
चंद्रोदय 09.15    08.40
चंद्रास्त 21.28     20.53
नोट:-->उपरोक्त देशो के उनके अपने स्थानीय घड़ियो के अनुसार ।
💙💙💙💙💙💙💙💙💙💙
चैत्र-शुक्ल-तृतीया(निरयणमुख्यमान)
चैत्र-शुक्ल-तृतीया(निरयणगौणमान)
वैशाख-शुक्ल-तृतीया(सायणमुख्यमान)
वैशाख-शुक्ल-तृतीया(सायणगौणमान)
तृतीया-तिथि: 22:12तक (चित्रापक्षीय)
तृतीया-तिथि: 19:50तक (सूर्यसिद्धांत)
वैधृति-योग : 17:14तक
तैतिल-करण: 09:04तक
उत्तरायण,उत्तरगोल,वसंत-ऋतु
विक्रम संवत् 2077

नोटः आज गणगौरी तृतीया व्रत पूजन और श्रीमत्स्य जयंती है।
विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।

आज का विचार: “एक लक्ष्य जो नियोजित नहीं है वह एक इच्छा है; एक सपना जो पीछा नहीं करता है वह एक कल्पना है। ”

_________________________________________________________________________________

Today's World Panchang (27.03.2020) Friday

New Delhi                  New York
Sunrise    06.24           06.21
Sunset     18.34            18.31
Moonrise 08.05            07.59
Moonset   21.14           21.08
💚💚💚💚💚💚💚💚💚💚
Moscow                     Beijing
Sunrise    06.31          06.53
Sunset     18.41           19.03
Moonrise 08.19          08.21
Moonset  21.06           21.08
💛💛💛💛💛💛💛💛💛💛
Colombo                  Thimphu
Sunrise 06.03          06.01
Sunset 18.13           18.11
Moonrise 08.06       08.14
Moonset 19.31        19.39
💙💙💙💙💙💙💙💙💙💙
Tokyo                    Geneva
Sunrise 06.05        07.02
Sunset 18.15          19.12
Moonrise 07.59      08.56
Moonset 19.57       20.54
❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤
Singapore            Kathmandu
Sunrise 06.37       06.02
Sunset 18.47        18.12
Moonrise 09.15    08.40
Moonset 21.28      20.53
💚💚💚💚💚💚💚💚💚💚
Note: According to their own local watches of the above mentioned countries.
💙💙💙💙💙💙💙💙💙💙
Vikram Era: 2077, Saka Era: 1942, Month: Chaitra, Paksha: Shukla, Tithi: Tritiya till 10.13 pm, Day: Friday, Nakshatra: Ashwini till 10.09 am, Yoga: Vaidhriti till 05.15 pm, Karana: Taitila Sun Sign: Pisces, Moon Sign: Aries, Rahu Kaal: From 10.30 am to 12.00 pm, Sun Rise: 06.20 am, Sun Set: 06.32 pm.
Note – Today is Gan Gauri Tritiya Vrat, and Shri Matsya Jayanti.
Special – Do not travel to West direction today. If urgent, on Friday; donate white sandalwood, conch, and country-made ghee.  

Today's Thought:  "A Goal that is not planned is a wish; a dream that is not planned is a fantasy."

Aaj Ka Panchang 26.03.2020

आज का पंचांग  (२६.०३.२०२० )

भारत माता की जय 

दिनाँक २६ मार्च २०२०

दिन गुरुवार

विक्रमी संवत २०७७शक संवत १९४२सूर्य उत्तरायणउत्तरगोलबसंत ऋतुचैत्र मासशुक्ल पक्षद्वितीया तिथि १९:५४ तक फिर तृतीया तिथिरेवती नक्षत्र ०७:१६ तक फिर अश्विनी नक्षत्रऐन्द्र योग १६:२८ तक फिर वैधृति योगमीन राशि मे चन्द्रमा ०७:१६ तक फिर मेष राशि मे

पंचक समाप्त प्रातः ०७:१६


विशेष: आज दक्षिण दिशा की यात्रा न करें। अति  आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।


आज का विचार: स्नान तन को, ध्यान मन को, दान धन को, योग जीवन को, प्रार्थना आत्मा को, व्रत स्वास्थ को, क्षमा रिश्तो को और परोपकार किस्मत को शुद्ध कर देता है।______________________________________________________________

Panchang 26 March 2020


Vikram Era: 2077, Saka Era: 1942, Month: Chaitra, Paksha: Shukla, Tithi: Dwitiya till 07.54 pm, Day: Thursday, Nakshatra: Revati till 07.16 am, Yoga: Indra till 04.28 pm, Karana: Balava Sun Sign: Pisces, Moon Sign: Pisces, Rahu Kaal: From 01.30 pm to 03.00 pm, Sun Rise: 06.22 am, Sun Set: 06.31 pm.
Note – Ending of panchak today at 07.16 am.
Special – Do not travel to South direction today. If urgent, on Thursday, eat curd as whole, apply yellow sandalwood with saffron on forehead, and donate the same as gifts to an eligible Brahman.
Today's Thought:  Bathing cleanses the body, meditation the mind, charity money, yoga life, praying soul, fasting health, forgiving relationships and charity luck.

भगवन्नाम की चमत्कारी महिमा


“भगवन्नाम की चमत्कारी महिमा”

01. भगवन्नाम लेना जबसे शुरू किया, समझना चाहिये कि तभी से जीवन की असली शुरुआत हुई है।

02. भगवन्नाम में ऐसी अलौकिक शक्ति है कि वह क्षण भर में महान्-से-महान् गंदगी को धोकर परम निर्मल एवं शुद्ध कर डालती है।

03. नाम लेनेवालेका भला होने में किंचित् भी संदेह नहीं है।

04. नाम और नामी दो वस्तु नहीं हैं।

05. भगवन्नाम पाप धो देगा, विशुद्ध कर देगा, भगवान् से मिलनेकी आतुरता पैदा कर देगा।

06. भगवन्नाम जीभ पर आते ही ऐसा सोचना चाहिये कि भगवान् के साथ हमारा स्पर्श हो रहा है।

07. भगवन्नामके समान विशुद्ध करने वाली अन्य कोई वस्तु नहीं है।

08. जहाँ भगवन्नाम का जोर-जोर से कीर्तन होता है, वहाँ का सारा वायुमण्डल महान् पवित्र हो जाता है।

09. भगवान् के नाम का जप सुबह आँख खुलते ही शुरू कर दे और रात्रि को जब तक जगता रहे, तब तक चलता रहे।

10. भगवन्नाम का उच्चारण करते समय महान्-से-महान् रस का अबुभाव करें और ऐसी भावना करें कि मेरे शरीर में जो साढ़े तीन करोड़ रोम हैं, उन सबसे भगवन्नाम का ही उच्चारण हो रहा है।

11. जीभ से नाम लेते समय कान से उसे ठीक-ठीक सुने तो वह ध्यान सहित नाम-जप हो गया।

12. इस कलियुग में और साधन भले ही कठिन हों, पर जीभ से नाम लेने में कोई कठिनाई नहीं है।

13. नाम जपते जाओ और भवसागर से तरते जाओ, गोस्वामीजीने कहा है- "गाइ राम गुन गन बिमल भव तर बिनहिं प्रयास।।"

14. भगवन्नाम को जिसने अपना लिया भगवान् उसके अनायास ही अपने बन जाते हैं।

15. भगवन्नाम भगवान् के चरणोंमें भक्ति लगा देगा।
_______________________________________________________________________________

Miraculous Glory of Chanting God's Name

01. Since you started taking Bhagavanamam, it should be understood that since then real life has started.

02. There is such supernatural power in Bhagavanam that in a moment, it cleanses and cleanses the dirt from the greatest to the greatest.

03. There is little doubt that the person who will chant will always be benefited.

04. Name and name are not two things.

05. Bhagavannama will wash away sins, will purify them, will create the impatience to meet God.

06. As soon as Bhagavannama comes on the tongue, one should think that we are in touch with God.

07. There is no other purifying object like Bhagavannama.

08. Where the Bhagavannama is chanted loudly, the whole atmosphere of the place becomes very holy.

09. Chanting the name of God should start in the morning as soon as the eyes open and continue till the night is awake.

10. While chanting the Bhagavannama, feel the great-to-great rasa and feel that only the three-and-a-half crore ROMs in my body are being chanted.

11. While taking the name with the tongue, if he listened to it properly by ear, then he got name-chanting with attention.

12. In this KaliYuga, even if the means are difficult, there is no difficulty in taking names with the tongue.

13. Go chanting names and walk through Bhavsagar, Goswamiji has said- "Gai Ram Gun Gun Bimal Bhavar, without effort."

14. The God who has adopted Bhagavannama becomes his own involuntarily.

15. God will put devotion at the feet of God.

भारतीय ज्योतिष में पंचांग का महत्व



भारतीय ज्योतिष में पंचांग का महत्व

भारतीय ज्योतिष में पंचांग का बहुत महत्व  हैं। अब आइए दिन प्रतिदिन के कार्यों के लिए हमारे दैनिक जीवन में पंचांग के महत्व के बारे में समझते हैं:

● इसका उपयोग दिन-प्रतिदिन वित्त संबंधी प्रमुख लेनदेन या महत्वपूर्ण वित्तीय सौदों के लिए किया जा सकता है।

● किसी भी अच्छे कार्य को करने के लिए एक शुभ समय खोजने के लिए इसका उपयोग किया जाता है।

● अपनी संपत्ति खरीदते या बेचते समय पहले पंचांग की जांच करना उचित है।

● पहली बार नया रत्न या परिधान पहनने के लिए एक अच्छा समय खोजने के लिए इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।

● इसका प्रयोग यज्ञोपवीत या उपनयन संस्कार के लिए मुहूर्त पाते समय किया जाता है।

● शादी करने के लिए एक शुभ मुहूर्त खोजने के लिए इसका उपयोग किया जाता है।

● इसका उपयोग घर बनाने या नए घर में प्रवेश करने के लिए अच्छा समय खोजने के लिए किया जा सकता है।

● यह पेशे से संबंधित उच्च अध्ययन या लंबी यात्रा के लिए मुहूर्त खोजने के लिए उपयोग किया जाता है।

इसलिए, शुभ मुहूर्त की जांच के लिए दैनिक पंचांग बहुत महत्वपूर्ण है। यह अच्छा है यदि आप अपने जन्म नक्षत्र में कोई नया उद्यम शुरू करते हैं जो आपको भविष्य में बेहतर परिणाम दे सकता है।

-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

Importance of Panchang In Indian Astrology

Almanac has great importance in Indian astrology. Now let's understand about the importance of Panchang in our daily life for day to day activities:
●  It can be used for day to day finance related major transactions or important financial deals.
●  It is used to find an auspicious time to perform any good act.
●  It is advisable to check first panchang while purchasing or selling your assets.
●  It can be used for finding a good time to wear a new gemstone or garment first time.
●  It is used while finding the muhurat for yagnopavit or upnayan sanskar.
●  It is used to find an auspicious time to get married.
●  It can be used to find good time to construct the house or entering into new house.
●  It is used to find muhurat for higher studies or long journeys related to profession.
Therefore, Daily panchang is very important to check for an auspicious moment. It is good if you start any new venture in your birth nakshatra that can fructify you with better results in future.

Aaj Ka Panchang 25.03.2020






आज का पंचांग 


भारत माता की जय

दिनाँक २५ मार्च २०२०

दिन बुधवार
विक्रमी संवत २०७७
शक संवत १९४२
सूर्य उत्तरायण
उत्तरगोल
बसंत ऋतु
चैत्र मास
शुक्ल पक्ष
प्रतिपदा तिथि १७:२७ तक फिर द्वितीया तिथि
रेवती नक्षत्र ३०:०० तक
ब्रह्म योग १५:३६ तक फिर ऐन्द्र योग
मीन राशि मे चन्द्रमा

हिन्दू नववर्ष प्रारम्भ
विक्रमी सम्वत २०७६ समाप्त
विक्रमी संवत २०७७ प्रारम्भ

नोटः आज से ही हिन्दू नववर्ष विक्रमी संवत् 2077 प्रारम्भ हो रहा है। तथा चैत्र (वसंत) नौ रात्रि भी प्रारम्भ हो रहे है। तथा आज ही घटस्थापन संवत्सर का फल श्रवण एवं ध्वज रोहण और दुर्गा पूजा व गुड़ी पड़वा भी है।
विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।
आज का सुविचार

आज हम सभी (पूरे भारतवासी) एक बहुत ही कठिन दौर से गुजर रहे हैं कोशिश कीजिये कि अगर आप भोजन में एक रोटी कम खाएं और उस अन्न को बचाये ताकि हमारे पड़ोस में कोई परिवार भूखा ना सो सके तो कृपा करके अपने पड़ोस के परिवार का खयाल रखना अब हम सभी की नैतिक और एक सभ्य समाज के नागरिक के नाते जिम्मेदारी है ।
_________________________________________________________________________________

Today's Almanac  (Panchang in English)

Long live Mother India

Date 25 March 2020

Vikram Era: 2076, Saka Era: 1942, Month: Chaitra, Paksha: Krishna, Tithi: Pratipada till 05.27 pm, Day: Wednesday, Nakshatra: Revati till 07.16 am, Yoga: Brahma till 03.36 pm, Karana: Bava Sun Sign: Pisces, Moon Sign: Pisces, Rahu Kaal: From 12.00 pm to 01.30 pm, Sun Rise: 06.22 am, Sun Set: 06.31 pm.
Note – Hindu New Year of Vikram Era 2077 starts since today, including beginning of Chaitra (spring) Navratri. Today also marks ghatesthapna samvatsar, flag hoisting, durga puja, and Gudi Padwa.
Special – Do not travel to North direction today. If urgent, on Wednesday, donate rye, red mustard.
Today's thought
Today all of us (entire Indians) are going through a very difficult phase, try that if you eat less than one roti in food and save that food so that no family in our neighborhood can go to sleep, then please be kind to the family of your neighborhood. Taking care of us now is the moral and responsibility of all of us as citizens of a civilized society.

कोरोना वायरस से रोकथाम का आयुर्वेदिक उपचार

कोरोना वायरस से रोकथाम का आयुर्वेदिक उपचार
कोरोनोवायरस (COVID-19) के प्रकोप के कारण दुनिया भर में फैली सभी निराशा के बीच, जिसने अब एक लाख से अधिक लोगों को संक्रमित किया है और दुनिया भर में लगभग 4000 व्यक्तियों को मार डाला है, हर कोई निवारक उपायों पर ध्यान केंद्रित कर रहा है, कम से कम जब तक प्रभावी इलाज पाया जाता है।कोरोना वायरस तेजी से लोगों को अपनी चपेट में लेता जा रहा है। तेजी से लोगों की बड़ती जा रही मौत की गिनती को देखते हुए आयुष मंत्रालय ने हेल्थ एडवाइजरी जारी की है, जिसमें कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के तरीकों और उपायों पर चर्चा की। चर्चा के बाद कोरोना वायरस से लड़ने और लोगों को मौत के मुंह से बचाने को लेकर कई नुस्खे बताए गए, आइए हम भी नजर डालते हैं उन घरेलू उपायों पर...


हिंदू महासभा के अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज ने कहा कि गोमूत्र और गोबर का इस्तेमाल उपन्यास कोरोनोवायरस बीमारी के इलाज के लिए किया जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि "उपन्यास कोरोनावायरस को मारने और दुनिया पर इसके प्रभावों को समाप्त करने के लिए एक विशेष यज्ञ किया जाएगा।" चक्रपाणि ने कहा, "गोमूत्र और गोबर के सेवन से संक्रामक कोरोनावायरस का प्रभाव बंद हो जाएगा। एक व्यक्ति जो ओम नमः शिवाय का जाप करता है और शरीर पर गोबर लगाता है, वह बच जाएगा। 


निमोनिया के उच्च स्तर तक पहुंचने पर कोरोना घातक होता है और लंग्स पर उसका असर  होना शुरू हो जाता है , अन्यथा प्रारंभिक कोरोना, जो 14 दिनों की प्रक्रिया की प्रक्रिया कहा गया है वो आम फ्लू है लेकिन जब फेफड़े पर बहुत ज्यादा असर कर जाता है तब विकराल स्वरुप धारण कर लेता है|  इसलिए फेफड़ो को मजबूत करने के लिए दो उपाय करने चाहिए:
पहला - प्राणायाम और दूसरा शंख बजाना | इन दोनों उपायों से हमारे फेफड़े मजबूत होते है |








-काली मिर्च, अदरक, तुलसी की पत्तियां और पुदीना इस वायरस में बेहद लाभदायक है।
-अणु तेल और शीशम के तेल की दो-दो बूंदे रोजाना सुबह नाक में डालने से भी यह वायरस आपको इफेक्ट नहीं करता।


____________________________________________________________________

English Translation

Ayurvedic Protection from Corona Virus

Amid all the gloom spread across the world due to the outbreak of novel coronavirus (COVID-19), which has now infected more than one lakh people and killed nearly 3,500 individuals around the world, everyone is focusing on preventive measures, at least until an effective cure is found. who has also declared this disease as pandemic.The corona virus is rapidly catching people. The Ministry of AYUSH has issued a Health Advisory in view of the rapidly increasing number of deaths of people, in which the methods and measures for prevention of corona virus infection were discussed. After the discussion, several tips were given to fight the corona virus and save people from the face of death, let us also look at those domestic remedies…


Swami Chakrapani Maharaj, president of Hindu Mahasabha, said cow urine and cow dung can be used for treating novel coronavirus disease. He also said that a special yagna will be performed to "kill the novel coronavirus and end its effects on the world." "Consuming cow urine and cow dung will stop the effect of infectious coronavirus. A person who chants Om Namah Shivay and applies cow dung on body, will be saved. A special yagna ritual will soon be performed to kill coronavirus," said Chakrapani

The corona is fatal when pneumonia reaches a higher level and begins to affect the lungs, otherwise the initial corona, which is said to be a 14-day procedure, is a common flu but when the lungs are severely affected, then it becomes very serious.  Therefore, two measures should be taken to strengthen the lungs.  First - Pranayama and second ringing Shell. Both these measures make our lungs strong.

-Black pepper, ginger, basil leaves and mint are extremely beneficial in this virus.


- Two or two drops of oil of rose oil and rosemary oil in the nose every morning also does not affect this virus.

अरिष्ट शनि शांति में पीपल पूजा का महत्त्व

अरिष्ट शनि शांति में पीपल पूजा का महत्त्व

🍃🍃🌼🍃🍃🌼🍃🍃🌼🍃🍃🌼🍃🍃
जब किसी इंसान पर शनिदेव की महादशा चल रही होती है तो उसे पीपल की पूजा का उपाय जरूर बताया जाता है। कई बार मन में यह सवाल उठता है कि ब्रम्‍हांड के सबसे शक्तिशाली और क्रूर ग्रह शनि का क्रोध मात्र पीपल वृक्ष की पूजा करने से कैसे शान्‍त हो जाता है।?

आज हम आपको बताने जा रहे हैं शनि और पीपल से सम्‍बंधित वह पौराणिक कथा जिसके बारे में आपने शायद ही पहले कभी सुना हो।

पुराणों की माने तो एक बार त्रेता युग मे अकाल पड़ गया था । उसी युग मे एक कौशिक मुनि अपने बच्चो के साथ रहते थे । बच्चो का पेट न भरने के कारण मुनि अपने बच्चो को लेकर दूसरे राज्य मे रोज़ी रोटी के लिए जा रहे थे।
रास्ते मे बच्चो का पेट न भरने के कारण मुनि ने एक बच्चे को रास्ते मे ही छोड़ दिया था । बच्चा रोते रोते रात को एक पीपल के पेड़ के नीचे सो गया था तथा पीपल के पेड़ के नीचे रहने लगा था। तथा पीपल के पेड़ के फल खा कर बड़ा होने लगा था। तथा कठिन तपस्या करने लगा था ।

एक दिन ऋषि नारद वहाँ से जा रहे थे । नारद जी को उस बच्चे पर दया आ गयी तथा नारद जी ने उस बच्चे को पूरी शिक्षा दी थी तथा विष्णु भगवान की पूजा का विधान बता दिया था। अब बालक भगवान विष्णु की तपस्या करने लगा था । एक दिन भगवान विष्णु ने आकर बालक को दर्शन दिये तथा विष्णु भगवान ने कहा कि हे बालक मैं आपकी तपस्या से प्रसन्न हूँ । आप कोई वरदान मांग लो।  बालक ने विष्णु भगवान से सिर्फ भक्ति और योग मांग लिया था । अब बालक उस वरदान को पाकर पीपल के पेड़ के नीचे ही बहुत बड़ा तपस्वी और योगी हो गया था। एक दिन बालक ने नारद जी से पूछा कि हे प्रभु हमारे परिवार की यह हालत क्यो हुई है । मेरे पिता ने मुझे भूख के कारण छोड़ दिया था और आजकल वो कहा है।

नारद जी ने कहा बेटा आपका यह हाल शानिमहाराज ने किया है । देखो आकाश मे यह शनैश्चर दिखाई दे रहा है । बालक ने शनैश्चर को उग्र दृष्टि से देखा और क्रोध से उस शनैश्चर को नीचे गिरा दिया । उसके कारण शनैश्चर का पैर टूट गया । और शनि असहाय हो गया था। शनि का यह हाल देखकर नारद जी बहुत प्रसन्न हुए । नारद जी ने सभी देवताओ को शनि का यह हाल दिखाया था । शनि का यह हाल देखकर ब्रह्मा जी भी वहाँ आ गए थे । और बालक से कहा कि मैं ब्रह्मा हूँ आपने बहुत कठिन तप किया है। आपके परिवार की यह दुर्दशा शनि ने ही की है । आपने शनि को जीत लिया है । आपने पीपल के फल खाकर जीवंन जीया है । इसलिए आज से आपका नाम पिपलाद ऋषि के नाम जाना जाएगा।और आज से जो आपको याद करेगा उसके सात जन्म के पाप नष्ट हो जाएँगे। तथा पीपल की पूजा करने से आज के बाद शनि कभी कष्ट नहीं देगा । ब्रह्मा जी ने पिपलाद बालक को कहा कि अब आप इस शनि को आकाश मे स्थापित कर दो । बालक ने शनि को ब्रह्माण्ड मे स्थापित कर दिया ।
तथा पिपलाद ऋषि ने शनि से यह वायदा लिया कि जो पीपल के वृक्ष की पूजा करेगा उसको आप कभी कष्ट नहीं दोगे । शनैश्चर ने ब्रह्मा जी के सामने यह वायदा ऋषि पिपलाद को दिया था।

उस दिन से यह परंपरा है जो ऋषि पिपलाद को याद करके शनिवार को पीपल के पेड़ की पूजा करता है उसको शनि की साढ़े साती , शनि की ढैया और शनि महादशा कष्ट कारी नहीं होती है ।
शनि की पूजा और व्रत एक वर्ष तक लगातार करनी चाहिए। शनि कों तिल और सरसो का तेल बहुत पसंद है इसलिए तेल का दान भी शनिवार को करना चाहिए । पूजा करने से तो दुष्ट मनुष्य भी प्रसन्न हो जाता है।
तो फिर शनि क्यो नहीं प्रसन्न होगा ? इसलिए शनि की पूजा का विधान तो भगवान ब्रह्मा ने दिया है।

____________________________________________________________________________
English Translation

Importance of Peepal worship in Arishta Shani peace

When the Mahadasha of Shani Dev is going on a person, he is definitely told the remedy of worship of Peepal. Many times the question arises in the mind that how does the anger of Saturn, the most powerful and cruel planet of the universe, become peaceful just by worshiping the Peepal Tree.?

Today we are going to tell you that legend related to Shani and Peepal, which you have rarely heard before.

According to the Puranas, there was a famine in the Treta era. In the same era, a Kaushik Muni lived with his children. Because of not filling the stomach of the children, the sage was going to live in another state for bread.

On the way, Muni had left a child on the way due to not filling the stomach of the children. The child slept crying under a peepal tree and stayed under the peepal tree. And started growing up after eating the fruit of the Peepal tree. And started doing hard penance.
One day sage Narada was leaving from there. Narada ji took pity on that child and Narada ji had given full education to that child and told the law of worship of Lord Vishnu. Now the child started doing austerities to Lord Vishnu. One day Lord Vishnu came and appeared to the child and Lord Vishnu said that, O child, I am happy with your penance. You ask for a boon.  The child had only sought devotion and yoga from Lord Vishnu. Now the child had become a very ascetic and yogi under the Peepal tree after receiving that boon.

One day the child asked Narada ji, why is this condition of our family, Lord. My father left me because of hunger and nowadays he has said that.Narada ji said, son, Shanimaharaja has done this for you. Look, this shatcher is seen in the sky. The child looked at the Shanastar with a fierce vision and in anger, dropped the Shanastara down. Due to this Shanashcher broke his leg. And Saturn became helpless.

Narada ji was very happy to see this condition of Shani. Narada Ji showed this condition of Shani to all the gods. Seeing this condition of Shani, Brahma ji also came there. And said to the child that I am Brahma, you have meditated very hard.

Shani has done this plight of your family. You have conquered Saturn. You have lived by eating the fruits of peepal. Hence, from today your name will be known in the name of Sage Piplad. And from today onwards, the sins of seven births will be destroyed.

And Saturn will never cause trouble after worshiping Peepal. Brahma Ji told the Piplad boy that now you install this Saturn in the sky. The child placed Saturn in the universe.

And the sage Piplad took the promise from Shani that you will never trouble anyone who worships the Peepal tree. Shanaichar gave this promise in front of Brahma Ji to the sage Piplad.  Since that day, it is a tradition to remember the sage Piplad who worships the Peepal tree on Saturday, he does not suffer from Saturn's Shadesati, Shani-dhaiya and Shani-Mahadasha.

Worship and fast of Shani should be done continuously for one year. Shani likes sesame oil and mustard oil so he should donate oil on Saturday. Even the wicked person becomes happy by worshiping.

Then why won't Saturn be happy? Therefore, Lord Brahma has given the honour to worship Shani.