Aaj Ka Panchang 28 March 2020



पंचांग 28 मार्च 2020 (शनिवार)

भारत माता की जय

दिनाँक २८ मार्च २०२०

दिन शनिवार

विक्रमी संवत २०७७

शक संवत १९४२

सूर्य उत्तरायण

उत्तरगोल

बसंत ऋतु

चैत्र मास

शुक्ल पक्ष

चतुर्थी तिथि २४:१८ तक फिर पंचमी तिथि

भरणी नक्षत्र १२:५२ तक फिर कृतिका नक्षत्र

विष्कुंभ योग १७:५३ तक फिर प्रीति योग

मेष राशि मे चन्द्रमा १९:३० तक फिर वृष राशि मे

नोटः आज श्री दमनक चतुर्थी व्रत है।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। शनिवार को देशी घी, गुड़, सरसों का तेल का दानदेकर यात्रा करें।
आज का विचार:  छोटे दिमागों को यह विश्वास न दिलाएं कि आपके सपने बहुत बड़े हैं।
——————————————————————————————————
Panchang 28 March 2020 (Saturday) 

Vikram Era: 2077, Saka Era: 1942, Month: Chaitra, Paksha: Shukla, Tithi: Chaturthi till 12.18 am (night), Day: Saturday, Nakshatra: Bharani till 12.52 pm, Yoga: Vishkumbha till 05.53 pm, Karana: Vanija Sun Sign: Pisces, Moon Sign: Aries, Rahu Kaal: From 09.00 am to 10.30 am, Sun Rise: 06.19 am, Sun Set: 06.33 pm.
Note – Today is Shri Damnak Chaturthi vrat.
Special – Do not travel to East direction today. If urgent, on Saturday; donate country-made ghee, jaggery, and laddu.
Today's Thought:- Don’t let small minds convince you that your dreams are too big.

मानसिक-शारीरिक थकान उतारनी है तो पहुंचे इन स्थानों पर

मानसिक-शारीरिक थकान उतारनी है तो पहुंचे भारत में 

इन स्थानों पर




भागदौड़ और व्यस्त जिंदगी का आदी मनुष्य यह भूल गया है कि खान-पान के अलावा भी शरीर की कुछ और भी जरूरतें होती हैं। जिनमें मानसिक और आत्मिक शांति को सबसे शीर्ष स्थान प्राप्त है। दुनिया में बहुत से शोध 'मानसिक थकान' जैसे गंभीर विषयों पर किए गए हैं, जिनसे यह पता चला है कि जिस इंसान का मन शांत नहीं रहता वो अपने कामों को करने में असक्षम हो जाता है। सामान्य शब्दों में खान-पान के साथ-साथ मानसिक शांति भी इंसान की सबसे बड़ी जरूरत है। इसलिए सैर-सपाटा, प्रकृति से निकटता जीवन में बहुत जरूरी है। सिर्फ घूमने-फिरने से ही इंसान की कई शारीरिक दिक्कते दूर हो जाती हैं। इस खास लेख में जानिए भारत की उन खास चुनिंदा जगहों के बारे में जहां आप व्सस्त जीवन के बीच मानसिक और आत्मिक शांति का अनोखा अनुभव ले सकते हैं।

1. केरल , दक्षिण भारत 

अपनी कुदरती खूबसूरती के लिए प्रसिद्ध केरल अब एक प्रसिद्ध आयुर्वेदिक केंद्र बनते जा रहा है। यहां की थकानमुक्त मसाज का अनुभव पाने लिए सैलानी दुनिया भर से आते हैं। दिन प्रतिदिन केरल में आध्यात्मिक, यौगिक और आयुर्वेदिक केंद्र खुलते जा रहे हैं। आयुर्वेदिक पर्यटन के मामले में केरल का कोवलम एक शानदार गंतव्य बनकर उभरा है। यहां सैलानियों के साथ-साथ मानसिक व शारीरिक रोगियों की भी सख्या बढ़ी है। यहां स्पेशल मसाज के लिए पारंपरिक पद्धतियों के साथ दुर्लभ जड़ी-बूटियों का इस्तेमाल किया जाता है। पर्यटक प्राकृतिक खूबसूरती के साथ-साथ यहां मसाज का भरपूर आनंद लेते हैं।यहां स्पेशल मसाज के लिए पारंपरिक पद्धतियों के साथ दुर्लभ जड़ी-बूटियों का इस्तेमाल किया जाता है। पर्यटक प्राकृतिक खूबसूरती के साथ-साथ यहां मसाज का भरपूर आनंद लेते हैं।

2. वाराणसी, उत्तर प्रदेश 

वाराणसी को दुनिया भर के सबसे पवित्र स्थानों में से एक माना जाता है। यहां हर साल लाखों की तादाद में देशी-विदेशी पर्यटक पहुंचते हैं। वाराणसी का मुख्य आकर्षण यहां स्थित 84 गंगा घाट हैं। यहां के हर घाट की अपनी अगल अनूठी पौराणिक-धार्मिक विशेषता है। अस्सी, दशाश्वमेध, मणिकर्णिका, आदिकेशव, पंचगंगा ये काशी के सबसे प्रसिद्ध धाट हैं, जिन्हें पंचतीर्थ भी कहा जाता है। आत्मिक व मानसिक शाांति के लिए यहां के गंगा घाट आदर्श माने जाते हैं। सूर्यास्त-सूर्योदय के दृश्य यहां के सबसे मनोरम होते हैं। अस्सी घाट की शाम की गंगा आरती विश्व विख्यात है।

3. ऋषिकेश, उत्तराखंड 


देवभूमि उत्तराखंड प्राकृतिक सुंदरता के साथ-साथ सबसे बड़ा आध्यात्मिक केंद्र माना जाता है। और जहां शानदार प्राकृतिक आबोहवा हो वहां भला किसे अच्छा नहीं लगेगा। उत्तराखंड का अध्यात्म का ऋषिकेश अध्यात्म के मामले में सबसे सबसे उन्नत माना जाता है। यहां बड़ी संख्या में आपको आध्यात्मिक और यौगिक केंद्र दिख जाएंगे। पहाड़ों से आती गंगा ऋषिकेश को पवित्र बनाने का काम करती है। यहां रोजाना हजारों की संख्या में देश-विदेश से सैलानी आते हैं। जिनमें से ज्यादातर का मुख्य उद्देश्य आत्मिक और मानसिक शांति पाना ही होता है।

4. हरिद्वार, उत्तराखंड 

आध्यात्म के मामले में देवनगरी हरिद्वार किसी से कम नहीं। जैसा की नाम से ज्ञात है हरि का द्वार - हरिद्वार। यह नगरी अपनी आध्यात्मिक और धार्मिक क्रियाओं के लिए जानी जाती है। यहां आपको असंख्य मंदिर और आश्रम दिख जाएंगे। साथ ही यहां कई पवित्र गंगा घाट भी मौजूद हैं। 'हर की पौड़ी' हरिद्वार का सबसे पवित्र गंगा धाट माना जाता है। इसके अलावा भारत माता मंदिर, शांतिकुंज आदि यहां के सबसे प्रसिद्ध धार्मिक स्थान हैं, जहां आप मानसिक और आत्मिक शांति का अनोखा अनुभव ले सकते हैं।

5. ओशो इंटरनेशनल मैडिटेशन रिसोर्ट, पुणे 

ओशो इंटरनेशनल मैडिटेशन रिज़ॉर्ट' महाराष्ट्र के पुणे शहर में स्थित है। जिसकी स्थापना आध्यात्मिक गुरू ओशो ने 1974 में की थी। ओशो का यह आश्रम भारत के बाकी आश्रमों से काफी अलग है। ओशो के खुले विचारों के कारण यह भारत का सबसे विवादित आश्रम माना जाता है। दरअसल रजनीश/ओशो के विचार बहुत से धार्मिक गुरुओं द्वारा नकारे गए और अबतक नकारे जाते हैं, जिसकी सबसे बड़ी वजह संभोग को साधना से जोड़ना रहा। ओशो का मानना है कि संभोग इंसान की सबसे बड़ी इच्छा है, इसे पाने वाला अपार मानसिक शांति का अनुभव करता है, जबकि इसे न पाने वाला इंसान विकृत मानसिकता को अपने अंदर जन्म दे बैठता है। ऐसे कई उच्च विचार ओशो द्वारा दिए गए, जिन्हें पढ़कर सच मानिए संभोग को लेकर उपजी विकृत सोच पूरी तरह खत्म हो जाएगी। कुछ अलग आध्यात्मिक अनुभव के लिए आप एक बार ओशो इंटरनेशनल मैडिटेशन रिजॉर्ट जरूर जाएं।
____________________________________________________________________________

If mental-physical fatigue is to be removed then reach these places in India

A man accustomed to running and busy life has forgotten that apart from food and drink, the body also has other needs. In which mental and spiritual peace is at the top position. A lot of research has been done in the world on serious topics like 'mental fatigue', which has shown that a person whose mind is not calm becomes unable to do his tasks. In general terms, along with food and mental peace is also the biggest need of human being.Therefore, a walk, proximity to nature is very important in life. Many physical problems of a human being are overcome by just walking. In this special article, know about those special places in India, where you can have a unique experience of mental and spiritual peace amidst your life.

1. Kerala 

Famous for its natural beauty, Kerala is now becoming a famous Ayurvedic center. Tourists come from all over the world to experience the fatigue-free massage here. Spiritual, Yogic and Ayurvedic centers are being opened in Kerala day by day. Kovalam of Kerala has emerged as a spectacular destination in terms of Ayurvedic tourism.Along with tourists, the number of mental and physical patients has also increased. Here rare herbs are used along with traditional methods for special massage. Tourists enjoy natural beauty as well as massage here.Here rare herbs are used along with traditional methods for special massage. Tourists enjoy natural beauty as well as massage here.


2. Varanasi, Uttar Pradesh 

Varanasi is considered one of the most sacred places around the world. Every year, domestic and foreign tourists reach lakhs of people. The main attraction of Varanasi is the 84 Ganga Ghats located here. Every Ghat here has its own unique mythological-religious feature.Assi, Dashashwamedha, Manikarnika, Adikeshava, Panchganga These are the most famous dhats of Kashi, also known as Panchtirtha. The Ganga Ghats are considered ideal for spiritual and mental peace. Sunset-sunrise views are the most captivating here. The evening Ganga Aarti of Assi Ghat is world famous.


3. Risikesh, Uttrakhand

Devbhoomi Uttarakhand is considered to be the biggest spiritual center along with natural beauty. And where there is a beautiful natural climate, who will not like it. Rishikesh of Spirituality of Uttarakhand is considered to be the most advanced in the matter of spirituality. Here you will see a large number of spiritual and compound centers.


4. Haridwar, Uttrakhand

In terms of spirituality, Devnagari Haridwar is no less. As is known by the name, the gate of Hari - Haridwar. This city is known for its spiritual and religious activities. Here you will see innumerable temples and ashrams. Also, many holy Ganges Ghats are also present here. 'Har ki Pauri' is considered to be the holiest Ganga Dhat in Haridwar. Apart from this, Bharat Mata Temple, Shantikunj etc. are the most famous religious places here, where you can have a unique experience of mental and spiritual peace.


5. Osho International Meditation Resort Pune

'Osho International Meditation Resort' is located in Pune city of Maharashtra which was founded in 1974 by spiritual teacher Osho. This ashram of Osho is quite different from other ashrams in India. It is considered the most disputed ashram in India due to open views of Osho. In fact, Rajneesh / Osho's ideas have been rejected and still rejected by many religious gurus, the main reason for this was the association of sexual intercourse.Osho believes that sexual intercourse is the greatest desire of man, the one who receives it experiences immense mental peace, while the one who does not get it gives birth to a distorted mindset. Many such high views were given by Osho, which if read to be true, the distorted thinking about sexual intercourse will be completely finished. For a different spiritual experience, you must visit the Osho International Meditation Resort once.


Today's World Panchang (27.03.2020)

आज का विश्व पंचांग  (27.03.2020)

     शुक्रवार

नईदिल्ली  न्यूयॉर्क
सूर्योदय 06.24   06.21
सूर्यास्त 18.34   18.31
चन्द्रोदय 08.05   07.59
चन्द्रास्त 21.14   21.08
💚💚💚💚💚💚💚💚💚💚
मास्को     बीजिंग
सूर्योदय 06.31  06.53
सूर्यास्त 18.41  19.03
चंद्रोदय 08.19  08.21
चंद्रास्त 21.06  21.08
💛💛💛💛💛💛💛💛💛💛
टोरंटो       लंदन
सूर्योदय 06.36    06.33
सूर्यास्त 18.46     18.43
चंद्रोदय 08.06     08.01
चंद्रास्त 21.27     21.22
💙💙💙💙💙💙💙💙💙💙
पेरिस      सिडनी
सूर्योदय 06.15    06.20
सूर्यास्त 18.25    18.30
चंद्रोदय 08.36    08:41
चंद्रास्त 21.22    21.27
💜💜💜💜💜💜💜💜💜💜
कोलंबो         थिम्पू
सूर्योदय 06.03    06.01
सूर्यास्त 18.13    18.11
चंद्रोदय 08.06    08.14
चंद्रास्त 19.31    19.39
❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤
 टोक्यो   जेनेवा
सूर्योदय 06.05   07.02
सूर्यास्त 18.15   19.12
चंद्रोदय 07.59   08.56
चंद्रास्त 19.57   20.54
💚💚💚💚💚💚💚💚💚💚
सिंगापुर    काठमांडू
सूर्योदय 06.37    06.02
सूर्यास्त 18.47    18.12
चंद्रोदय 09.15    08.40
चंद्रास्त 21.28     20.53
नोट:-->उपरोक्त देशो के उनके अपने स्थानीय घड़ियो के अनुसार ।
💙💙💙💙💙💙💙💙💙💙
चैत्र-शुक्ल-तृतीया(निरयणमुख्यमान)
चैत्र-शुक्ल-तृतीया(निरयणगौणमान)
वैशाख-शुक्ल-तृतीया(सायणमुख्यमान)
वैशाख-शुक्ल-तृतीया(सायणगौणमान)
तृतीया-तिथि: 22:12तक (चित्रापक्षीय)
तृतीया-तिथि: 19:50तक (सूर्यसिद्धांत)
वैधृति-योग : 17:14तक
तैतिल-करण: 09:04तक
उत्तरायण,उत्तरगोल,वसंत-ऋतु
विक्रम संवत् 2077

नोटः आज गणगौरी तृतीया व्रत पूजन और श्रीमत्स्य जयंती है।
विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।

आज का विचार: “एक लक्ष्य जो नियोजित नहीं है वह एक इच्छा है; एक सपना जो पीछा नहीं करता है वह एक कल्पना है। ”

_________________________________________________________________________________

Today's World Panchang (27.03.2020) Friday

New Delhi                  New York
Sunrise    06.24           06.21
Sunset     18.34            18.31
Moonrise 08.05            07.59
Moonset   21.14           21.08
💚💚💚💚💚💚💚💚💚💚
Moscow                     Beijing
Sunrise    06.31          06.53
Sunset     18.41           19.03
Moonrise 08.19          08.21
Moonset  21.06           21.08
💛💛💛💛💛💛💛💛💛💛
Colombo                  Thimphu
Sunrise 06.03          06.01
Sunset 18.13           18.11
Moonrise 08.06       08.14
Moonset 19.31        19.39
💙💙💙💙💙💙💙💙💙💙
Tokyo                    Geneva
Sunrise 06.05        07.02
Sunset 18.15          19.12
Moonrise 07.59      08.56
Moonset 19.57       20.54
❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤
Singapore            Kathmandu
Sunrise 06.37       06.02
Sunset 18.47        18.12
Moonrise 09.15    08.40
Moonset 21.28      20.53
💚💚💚💚💚💚💚💚💚💚
Note: According to their own local watches of the above mentioned countries.
💙💙💙💙💙💙💙💙💙💙
Vikram Era: 2077, Saka Era: 1942, Month: Chaitra, Paksha: Shukla, Tithi: Tritiya till 10.13 pm, Day: Friday, Nakshatra: Ashwini till 10.09 am, Yoga: Vaidhriti till 05.15 pm, Karana: Taitila Sun Sign: Pisces, Moon Sign: Aries, Rahu Kaal: From 10.30 am to 12.00 pm, Sun Rise: 06.20 am, Sun Set: 06.32 pm.
Note – Today is Gan Gauri Tritiya Vrat, and Shri Matsya Jayanti.
Special – Do not travel to West direction today. If urgent, on Friday; donate white sandalwood, conch, and country-made ghee.  

Today's Thought:  "A Goal that is not planned is a wish; a dream that is not planned is a fantasy."

Aaj Ka Panchang 26.03.2020

आज का पंचांग  (२६.०३.२०२० )

भारत माता की जय 

दिनाँक २६ मार्च २०२०

दिन गुरुवार

विक्रमी संवत २०७७शक संवत १९४२सूर्य उत्तरायणउत्तरगोलबसंत ऋतुचैत्र मासशुक्ल पक्षद्वितीया तिथि १९:५४ तक फिर तृतीया तिथिरेवती नक्षत्र ०७:१६ तक फिर अश्विनी नक्षत्रऐन्द्र योग १६:२८ तक फिर वैधृति योगमीन राशि मे चन्द्रमा ०७:१६ तक फिर मेष राशि मे

पंचक समाप्त प्रातः ०७:१६


विशेष: आज दक्षिण दिशा की यात्रा न करें। अति  आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।


आज का विचार: स्नान तन को, ध्यान मन को, दान धन को, योग जीवन को, प्रार्थना आत्मा को, व्रत स्वास्थ को, क्षमा रिश्तो को और परोपकार किस्मत को शुद्ध कर देता है।______________________________________________________________

Panchang 26 March 2020


Vikram Era: 2077, Saka Era: 1942, Month: Chaitra, Paksha: Shukla, Tithi: Dwitiya till 07.54 pm, Day: Thursday, Nakshatra: Revati till 07.16 am, Yoga: Indra till 04.28 pm, Karana: Balava Sun Sign: Pisces, Moon Sign: Pisces, Rahu Kaal: From 01.30 pm to 03.00 pm, Sun Rise: 06.22 am, Sun Set: 06.31 pm.
Note – Ending of panchak today at 07.16 am.
Special – Do not travel to South direction today. If urgent, on Thursday, eat curd as whole, apply yellow sandalwood with saffron on forehead, and donate the same as gifts to an eligible Brahman.
Today's Thought:  Bathing cleanses the body, meditation the mind, charity money, yoga life, praying soul, fasting health, forgiving relationships and charity luck.

भगवन्नाम की चमत्कारी महिमा


“भगवन्नाम की चमत्कारी महिमा”

01. भगवन्नाम लेना जबसे शुरू किया, समझना चाहिये कि तभी से जीवन की असली शुरुआत हुई है।

02. भगवन्नाम में ऐसी अलौकिक शक्ति है कि वह क्षण भर में महान्-से-महान् गंदगी को धोकर परम निर्मल एवं शुद्ध कर डालती है।

03. नाम लेनेवालेका भला होने में किंचित् भी संदेह नहीं है।

04. नाम और नामी दो वस्तु नहीं हैं।

05. भगवन्नाम पाप धो देगा, विशुद्ध कर देगा, भगवान् से मिलनेकी आतुरता पैदा कर देगा।

06. भगवन्नाम जीभ पर आते ही ऐसा सोचना चाहिये कि भगवान् के साथ हमारा स्पर्श हो रहा है।

07. भगवन्नामके समान विशुद्ध करने वाली अन्य कोई वस्तु नहीं है।

08. जहाँ भगवन्नाम का जोर-जोर से कीर्तन होता है, वहाँ का सारा वायुमण्डल महान् पवित्र हो जाता है।

09. भगवान् के नाम का जप सुबह आँख खुलते ही शुरू कर दे और रात्रि को जब तक जगता रहे, तब तक चलता रहे।

10. भगवन्नाम का उच्चारण करते समय महान्-से-महान् रस का अबुभाव करें और ऐसी भावना करें कि मेरे शरीर में जो साढ़े तीन करोड़ रोम हैं, उन सबसे भगवन्नाम का ही उच्चारण हो रहा है।

11. जीभ से नाम लेते समय कान से उसे ठीक-ठीक सुने तो वह ध्यान सहित नाम-जप हो गया।

12. इस कलियुग में और साधन भले ही कठिन हों, पर जीभ से नाम लेने में कोई कठिनाई नहीं है।

13. नाम जपते जाओ और भवसागर से तरते जाओ, गोस्वामीजीने कहा है- "गाइ राम गुन गन बिमल भव तर बिनहिं प्रयास।।"

14. भगवन्नाम को जिसने अपना लिया भगवान् उसके अनायास ही अपने बन जाते हैं।

15. भगवन्नाम भगवान् के चरणोंमें भक्ति लगा देगा।
_______________________________________________________________________________

Miraculous Glory of Chanting God's Name

01. Since you started taking Bhagavanamam, it should be understood that since then real life has started.

02. There is such supernatural power in Bhagavanam that in a moment, it cleanses and cleanses the dirt from the greatest to the greatest.

03. There is little doubt that the person who will chant will always be benefited.

04. Name and name are not two things.

05. Bhagavannama will wash away sins, will purify them, will create the impatience to meet God.

06. As soon as Bhagavannama comes on the tongue, one should think that we are in touch with God.

07. There is no other purifying object like Bhagavannama.

08. Where the Bhagavannama is chanted loudly, the whole atmosphere of the place becomes very holy.

09. Chanting the name of God should start in the morning as soon as the eyes open and continue till the night is awake.

10. While chanting the Bhagavannama, feel the great-to-great rasa and feel that only the three-and-a-half crore ROMs in my body are being chanted.

11. While taking the name with the tongue, if he listened to it properly by ear, then he got name-chanting with attention.

12. In this KaliYuga, even if the means are difficult, there is no difficulty in taking names with the tongue.

13. Go chanting names and walk through Bhavsagar, Goswamiji has said- "Gai Ram Gun Gun Bimal Bhavar, without effort."

14. The God who has adopted Bhagavannama becomes his own involuntarily.

15. God will put devotion at the feet of God.

भारतीय ज्योतिष में पंचांग का महत्व



भारतीय ज्योतिष में पंचांग का महत्व

भारतीय ज्योतिष में पंचांग का बहुत महत्व  हैं। अब आइए दिन प्रतिदिन के कार्यों के लिए हमारे दैनिक जीवन में पंचांग के महत्व के बारे में समझते हैं:

● इसका उपयोग दिन-प्रतिदिन वित्त संबंधी प्रमुख लेनदेन या महत्वपूर्ण वित्तीय सौदों के लिए किया जा सकता है।

● किसी भी अच्छे कार्य को करने के लिए एक शुभ समय खोजने के लिए इसका उपयोग किया जाता है।

● अपनी संपत्ति खरीदते या बेचते समय पहले पंचांग की जांच करना उचित है।

● पहली बार नया रत्न या परिधान पहनने के लिए एक अच्छा समय खोजने के लिए इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।

● इसका प्रयोग यज्ञोपवीत या उपनयन संस्कार के लिए मुहूर्त पाते समय किया जाता है।

● शादी करने के लिए एक शुभ मुहूर्त खोजने के लिए इसका उपयोग किया जाता है।

● इसका उपयोग घर बनाने या नए घर में प्रवेश करने के लिए अच्छा समय खोजने के लिए किया जा सकता है।

● यह पेशे से संबंधित उच्च अध्ययन या लंबी यात्रा के लिए मुहूर्त खोजने के लिए उपयोग किया जाता है।

इसलिए, शुभ मुहूर्त की जांच के लिए दैनिक पंचांग बहुत महत्वपूर्ण है। यह अच्छा है यदि आप अपने जन्म नक्षत्र में कोई नया उद्यम शुरू करते हैं जो आपको भविष्य में बेहतर परिणाम दे सकता है।

-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

Importance of Panchang In Indian Astrology

Almanac has great importance in Indian astrology. Now let's understand about the importance of Panchang in our daily life for day to day activities:
●  It can be used for day to day finance related major transactions or important financial deals.
●  It is used to find an auspicious time to perform any good act.
●  It is advisable to check first panchang while purchasing or selling your assets.
●  It can be used for finding a good time to wear a new gemstone or garment first time.
●  It is used while finding the muhurat for yagnopavit or upnayan sanskar.
●  It is used to find an auspicious time to get married.
●  It can be used to find good time to construct the house or entering into new house.
●  It is used to find muhurat for higher studies or long journeys related to profession.
Therefore, Daily panchang is very important to check for an auspicious moment. It is good if you start any new venture in your birth nakshatra that can fructify you with better results in future.

Aaj Ka Panchang 25.03.2020






आज का पंचांग 


भारत माता की जय

दिनाँक २५ मार्च २०२०

दिन बुधवार
विक्रमी संवत २०७७
शक संवत १९४२
सूर्य उत्तरायण
उत्तरगोल
बसंत ऋतु
चैत्र मास
शुक्ल पक्ष
प्रतिपदा तिथि १७:२७ तक फिर द्वितीया तिथि
रेवती नक्षत्र ३०:०० तक
ब्रह्म योग १५:३६ तक फिर ऐन्द्र योग
मीन राशि मे चन्द्रमा

हिन्दू नववर्ष प्रारम्भ
विक्रमी सम्वत २०७६ समाप्त
विक्रमी संवत २०७७ प्रारम्भ

नोटः आज से ही हिन्दू नववर्ष विक्रमी संवत् 2077 प्रारम्भ हो रहा है। तथा चैत्र (वसंत) नौ रात्रि भी प्रारम्भ हो रहे है। तथा आज ही घटस्थापन संवत्सर का फल श्रवण एवं ध्वज रोहण और दुर्गा पूजा व गुड़ी पड़वा भी है।
विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।
आज का सुविचार

आज हम सभी (पूरे भारतवासी) एक बहुत ही कठिन दौर से गुजर रहे हैं कोशिश कीजिये कि अगर आप भोजन में एक रोटी कम खाएं और उस अन्न को बचाये ताकि हमारे पड़ोस में कोई परिवार भूखा ना सो सके तो कृपा करके अपने पड़ोस के परिवार का खयाल रखना अब हम सभी की नैतिक और एक सभ्य समाज के नागरिक के नाते जिम्मेदारी है ।
_________________________________________________________________________________

Today's Almanac  (Panchang in English)

Long live Mother India

Date 25 March 2020

Vikram Era: 2076, Saka Era: 1942, Month: Chaitra, Paksha: Krishna, Tithi: Pratipada till 05.27 pm, Day: Wednesday, Nakshatra: Revati till 07.16 am, Yoga: Brahma till 03.36 pm, Karana: Bava Sun Sign: Pisces, Moon Sign: Pisces, Rahu Kaal: From 12.00 pm to 01.30 pm, Sun Rise: 06.22 am, Sun Set: 06.31 pm.
Note – Hindu New Year of Vikram Era 2077 starts since today, including beginning of Chaitra (spring) Navratri. Today also marks ghatesthapna samvatsar, flag hoisting, durga puja, and Gudi Padwa.
Special – Do not travel to North direction today. If urgent, on Wednesday, donate rye, red mustard.
Today's thought
Today all of us (entire Indians) are going through a very difficult phase, try that if you eat less than one roti in food and save that food so that no family in our neighborhood can go to sleep, then please be kind to the family of your neighborhood. Taking care of us now is the moral and responsibility of all of us as citizens of a civilized society.