दुनिया की तस्वीर भी बदल देगा कोरोना
दुनिया के 199 देश कोरोना वायरस से लड़ रहे है, दुनिया के अधिकांश देशो ने लॉकडाउन का सहारा लिया है या ले रहे है। अंतराष्ट्रीय यातायात के साथ देशो के अंदर का यातायात थम गया है। ऐसा लग रहा है की पूरी दुनिया एक ब्रेक पर है। सभी बड़ी राजनैतिक, सामाजिक और खेल गतिविधिया ठप्प है। यहाँ तक की ज्ञात इंसानी इतिहास में धार्मिक गतिविधिया भी बंद है। वेटिकन में पॉप धार्मिक शिक्षा नहीं दे रहे है तो मुस्लिम धरम की सबसे पवित्र जगह मक्का को धार्मिक यात्रियों की पहुंच से दूर कर दिया गया है। हिन्दुओ के बड़ो के साथ छोटे-छोटे मंदिर तक बंद कर दिए गए है। विशेसज्ञ अब सवाल कर रहे है की क्या इस ब्रेक के बाद दुनिया बदल जाएगी। ज्यादातर का जवाब हा में है। आइए जानते है की दुनिया की तस्वीर उससे कैसे बदलेगी जैसी हमने कोरोना वायरस के सक्रमण से पहले देखी थी।
हर बड़ी आपदा के बाद बदली है दुनिया
हमने अब तक देखा है की हर बड़ी आपदा के बाद दुनिया की राजनैतिक, सामाजिक और नैतिक समझ व् सिद्धांतो में बदलाव आता है। वर्ष 1918 में स्पेनिश फ्लू फैला और दुनिभर में पांच करोड़ लोग मारे गए। उसके बाद तमाम यूरोपीए देशो में सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली का विकास हुआ। ऐसा ही कुछ वर्ष 2001 में जब अमेरिका में 9/11 का हमला हुआ तो पूरी दुनिया में व्यक्तिगत स्वतंत्रता का सिद्धांत कम हुआ। सरकारी एजेंसिया ताकतवर हुई। आप पर 24 घंटे इलेक्ट्रॉनिक तरीके से निगाह रखने को क़ानूनी मंजूरी दी गयी। एयरपोर्ट से लेकर बैंको तक की सुरक्षा व्यवस्था हमेशा के लिए बदल गयी। इसी तरह वर्ष 2008 की आर्थिक मंदी के बाद पूरी दुनिया का आर्थिक तंत्र बदल गया। निजी बैंको और संस्थानों पर कड़ाई की गयी। दुनिया में शेयर बाजार और बैंको के लिए बनाई गयी नोबल संस्थाए मजबूत हुई और वे नियामक के साथ कानून का उल्लंघन करने पर कार्यवाई करने वाली संस्थाओ में बदल गयी। आर्थिक अपराधो पर बहुत सख्त सजाओ की व्यवस्था हुई।
चीन को लेकर बदलेगा दुनिया का नजरिया
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प यो या इज़राइल के प्रधानमंत्री नेतन्यानाहु , सभी कोरोना वायरस को चीन का मानव निर्मित वायरस बता रहे है। कुछ देश ऐसा नहीं भी मानते है तो ज्यादातर मानते है की चीन की लापरवाही से संक्रमण फैला। आम लोग भी चीन के लोगो के खान-पान की आदतों का विरोध कर रहे है।ब्रिटैन जैसा उदारवादी देश भी इससे चिंतित है। दुनिया के 35 देशो में चीन के नागरिको के खिलाफ नस्लीय हमलो के खबरे आयी है। ऐसे में चीन की छवि दुनिया में शायद हमेशा के लिए बदल गयी है।
शारीरिक दूरी का सिद्धांत अब हमेशा के लिए
दुनियाभर में सौहार्द और प्रेम जताने के लिए हाथ मिलाने से लेकर गले मिलने तक के रिवाज़ कोरोना वायरस के फैलने से पहले आम थे। यूरोप हो या सऊदी अरब, कोरोना वायरस के कारन सभी शारीरिक दूरी का सिद्धांत मान रहे है। विशेषज्ञो का मत है की इंसानी इतिहास में शारीरिक दूरी के सिद्धांत को मान्यता मिल गयी है। यह आगे तक कायम रहेगा। अहम् है कि भारतीय परंपरा ने हमेशा से शारीरिक दूरी के सिद्धांत को महत्व दिया है।
अप्रवासी पर अब होगी सख्ती
अमेरिका हो या ब्रिटेन, तमाम पश्चिम देशो में अप्रवावासियो का स्वागत होता रहा है। विशेषज्ञो का अनुमान है की अब राष्ट्रपति ट्रम्प को अमेरिका में अप्रवासियों के खिलाफ सख्त कार्यवाई करने का मौका मिलेगा।पोलैंड के प्रधानमंत्री ने तो ऐसा घोषणा कर दी है। ऐसा ही कुछ इटली, स्पेन और फ्रांस में भी दिख सकता है, जो कोरोना से भयंकर रूप से प्रभावित है।
धरम-आस्था होगी प्रभावित
विशेषज्ञ मानते है की कोरोना वायरस के कारण जिस तरह धार्मिक स्थलों को बंद किया गया और बड़े-बड़े धार्मिक नेता संक्रमित हो गए या फिर सार्वजानिक जीवन से गायब हो गए , उससे धर्म-आस्था की जड़े भी कुछ कमज़ोर पड़ेगी । खासकर पश्चिम देशो में, जहा पहले से ही धार्मिक रूप से उदासीन लोगो की संख्या काफी ज्यादा है।
स्वास्थ्य सेवाओं में ऐतहासिक बदलाव हुआ
1858 में अमेरिका में येलो फीवर के कारण स्वास्थ्य सेवाओं में बदलाव हुआ। 2001 के बाद देश, विदेश से आने वालो का डाटा बेस बनाने लगे, अमेरिका में लोगो को स्क्रीनिंग से गुजरना पड़ता है। 14 वी शताब्दी में यूरोप में रहस्मय बुखार (ब्लैक डेथ) फैला था, इस दोरान दूसरी नस्लों के लोगो का खत्म कर दिया गया।
कमज़ोर होंगे लोकत्रांतिक अधिकार
चीन ने जिस तेजी से लॉकडाउन किया और सख्त कदम उठाकर कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में जीत हासिल की है उसमे तमाम देश प्रभावित है। वही इटली, स्पेन जैसे खुले सामाजिक पहचान सवाले देश बड़े कब्रिश्तान के रूप में बदल रहे है। ऐसे में विशेषज्ञो को अंदेशा है की सरकार अपने हाथ में ज्यादा ताकत लेगी और लोकत्रांतिक अधिकार कमजोर होंगे।
पर्यटको के प्रति बदलेगा नजरिया
कोरोना वायरस के संक्रमण के पहले तक पूरी दुनिया में पर्यटको को काफी महत्त्व दिया जाता था। उन्हें आर्थिक आय का बड़ा जरिया मन जाता था। इस वायरस का संक्रमण मुख्या रूप से पर्यटको की वजह से फैला , ऐसे में आशंका है की अब शायद ही दुनिया में पर्यटको का स्वागत पहले की तरह होगा।बदल जायेगा अर्थतंत्र
दुनिया का अर्थतंत्र बहुत लचीला रहा है, उसने अब तक के तमाम ख़राब हालत का मुकाबला किया है। चाहे वह 1930 के दशक में आयी मंदी यो या कोल्ड वॉर या फिर 1990 के ख़राब हालात। २००८ की वैश्विक मंदी को भी वैश्विक अर्थतंत्र ने झेल लिया था। विशेषज्ञो का मानना है की कोरोना ने जैसे वैश्विक अर्थतंत्र को घुटने पर ला दिया है, उससे इससे जुड़े लोगो ने बहुत कुछ सीखा होगा। हमें जल्द ही बड़े बदलाव् देखने को मिलेंगे।स्वास्थ्य सेवाओं की सुधरेगी हालत
यूरोप समेत अमेरिका में जिस तरह स्वास्थ्य सेवाए खुद को कोरोना वायरस से लड़ने में कमज़ोर पा रही है, उसमे लोगो में बहुत नाराज़गी है। सोशल मीडिया पर पूरी दुनिया के लोग चीन की स्वास्थ्य सेवाओं की तारीफ कर रहे है। ऐसे में विशेषज्ञो को उम्मीद है पूरी दुनिया में सार्वजानिक स्वास्थ्य सेवाएं मजबूत होगी।बदलेगी पश्चिमी देशो की जीवनशैली
पूरी दुनिया को पश्चिमी देशो की खुली जीवनशैली ने प्रभावित किया है। मगर यूरोपीए जीवनशैली के चारो स्तम्भ देशो इटली, फ्रांस, ब्रिटैन और स्पेन कोरोना से लड़ रहे है। सभी जगह कोरोना के संक्रमण फैलने का कारण वहा की शराब और रेस्टोरेंट कल्चर आधारित जीवनशैली को माना गया। जहा 70 फीसद लोग बार में ही शराब पीते है और 15 वर्ष की आयु के बाद कोई भी शराब पी सकता है । साथ ही सामूहिक रूप से रेस्टोरेंट में खाना खाने का कल्चर भी हैं। विशेषज्ञो का मानना है की शायद इतना खुलापन अब न रहे और समाज खुद को बदल लेंगे।
-------------------------------------------------------------------------------------------------------------
Corona will also change the picture of the world
199 countries of the world are fighting the corona virus, most of the countries have resorted to or are under lockdown. The internal traffic has stopped with international traffic. It seems that the whole world is on a break. All major political, social and sports activities are at a standstill. Even known human religious activities are also closed. If the popes are not giving religious education in the Vatican, Mecca, the holiest place in Muslim Dharam, has been removed from the reach of religious travelers. Even small temples of Hindus have also been closed. Specialists are now questioning whether the world will change after this break. The answer is mostly is in Yes. Let us know how the picture of the world will change from that which we saw before the infection of corona virus.
The world has changed after every major disaster
We have seen so far that political, social and moral understanding and principles of the world change after every major disaster. In the year 1918 Spanish flu spread and around five crore people died in the world. After that, the public health system developed in all European countries. In the year 2001, when the 9/11 attacks took place in America, the principle of personal freedom was reduced in the whole world. Government agencies became powerful. Legal approval have been given to monitor you 24 hours electronically. Security from the Airports to the Banks have changed forever. Similarly, after the economic downturn of 2008, the entire world economic system changed. Private Banks and Institutions were tightened. Noble Institutions created for the stock market and banks in the world strengthened, and they turned into Entities that acted with the regulator in violation of the law . There was a very strict punishment for economic offenses.
The world will change about China
Either US President Donald Trump or Israel's Prime Minister Netanyahu, all are calling corona virus, a man-made virus of China. If some countries do not believe this, then most believe that the infection spread due to the negligence of China. Common people are also opposing the food habits of the people of China. Even a liberal country like Britain is worried about this. There have been reports of racial attacks against the citizens of China in 35 countries of the world. In such a situation, the image of China may have changed forever in the world.
The theory of physical distance now forever
Rituals ranging from shaking hands to hugs to express harmony and love were common throughout the world before the corona virus spread. Whether in Europe or Saudi Arabia, all are following the theory of physical distance due to corona virus. Experts believe that in human history, the theory of physical distance has been recognized and it will continue after this also. It is important that Indian tradition has always given importance to the principle of physical distance.
Immigrant will now be strict
Whether in America or Britain, immigrants have been welcomed in all the western countries. Experts predict that now President Trump will get a chance to take strict action against immigrants in America. The Prime Minister of Poland has made such a declaration. Something similar can also be seen in Italy, Spain and France, which is severely affected by Corona.
Faith on Religion will be affected
Experts believe that due to the Corona virus, the way religious places are closed and big religious leaders get infected or disappear from public life, it will also weaken the roots of religion. Especially in Western countries, where there is already a large number of religiously indifferent people.
Historical change in health services
In 1858, the Yellow Fever in America led to a change in health services. After 2001, the country started creating a data base of people coming from abroad, people in America have to undergo screening. In the 14th century, there was a mysterious death (black death) in Europe, during which the people of other races were eliminated.
Democratic rights will be weak
The rapid lockdown that China has taken in the fight against the Corona virus by taking strict steps has impressed many countries. The same open social identity countries like Italy, Spain are turning into big cemeteries. In such a situation, experts suspect that the government will take more power in its hands ( as in China) and democratic rights will be weak.
The attitude towards tourists will change
Tourists were given great importance all over the world before the infection of corona virus. He was considered a big source of financial income for every country. The infection of this virus spread mainly due to the tourists, so there is a possibility that now the tourists will hardly be welcome in the world as before.
The economy will change
The economy of the world has been very flexible and it has faced all the worst situation till date. Whether it was the recession of the 1930s or the cold war or the bad situation of the 1990s. The global recession of 2007 was also suffered by the global economy. Experts believe that like Corona has brought the global economy to its knees, people associated with it must have learned a lot. We will see big changes soon.
Health services will improve
There is a lot of resentment among people in the way health services in America including Europe are finding themselves weak in fighting the corona virus. People from all over the world are praising China's health services on social media. In such a situation, the experts hope that public health services will be strong all over the world.
The lifestyle of western countries will change
The open lifestyle of western countries has affected the whole world. But the four pillars of the European lifestyle are fighting Italy, France, Britain and Spain against Corona. Alcohol and restaurant culture-based lifestyle was attributed to the spread of Corona infection everywhere. Where 70 percent people drink alcohol in the bar itself and after the age of 15, anyone can drink alcohol. Along with this, there is a culture of eating food in the restaurant collectively. Experts believe that there may be no more openness and society will change itself.
---------------



















