दुनिया की तस्वीर भी बदल देगा कोरोना (Corona will also change the picture of the world)

दुनिया की तस्वीर भी बदल देगा कोरोना 



दुनिया के 199 देश कोरोना वायरस से लड़ रहे है, दुनिया के अधिकांश देशो ने लॉकडाउन का सहारा लिया है या ले रहे है अंतराष्ट्रीय यातायात के साथ देशो के अंदर का यातायात थम गया है ऐसा लग रहा है की पूरी दुनिया एक ब्रेक पर है।  सभी बड़ी राजनैतिक, सामाजिक और खेल गतिविधिया ठप्प है।  यहाँ तक की ज्ञात इंसानी इतिहास में धार्मिक गतिविधिया भी बंद है। वेटिकन में पॉप धार्मिक शिक्षा नहीं दे रहे है तो मुस्लिम धरम की सबसे पवित्र जगह मक्का को धार्मिक यात्रियों की पहुंच से दूर कर दिया गया है।  हिन्दुओ के बड़ो के साथ छोटे-छोटे मंदिर तक बंद कर दिए गए है।  विशेसज्ञ अब सवाल कर रहे है की  क्या इस ब्रेक के बाद दुनिया बदल जाएगी।  ज्यादातर का जवाब हा में है।  आइए जानते है की दुनिया की तस्वीर उससे कैसे बदलेगी जैसी हमने कोरोना वायरस के सक्रमण से पहले देखी थी 

हर बड़ी आपदा के बाद बदली है दुनिया 

हमने अब तक देखा है की हर बड़ी आपदा के बाद दुनिया की राजनैतिक, सामाजिक और नैतिक समझ व् सिद्धांतो में बदलाव आता है।  वर्ष 1918 में  स्पेनिश फ्लू फैला और दुनिभर में पांच करोड़ लोग मारे गए।  उसके बाद तमाम यूरोपीए देशो में सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली का विकास हुआ।  ऐसा ही कुछ वर्ष 2001 में जब अमेरिका में 9/11 का हमला हुआ तो पूरी दुनिया में व्यक्तिगत स्वतंत्रता का सिद्धांत कम हुआ।  सरकारी एजेंसिया ताकतवर हुई।  आप पर 24 घंटे इलेक्ट्रॉनिक तरीके से निगाह रखने को क़ानूनी मंजूरी दी गयी। एयरपोर्ट से लेकर बैंको तक की सुरक्षा व्यवस्था हमेशा के लिए बदल गयी।  इसी तरह वर्ष 2008 की आर्थिक मंदी के बाद पूरी दुनिया का आर्थिक तंत्र बदल गया।  निजी बैंको और संस्थानों पर कड़ाई की गयी।  दुनिया में शेयर बाजार और बैंको के लिए बनाई गयी नोबल संस्थाए मजबूत हुई और वे नियामक के साथ कानून का उल्लंघन करने पर कार्यवाई करने वाली संस्थाओ में बदल गयी।  आर्थिक अपराधो पर बहुत सख्त सजाओ की व्यवस्था हुई

 चीन  को लेकर  बदलेगा दुनिया का  नजरिया 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प यो या इज़राइल के प्रधानमंत्री नेतन्यानाहु , सभी कोरोना वायरस को चीन का मानव निर्मित वायरस बता रहे है कुछ देश ऐसा नहीं भी मानते है तो ज्यादातर  मानते है की चीन की लापरवाही से संक्रमण फैला। आम लोग भी चीन के लोगो के खान-पान की आदतों का विरोध कर रहे हैब्रिटैन जैसा उदारवादी देश भी इससे चिंतित है। दुनिया के 35 देशो में चीन के नागरिको के खिलाफ नस्लीय हमलो के खबरे आयी है। ऐसे में चीन की छवि दुनिया में शायद हमेशा के लिए बदल गयी है

शारीरिक दूरी का सिद्धांत अब हमेशा के लिए

दुनियाभर में सौहार्द और प्रेम जताने के लिए हाथ मिलाने से लेकर गले मिलने तक के रिवाज़ कोरोना वायरस के फैलने से पहले आम थे।  यूरोप हो या सऊदी अरब, कोरोना वायरस के कारन सभी शारीरिक दूरी का सिद्धांत मान रहे है।  विशेषज्ञो का मत है की इंसानी इतिहास में शारीरिक दूरी के सिद्धांत को मान्यता मिल गयी है यह आगे तक कायम रहेगा। अहम् है कि भारतीय परंपरा ने हमेशा से शारीरिक दूरी के सिद्धांत को महत्व दिया है

अप्रवासी पर अब होगी सख्ती 

अमेरिका हो या ब्रिटेन, तमाम पश्चिम देशो में अप्रवावासियो का स्वागत होता रहा है।  विशेषज्ञो का अनुमान है की अब राष्ट्रपति ट्रम्प को अमेरिका में अप्रवासियों के खिलाफ सख्त कार्यवाई करने का मौका मिलेगापोलैंड के प्रधानमंत्री ने तो ऐसा घोषणा कर दी है।  ऐसा ही कुछ इटली, स्पेन और फ्रांस में भी दिख सकता है, जो कोरोना से भयंकर रूप से प्रभावित है। 

धरम-आस्था होगी प्रभावित 


विशेषज्ञ मानते है की कोरोना वायरस के कारण  जिस तरह धार्मिक स्थलों  को बंद किया गया और बड़े-बड़े धार्मिक नेता संक्रमित हो गए या फिर सार्वजानिक जीवन से गायब हो गए , उससे धर्म-आस्था की जड़े भी कुछ कमज़ोर पड़ेगी । खासकर पश्चिम देशो में, जहा पहले से ही धार्मिक रूप से उदासीन  लोगो की संख्या  काफी ज्यादा है। 


स्वास्थ्य सेवाओं में ऐतहासिक बदलाव हुआ 

1858 में अमेरिका में येलो फीवर के कारण  स्वास्थ्य सेवाओं में बदलाव हुआ। 2001 के बाद देश, विदेश से आने वालो का डाटा बेस बनाने लगे, अमेरिका में लोगो को स्क्रीनिंग से गुजरना पड़ता है। 14 वी शताब्दी में यूरोप में रहस्मय बुखार (ब्लैक डेथ) फैला था, इस दोरान दूसरी  नस्लों के लोगो का खत्म कर दिया गया

कमज़ोर होंगे लोकत्रांतिक अधिकार 

चीन ने जिस तेजी से लॉकडाउन किया और सख्त कदम उठाकर कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में जीत हासिल की है उसमे तमाम देश प्रभावित है।  वही इटली, स्पेन जैसे खुले सामाजिक पहचान सवाले देश बड़े कब्रिश्तान के रूप में  बदल रहे है।   ऐसे में विशेषज्ञो को अंदेशा है की सरकार अपने हाथ में ज्यादा ताकत लेगी और लोकत्रांतिक अधिकार कमजोर होंगे

पर्यटको के प्रति बदलेगा नजरिया 

कोरोना वायरस के संक्रमण के पहले तक पूरी दुनिया में पर्यटको को काफी महत्त्व दिया जाता था।  उन्हें आर्थिक आय का बड़ा जरिया मन जाता था।  इस वायरस का संक्रमण मुख्या रूप से पर्यटको की वजह से फैला , ऐसे में आशंका है की अब शायद ही दुनिया में पर्यटको का स्वागत पहले की तरह होगा   

बदल जायेगा अर्थतंत्र 

दुनिया का अर्थतंत्र बहुत लचीला रहा है, उसने अब तक के तमाम ख़राब हालत का मुकाबला किया है।  चाहे  वह 1930 के  दशक में आयी मंदी यो या कोल्ड वॉर या फिर 1990 के ख़राब हालात।  २००८ की वैश्विक मंदी को भी वैश्विक अर्थतंत्र ने झेल लिया था।  विशेषज्ञो का मानना है की कोरोना ने जैसे वैश्विक अर्थतंत्र को घुटने पर ला दिया है, उससे इससे जुड़े लोगो ने बहुत कुछ सीखा होगा।  हमें जल्द ही बड़े बदलाव् देखने को मिलेंगे

स्वास्थ्य सेवाओं की सुधरेगी हालत 

यूरोप समेत अमेरिका में जिस तरह स्वास्थ्य सेवाए खुद को कोरोना वायरस से लड़ने में कमज़ोर पा रही है, उसमे लोगो में बहुत नाराज़गी है।  सोशल मीडिया पर पूरी दुनिया के लोग चीन की स्वास्थ्य सेवाओं की  तारीफ कर रहे है।  ऐसे में विशेषज्ञो को उम्मीद है पूरी दुनिया में सार्वजानिक स्वास्थ्य सेवाएं मजबूत होगी

बदलेगी पश्चिमी देशो की जीवनशैली 


पूरी दुनिया को पश्चिमी देशो की खुली जीवनशैली ने प्रभावित किया है।  मगर यूरोपीए जीवनशैली के चारो स्तम्भ देशो इटली, फ्रांस,  ब्रिटैन और स्पेन कोरोना से लड़ रहे है सभी जगह कोरोना के संक्रमण फैलने का कारण  वहा की शराब और रेस्टोरेंट कल्चर आधारित जीवनशैली  को माना गया।  जहा 70 फीसद लोग बार में ही शराब पीते है और 15 वर्ष की आयु के बाद कोई भी शराब पी सकता है ।  साथ ही सामूहिक रूप से रेस्टोरेंट में खाना खाने का कल्चर भी हैं।  विशेषज्ञो का मानना है की शायद इतना खुलापन अब न रहे और समाज खुद को बदल लेंगे
-------------------------------------------------------------------------------------------------------------

Corona will also change the picture of the world

199 countries of the world are fighting the corona virus, most of the countries have resorted to or are under lockdown. The internal traffic has stopped with international traffic. It seems that the whole world is on a break. All major political, social and sports activities are at a standstill. Even known human religious activities are also closed. If the popes are not giving religious education in the Vatican, Mecca, the holiest place in Muslim Dharam, has been removed from the reach of religious travelers.  Even small temples of Hindus  have also been closed. Specialists are now questioning whether the world will change after this break. The answer is mostly is in Yes. Let us know how the picture of the world will change from that which we saw before the infection of corona virus.

The world has changed after every major disaster

We have seen so far that political, social and moral understanding and principles of the world change after every major disaster. In the year 1918 Spanish flu spread and around five crore people died in the world. After that, the public health system developed in all European countries. In the year 2001, when the 9/11 attacks took place in America, the principle of personal freedom was reduced in the whole world. Government agencies became powerful. Legal approval have been given to monitor you 24 hours electronically.  Security from the Airports to the Banks have changed forever. Similarly, after the economic downturn of 2008, the entire world economic system changed. Private Banks and Institutions were tightened. Noble Institutions created for the stock market and banks in the world strengthened, and they turned into Entities that acted with the regulator in violation of the law . There was a very strict punishment for economic offenses.

The world will change about China

Either US President Donald Trump or Israel's Prime Minister Netanyahu,  all are calling corona virus, a man-made virus of China. If some countries do not believe this, then most believe that the infection spread due to the negligence of China. Common people are also opposing the food habits of the people of China. Even a liberal country like Britain is worried about this. There have been reports of racial attacks against the citizens of China in 35 countries of the world. In such a situation, the image of China may have changed forever in the world.

The theory of physical distance now forever

Rituals ranging from shaking hands to hugs to express harmony and love were common throughout the world before the corona virus spread. Whether in Europe or Saudi Arabia, all are following the theory of physical distance due to corona virus. Experts believe that in human history, the theory of physical distance has been recognized and it will continue after this also. It is important that Indian tradition has always given importance to the principle of physical distance.

Immigrant will now be strict

Whether in America or Britain, immigrants have been welcomed in all the western countries. Experts predict that now President Trump will get a chance to take strict action against immigrants in America. The Prime Minister of Poland has made such a declaration. Something similar can also be seen in Italy, Spain and France, which is severely affected by Corona.

Faith on Religion will be affected

Experts believe that due to the Corona virus, the way religious places are closed and big religious leaders get infected or disappear from public life, it will also weaken the roots of religion. Especially in Western countries, where there is already a large number of religiously indifferent people.

Historical change in health services

In 1858, the Yellow Fever in America led to a change in health services. After 2001, the country started creating a data base of people coming from abroad, people in America have to undergo screening. In the 14th century, there was a mysterious death (black death) in Europe, during which the people of other races were eliminated.

Democratic rights will be weak

The rapid lockdown that China has taken in the fight against the Corona virus by taking strict steps has impressed many countries.  The same open social identity countries like Italy, Spain are turning into big cemeteries. In such a situation, experts suspect that the government will take more power in its hands ( as in China) and democratic rights will be weak.

The attitude towards tourists will change

Tourists were given great importance all over the world before the infection of corona virus. He was considered a big source of financial income for every country. The infection of this virus spread mainly due to the tourists, so there is a possibility that now the tourists will hardly be welcome in the world as before.

The economy will change

The economy of the world has been very flexible and it has faced all the worst situation till date. Whether it was the recession of the 1930s or the cold war or the bad situation of the 1990s. The global recession of 2007 was also suffered by the global economy. Experts believe that like Corona has brought the global economy to its knees, people associated with it must have learned a lot. We will see big changes soon.

Health services will improve

There is a lot of resentment among people in the way health services in America including Europe are finding themselves weak in fighting the corona virus. People from all over the world are praising China's health services on social media. In such a situation, the experts hope that public health services will be strong all over the world.

The lifestyle of western countries will change

The open lifestyle of western countries has affected the whole world. But the four pillars of the European lifestyle are fighting Italy, France, Britain and Spain against Corona. Alcohol and restaurant culture-based lifestyle was attributed to the spread of Corona infection everywhere. Where 70 percent people drink alcohol in the bar itself and after the age of 15, anyone can drink alcohol. Along with this, there is a culture of eating food in the restaurant collectively. Experts believe that there may be no more openness and society will change itself.

---------------


Aaj Ka Panchang (03.04.2020) with today's Upay & Thought


आज का पंचांग (०३.०४.२०२० )


दिनांक 3 अप्रैल 2020
दिन  शुक्रवार

सूर्य उत्तरायण
विक्रम संवत  2077
शाक संवत  1942
ऋतु  बसंत
मास  चैत्र
पक्ष   शुक्ल

तिथि  दशमी 12:59* am तक के बाद  एकादशी

चन्द्रमा   कर्क, लग्न मीन
  नक्षत्र   पुष्य  6:40  तक
   योग    सुकर्मा 1:09 तक 
 करण    तैतिल  1:57  तक 
           
सूर्य उदय 6:13 सू.अ. 6:36 तक
मुहूर्त राहू काल 10:57 am से 12:30 pm तक
🌸💐🌸💐🌸💐🌸💐🌸💐
           
नोटः आज नवरात्र व्रत पारणा है।
विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।
आज का विचार: अपने शब्दों को उठाएं, अपनी आवाज को नहीं। यह बारिश है जो फूलों को  उगाती  है, गरज के साथ नहीं। ”

----------------------------------------------------------------------------

Panchang 03 April 2020

Vikram Era: 2077, Saka Era: 1942, Month: Chaitra, Paksha: Shukla, Tithi: Dashami till 12.59 am (night), Day: Friday, Nakshatra: Pushya till 06.41 pm, Yoga: Sukriti till 01.09 pm, Karana: Taitila Sun Sign: Pisces, Moon Sign: Cancer, Rahu Kaal: From 10.30 am to 12.00 pm, Sun Rise: 06.13 am, Sun Set: 06.36 pm.
Note – Today starts Navratri vrat Parana.
Special – Do not travel to West direction today. If necessary, on Friday, donate white sandalwood, conch, and country-made ghee.
Today's Thought -  Raise your words, not your voice. It is rain that grows flowers, not thunder.”

क्यों मनाई जाती है रामनवमी ?

क्यों मनाई जाती है रामनवमी ?

क्या आप जानते है राम नवमी क्यों मनाया जाता है ? यदि नहीं तब आजका ये आर्टिकल आपके लिए पढ़ना काफी जरुरी होगा।  क्यूँ ? इसका जवाब आपको आर्टिकल के अंत तक जरूर से मालूम पड़  जाएगा।  भारत में अनेको पर्व मनाये जाते है खास कर हिन्दू धर्म  त्योहारों का धर्म है।  हिन्दू कैलेंडर त्योहारों से भरा पड़ा रहता हैं।  रामनवमी भी हिन्दू त्यौहार है जिसे पुरे भारत में हिन्दू धर्म के लोगो द्वारा बड़े ही हर्षोउल्लास  के साथ मनाया जाता है।  ये त्यौहार वर्ष में एक बार आता है।  

राम नवमी भगवान् राम के जन्मोत्सव के तौर पर मनाया जाता है।  भगवन राम को आदर्श पुरुष के रूप में जाना जाता है।  पौराणिक कथाओ और कहानियो को खंगाले तो आपको यही सीख मिलती है कि  एक पुरुष का चरित्र भगवन राम की तरह होना चाइए।  यही वजह है कि भारतवर्ष में भगवन राम के अनुगामी बहुत है. इसलिए मने सोचा की क्यों न आप लोगो को राम नवमी क्यों मानते है के विषय में पूरी जानकारी प्रदान करे।  तो फिर चलिए शुरू करते है।  

चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी को रामनवमी का पावन पर्व मनाया जाता हैं। आज चैत्र नवरात्र की नवमी है और कहा जाता है कि इस दिन अयोध्या के राजा दशरथ के पुत्र राम का जन्म हुआ था। इस दिन को रामजन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। यह दिन चैत्र नवरात्रि का अंतिम दिन भी होता हैं। यह पर्व भगवान विष्णु के अवतार मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के जन्म से जुड़ा हुआ हैं। इसी दिन भगवान राम ने राजा दशरथ के यहां माता कौशल्या की कोख से जन्म लिया था। पौराणिक कथाओं के अनुसार भगवान राम त्रेता युग में अवतरित हुए। जिसका उद्देश्य मानव मात्र के कल्याण के लिए एक आदर्श पुरुष की मिसाल पेश करना और अधर्म का नाश कर धर्म की स्थापना करना था।

राजा दशरथ जिनका प्रताप 10 दिशाओं में व्याप्त रहा। उन्होंने तीन विवाह किए थे लेकिन किसी भी रानी से उन्हें पुत्र की प्राप्ति नहीं हुई। ऋषि मुनियों से जब इस बारे में विमर्श किया तो उन्होंने पुत्रेष्टि यज्ञ करवाने की सलाह दी। पुत्रेष्टि यज्ञ करवाने के पश्चात यज्ञ से जो खीर प्राप्त हुई उसे राजा दशरथ ने अपनी प्रिय पत्नी कौशल्या को दे दिया।
कौशल्या ने उसमें से आधा हिस्सा केकैयी को दिया इसके पश्चात कौशल्या और केकैयी ने अपने हिस्से से आधा-आधा हिस्सा तीसरी पत्नी सुमित्रा को दे दिया। इसीलिए चैत्र शुक्ल नवमी को पुनर्वसु नक्षत्र एवं कर्क लग्न में माता कौशल्या की कोख से भगवान श्री राम जन्मे। केकैयी से भरत ने जन्म लिया तो सुमित्रा ने लक्ष्मण व शत्रुघ्न को जन्म दिया।

वेद शास्त्रों के ज्ञाता और समस्त लोकों पर अपने पराक्रम का परचम लहराने वाले, विभिन्न कलाओं में निपुण लंकापति रावण के अंहकार के किले को ध्वस्त करने वाले पराक्रमी भगवान श्री राम का जन्मोत्सव देश भर में धूमधाम के साथ मनाया जाता है। इस दिन भगवान श्री राम की भक्ति में डूबकर भजन कीर्तन किए जाते हैं। 

श्री रामकथा सुनी जाती है। रामचरित मानस का पाठ करवाया जाता है। श्री राम स्त्रोत का पाठ किया जाता है। कई जगहों भर भगवान श्री राम की प्रतिमा को झूले में भी झुलाया जाता है। रामनवमी को उपवास भी रखा जाता है। मान्यता है कि रामनवमी का उपवास रखने से सुख समृद्धि आती है और पाप नष्ट होते हैं। 

रामनवमी का शुभ मुहूर्त
2 अप्रैल, गुरुवार सुबह 11:10 बजे से दोपहर 1:38 बजे तक
नवमी तिथि आरंभ – 03:39 (2 अप्रैल 2020)
नवमी तिथि समाप्त – 02:42 (3 अप्रैल 2020)
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------


Why is Ram Navami celebrated ?

Do you know why Ram Navami is celebrated? If not, then reading this article will be very important for you. Why ? You will definitely know the answer by the end of this article. Many festivals are celebrated in India, especially Hindu religion is the religion of festivals. The Hindu calendar is full of festivals. Ram Navmi is also a Hindu festival which is celebrated with great enthusiasm by people of Hindu religion all over India. This festival comes once a year.

Rama Navami is celebrated as the birth anniversary of Lord Rama. Bhagavan Rama is known as an ideal man. If you look at mythology and stories, then you get to learn that a man's character should be like Bhagwan Ram. This is the reason why there is a lot of followers of Lord Ram in India. Therefore, I thought that why should not I  provide you complete information about Ram Navami. Then let's start.

The Navami of the Shukla Paksha of Chaitra month is celebrated as the holy festival of Ram Navami. Today is the Navami of Chaitra Navratri and it is said that on this day Rama, son of King Dasaratha of Ayodhya, was born. This day is celebrated as Ram Janmotsav. This day is also the last day of Chaitra Navratri. This festival is associated with the birth of Lord Shri Rama, an incarnation of Lord Vishnu. On this day Lord Rama was born with the womb of Mother Kaushalya at King Dasharatha. According to mythology, Lord Rama incarnated in the Treta Yuga. The purpose of which was to set the example of an ideal man for the welfare of human beings and to establish religion by destroying iniquity.

King Dasharatha majesty was pervaded in all 10 directions. He had three marriages but did not receive a son from any queen. When the sage consulted the sages about this, he advised them to perform the Putreshti Yajna. After getting the Putreshti Yagna, the Kheer which was received from the Yajna was given by King Dasharatha to his beloved wife Kaushalya.  Kaushalya gave half of it to Kekayi after which Kaushalya and Kekayi gave half of their share to third wife Sumitra. That is why Lord Shri Ram was born to Chaitra Shukla Navami from the womb of Mother Kaushalya in Punavasu Nakshatra and Cancer Lagna. When Bharat was born from Kaikeyi, Sumitra gave birth to Lakshmana and Shatrughana.  

The birth anniversary of the mighty Lord Sri Rama, who is the master of the Vedas and the ruler of the lord of lankapati Ravana, who is versed in various arts, who exudes his might in all the arts, is celebrated with pomp across the country. On this day, Bhajan Kirtan is performed by immersing in devotion to Lord Shri Rama.

Sri Ramakatha is heard. Ramcharit Manas are recited. Sri Rama Stroth is recited. The idol of Lord Shri Rama is also seen in a swing in many places. Ram Navami is also kept fast. It is believed that keeping fast on Ramnavami brings prosperity and sins are destroyed.

Auspicious timings of Ramnavami
April 2, Thursday, 11:10 am to 1:38 pm
Navami Date Start - 03:39 (2 April 2020)
Navami date ends - 02:42 (3 April 2020)







 

Aaj Ka Panchang (02.04.2020) with today's Upay & Thought


आज का पंचांग (०२.०४ २०२०)

दिनांक 2 अप्रैल 2020

दिन  गुरुवार
सूर्य उत्तरायण
विक्रम संवत  2077
शाक संवत  1942
ऋतु  बसंत
मास  चैत्र
पक्ष   शुक्ल
तिथि  नवमी 2:43* am तक के बाद  दशमी
चन्द्रमा   मिथुन, लग्न मीन
नक्षत्र   पुनर्वसु  7:28  तक
योग    अतिगण्ड 3:21 तक 
 करण    बालव  3:17  तक         
सूर्य उदय 6:15 सू.अ. 6:35 तक
मुहूर्त राहू काल 1.30 pm से 3.00 pm तक
 राम नवमी, भगवान श्री राम जन्मोत्सव
🌸💐🌸💐🌸💐🌸💐🌸💐
           🌹सुविचार🌹
राम जिनका नाम है,अयोध्या जिनका धाम है,ऐसे रघुनंदन के चरणों में मेरा प्रणाम है
नोटः आज श्रीरामनवमी, श्रीदुर्गा नवमी व्रत है एवं वसंत नवरात्र समाप्त हो रहे है।
विशेषः आज दक्षिण दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------
Aaj Ka Panchang 02 April 2020

Vikram Era: 2077, Saka Era: 1942, Month: Chaitra, Paksha: Shukla, Tithi: Navami till 02.43 am (night), Day: Thursday, Nakshatra: Punarvasu till 07.28 pm, Yoga: Atiganda till 03.21 pm, Karana: Balava Sun Sign: Pisces, Moon Sign: Gemini, Rahu Kaal: From 01.30 pm to 03.00 pm, Sun Rise: 06.15 am, Sun Set: 06.35 pm.
Note – Today is Shri Ramnavami, Shri Durga Navami Vrat, and ending of Basant Navratri today.
Special – Do not travel to South direction today. If urgent, on Thursday, eat curd as whole, apply yellow sandalwood with saffron on forehead, and donate the same as gifts to an eligible Brahman.
Today's Thought: Ram whose name is, Ayodhya whose Dham is, I salute at the feet of Raghunandan

आखिर क्यों एक अप्रैल को ही मनाया जाता है मूर्ख दिवस

आखिर क्यों एक अप्रैल को ही मनाया जाता है मूर्ख दिवस 


हर साल एक अप्रैल को फ़ूल्स डे यानी मूर्ख दिवस मनाया जाता है। इस दिन लोग एक दूसरे के साथ मज़ाक करते हैं। हर देश में इस दिवस को लेकर अलग-अलग चलन हैं। कई देशों में दोपहर तक ही मज़ाक किया जाता है। मूर्ख दिवस आज है, ऐसे में आपको बताते हैं कि आखिर इस दिवस की शुरुआत कब से हुई और क्यों मनाया जाता है और इससे जुड़े किस्से क्या हैं।अप्रैल फूल डे केवल भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में मनाया जाता है। कुछ देशों में एक अप्रैल को छुट्टी होती है। लेकिन भारत सहित कुछ देशों में अप्रैल फूल के दिन कोई छुट्टी नहीं होती है। एक अप्रैल को हर तरह का मज़ाक करने की छूट होती है। यही नहीं जिनके साथ मज़ाक होता है वह बुरा भी नहीं मानते।

ऐसे हुई शुरुआत

अप्रैल फूल को लेकर कई कहानियां प्रचलित हैं। कहा जाता है कि अप्रैल फूल्स डे (मूर्ख दिवस) की शुरुआत फ्रांस में 1582 में उस वक्त हुई, जब पोप चार्ल्स IX ने पुराने कैलेंडर की जगह नया रोमन कैलेंडर शुरू किया। बताया जाता है कि इस दौरान कुछ लोग पुरानी तारीख पर ही नया साल मनाते रहे और उन्हें ही अप्रैल फूल्स कहा गया। साथ ही उनका मज़ाक भी मनाया गया, हालांकि कई जगह इसकी शुरुआत 1392 भी बताई जाती है, लेकिन इसके कोई पुख्ता प्रमाण नहीं है।

  • फ्रांस, इटली, बेल्जियम में काग़ज़ की मछली बनाकर लोगों के पीछे चिपका दी जाती है और मज़ाक बनाया जाता है। वहीं स्पेनिश बोलने वाले देशों में 28 दिसंबर को अप्रैल फूल मनाया जाता है, जिसे डे ऑफ होली इनोसेंट्स कहा जाता है। ईरानी फारसी नए साल के 13वें दिन एक-दूसरे पर तंज कसते हैं, यह एक या दो अप्रैल का दिन होता है। डेनमार्क में एक मई को यह मनाया जाता है और इसे मज-कट कहते हैं।
  • 1 अप्रैल और मूर्खता के बीच सबसे पहला दर्ज किया गया संबंध चॉसर के कैंटरबरी टेल्स (1392) में पाया जाता है। कई लेखक यह बताते हैं कि 16वीं सदी में एक जनवरी को न्यू ईयर्स डे के रूप में मनाए जाने का चलन एक छुट्टी का दिन निकालने के लिए शुरू किया गया था, लेकिन यह सिद्धांत पुराने संदर्भों का उल्लेख नहीं करता है।
  • इतिहास पर नज़र डालें, तो एक अप्रैल के दिन कई मज़ेदार घटनाएं हुई हैं, जिसके चलते इस दिन को अप्रैल फूल-डे के तौर पर मनाया जाने लगा।  जैसे 1539 में फ्लेमिश कवि 'डे डेने' ने एक अमीर आदमी के बारे में लिखा, जिसने 1 अप्रैल को अपने नौकरों को मूर्खतापूर्ण कार्यों के लिए बाहर भेजा। 
  • 1 अप्रैल 1698 को कई लोगों को 'शेर की धुलाई देखने' के लिए धोखे से टॉवर ऑफ लंदन में ले जाया गया। 
  • लेखक कैंटरबरी टेल्स (1392) ने अपनी एक कहानी 'नन की प्रीस्ट की कहानी' में 30 मार्च और 2 दिन लिखा, जो प्रिंटिंग में गलती के चलते 32 मार्च हो गई, जो असल में 1 अप्रैल का दिन था। इस कहानी में एक घमंडी मुर्गे को एक चालाक लोमड़ी ने बेवकूफ बनाया था। इस गलती के बाद कहा जाने लगा कि लोमड़ी ने एक अप्रैल को मुर्गे को बेवकूफ बनाया। 
  • वहीं, अंग्रेज़ी साहित्य के महान लेखक ज्योफ्री चौसर का 'कैंटरबरी टेल्स (1392)' ऐसा पहला ग्रंथ है जहां एक अप्रैल और बेवकूफी के बीच संबंध का ज़िक्र किया गया था। 

ऐसे तमाम किस्से हैं जिस वजह से पहली अप्रैल के दिन बेहद फनी काम हुए और तो कुछ प्लैन किए गए, जिस वजह से 1 अप्रैल को अप्रैल फूल-डे के तौर पर मज़ेदार तरीके से सेलिब्रेट किया जाने लगा। कहानी नन्स प्रीस्ट्स टेल के मुताबिक, इंग्लैंड के राजा रिचर्ड द्वितीय और बोहेमिया की रानी एनी की सगाई की तारीख 32 मार्च घोषित कर दी गई जिसे वहां की जनता ने सच मान लिया और मूर्ख बन बैठे। तब से 32 मार्च यानी 1 अप्रैल को अप्रैल फूल डे के रूप में मनाया जाता है।

जनश्रुति के आधार पर यूरोप के कई लोगों ने जहां इस कैलेंडर को स्वीकार नहीं किया था तो वहीं कई लोगों को इसके बारे में जानकारी ही नहीं थी। जिसके चलते नए कैलेंडर के आधार पर नववर्ष मनाने वाले लोग पुराने तरीके से अप्रैल में नववर्ष मनाने वाले लोगों को मूर्ख मनाने लगे और तभी से अप्रैल फूल या मूर्ख दिवस का प्रचलन बढ़ता चला गया।

तो चलिए आज निश्छल शरारत की कलम को हंसी की स्याही में डुबो, दिमाग के खुराफाती कैनवास में तैयार करते हैं कुछ खुशी की मिठास से भरे प्लान और बनाते हैं दोस्तों को मूर्ख, क्योंकि आज है अप्रैल फूल।हंसी-मजाक और निश्छल आनंद के लिए मनाए जाने वाले मूर्ख दिवस को मनाएं तो जरूर, लेकिन साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि आपके द्वारा किया गया मजाक किसी को हानि न पहुंचाए।

----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

Why 1st April is celebrated as fool day in all over the world

Every year on April 1, Fool's Day is celebrated as Fool's Day. On this day people joke with each other. There are different trends regarding this day in every country. In many countries fun is done till noon. Fool's Day is today, in such a way, tell you when and why this day started and what is the story related to it. April Fool's Day is celebrated not only in India but all over the world. Some countries have a holiday on April 1. But in some countries including India, there is no holiday on April Fool's Day. All types of jokes are allowed on April 1. Not only this, those who have fun with them do not mind.

That's how it started

There are many stories about April Fool. April Fools' Day (Fool's Day) is said to have begun in France in 1582, when Pope Charles IX replaced the old calendar with a new Roman calendar. It is said that during this period some people kept celebrating the new year on the old date and they were called April Fools. At the same time, his joke was also celebrated, although in many places its beginning is also said to be 1392, but there is no strong evidence of this.


  • In France, Italy, Belgium, paper fish are made and pasted and made fun of. On the other hand, in Spanish speaking countries, April Fool is celebrated on 28 December, which is called Day of Holy Innocents. Iranian Persians tighten each other on the 13th day of the new year, it is the day of April or two. It is celebrated on one May in Denmark and is called Maj-Kat.

  • The earliest recorded association between April 1 and stupidity is found in Chaucer's Canterbury Tales (1392). Many authors state that the practice of celebrating January 1 as New Year's Day was started in the 16th century to mark a holiday, but this theory does not refer to earlier references.

  • If we look at the history, then on April 1, there have been many fun events due to which this day was celebrated as April Fool's Day.- As in 1539 the Flemish poet 'De-Dene' wrote about a rich man who on 1 April, sent his servants out for foolish deeds.

  • On 1 April 1698, many people were tricked into the Tower of London to 'watch the washing of the lions'.  Author Canterbury Tales (1392) wrote one of his stories 'Nun's Priest's Story' on 30 March and 2 days, which due to a mistake in printing turned out to be 32 March, which was actually the day of 1 April. In this story a boastful hen was fooled by a clever fox. After this mistake, it was said that the fox fooled the chicken on April 1.

  • At the same time, 'Canterbury Tales (1392)' by Geoffrey Chaucer, the great writer of English literature, is the first book where the relationship between an April and an idiot was mentioned.

There are many stories that caused a lot of fun on the first April and some plans were made, due to which April 1 began to be celebrated in a fun manner as April Fool's Day. According to the story Nuns Priest's Tale, the engagement date of King Richard II of England and Queen Anne of Bohemia was declared March 32, which the people of the country accepted as true and became foolish. Since then, 32 March i.e. 1 April is celebrated as April Fool's Day.

While many people in Europe did not accept this calendar on the basis of mass fertility, many people were not aware of it. Due to this, people celebrating New Year on the basis of new calendar started fooling those who celebrated New Year in April in the old way and since then the trend of April Fool or Fool's Day has increased.

So let us immerse the pen of innocent mischief in the ink of laughter, prepare in a mind-wracking canvas a plan filled with the sweetness of happiness and make friends foolish, because today is April Fool. For fun and fun. Definitely celebrate Fool's Day, but at the same time keep in mind that the joke you make should not harm anyone.
=============================


क्या चाय या पानी पीना कोरोना वायरस का इलाज है ?


 क्या चाय या पानी पीना कोरोना वायरस का इलाज है ?

एक संदेश हाल ही में सोशल मीडिया के माध्यम से साझा किया गया है। उस संदेश में, यह दावा किया गया है कि चीन के एक प्रसिद्ध कोरोना विशेषज्ञ डॉ। ली वेनलियांग ने अपने केस इतिहास का अध्ययन करके कोरोना के उपचार की खोज की है और कोरोना बीमारी को कैसे रोका जाए, इस पर एक वृत्तचित्र का निर्माण किया है। और चीनी सरकार ने उसे सच बोलने के लिए दंडित किया, और दुर्भाग्य से, यह कहा जाता है कि वह वायरस से संक्रमित हो गया और मर गया। और अपनी मृत्यु से पहले, उन्होंने अपनी वृत्तचित्र या सभी के सामने प्रकाशित किया है। और इस वृत्तचित्र में तीन रासायनिक यौगिकों के बारे में लिखा गया है जो सभी चाय में मौजूद हैं। और यह खबर प्रसिद्ध सीएनएन न्यूज पर छपी थी।

बस जब खबर मिली, तो कईयों ने इस पर विश्वास किया और कहानी को सत्यापित किए बिना इसे साझा किया। लेकिन कई पाठक संदेश पढ़ते हैं और कुछ संदिग्ध तथ्यों को नोटिस करते हैं। इन संदेशों की सच्चाई क्या है? विशेषज्ञ इसके बारे में क्या कहते हैं? चलो पता करते हैं?

डॉ। ली वेलियांग एक चीनी ऑप्टोलॉजिस्ट थे जिन्होंने वुहान सेंट्रल अस्पताल में एक चिकित्सक के रूप में काम किया था। उन्होंने सबसे पहले निमोनिया से पीड़ित एक मरीज में SARS Cov 2 की खोज की। जिस क्षण वह मिली, उसने अपने सोशल मीडिया के माध्यम से इसे साझा किया ताकि हर कोई इस भयानक वायरस के बारे में जान सके। लेकिन इस अच्छे काम के लिए एक इनाम के रूप में, उसे वुहान पुलिस ने गिरफ्तार किया और यह स्वीकार करने के लिए मजबूर किया कि वायरस मानव को मानव में फैलाने में असमर्थ था। चीनी सरकार ने इस तरह से मामले को आगे बढ़ाने की कोशिश की, लेकिन यह संभव नहीं था। वायरस उनकी लापरवाही से तेजी से फैल गया, और डॉक्टर और उसके परिवार को वायरस से संक्रमित किया गया और मर गया। मरने से पहले, डॉ। ली वेलियांग के साथ सीएनएन न्यूज से संपर्क करें, और वे सभी जानकारी का पता लगा सकते हैं।

वायरल पोस्ट में लिखा है कि चीन के हीरो डॉ ली वेनलियांग, जिन्हें कोरोना वायरस के बारे में सच्चाई बताने के लिए दंडित किया गया था और बाद में उसी बीमारी के कारण उनकी मृत्यु हो गई थी, ने कुछ मामलों का अध्ययन किया और उन्होंने सुझाव दिया था कि कोरोना वायरस के ​इलाज के लिए जिन रासायनिक घटकों की जरूरत है, वह चाय में पाया जाता है। चाय मानव शरीर पर COVID - 19 वायरस के प्रभाव को काफी कम कर सकती है। इसके बाद चीन में अस्पताल का स्टाफ अब कोरोना के मरीजों को दिन में तीन बार चाय पिला रहा है। यह पोस्ट व्हाट्सऐप, फेसबुक और ट्विटर पर खूब शेयर हो रही है।

हां, अब तक उपलब्ध जानकारी में वायरल संदेशों के लिए बहुत अधिक प्रासंगिकता है, लेकिन इसके बाद आने वाली मेन जानकारी काफी भिन्न है। लेकिन यह CNN News द्वारा प्रकाशित सभी लेखों और वीडियो को देखकर गलत साबित होता है। कोरोना की रोकथाम के रूप में चाय के बारे में सीएनएन समाचार वीडियो या लेख में कोई उल्लेख नहीं किया गया है।

सरकारी एजेंसी PIB द्वारा भी इस खबर को सत्यापित किया गया था, और उन्हें दी गई जानकारी के अनुसार, उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि यह नकली समाचार था। यह सुझाव देने के लिए कोई सबूत नहीं था कि चाय के सेवन से इस बीमारी से छुटकारा पाया जा सकता है।

इस तरह के कई और संदेश और वीडियो हर समय सोशल मीडिया पर साझा किए जा रहे हैं। वह जो बिल्कुल और झूठ है, जिसका वास्तविकता से कोई लेना-देना नहीं है। फिर भी कुछ भयभीत लोग बिना सच्चाई को समझे उन संदेशों को अपने सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से भेज रहे हैं।



पानी पीने का दावा :

इससे पहले अन्य मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि 15 मिनट के अंतराल पर पानी पीने से कोरोना वायरस से बचा जा सकता है। नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (NDMA) ने भी इस मैसेज को देखने के बाद इसका फैक्ट चेक किया। एनडीएमए ने कहा, 'दावा कि, नम गला, कोरोना संक्रमण से बचाव कर सकता है। जबकि फैक्ट ये है कि ये दावा पूरी तरह गलत है। इस दावे के पक्ष में कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। 'विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी कहा है कि कोरोना वायरस गर्म मौसम में जीवित रह सकता है। कोविड-19 उन देशों में फैल रहा है जहां पर गर्म और उमस भरा मौसम है और साथ ही उन देशों में भी जहां की जलवायु ठंडी और शुष्‍क है। एक अन्य बयान में, डब्ल्यूएचओ ने कहा, 'पानी पीने से हाइड्रेटेड रहना समग्र स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण है, लेकिन यह कोरोना संक्रमण को रोकता नहीं है।'
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
Is drinking tea or water
a treatment for corona virus ?

A message has recently been shared via social media. In that message, it is claimed that Dr. Li Wenliang, a renowned Corona specialist from China, has discovered the treatment of corona by studying its case history and has produced a documentary on how to prevent corona disease. And the Chinese government punished him for speaking the truth, and unfortunately, it is said that he got infected with the virus and died. And before his death, he has published his documentary or in front of everyone. And in this documentary are written about the three chemical compounds that are present in all the tea. And this news was featured on the famous CNN News.

Just when the news was received, many believed it and shared it without verifying the story. But many readers read the message and notice some questionable facts. What is the truth of these messages? What do the experts say about it? Let's find out?

Dr. Li Weliang was a Chinese  Opthalmologist who worked as a physician at Wuhan Central Hospital. He at first discovered SARS Cov 2 in a patient suffering from pneumonia. The moment she was found, she shared it via her social media to let everyone know about this terrible virus. But as a reward for this good work, he was arrested by Wuhan police and forced to admit that the virus was unable to spread human to human. The Chinese government tried to push the matter in such a way, but that was not possible. The virus spread rapidly throughout their carelessness, and the doctor and his family were infected with the virus and died. Before he died, Contact CNN News with Dr. Li Weliang, and they can find out all the information.

The viral post states that China's hero Dr. Li Wenliang, who was punished for telling the truth about the corona virus and later died of the same disease, studied some cases and suggested that The chemical components needed to treat the corona virus were found in tea. Tea can significantly reduce the effects of COVID-19 virus on the human body. After this, the hospital staff in China is now giving tea to Corona patients three times a day. This post is being widely shared on WhatsApp, Facebook and Twitter.

Yes, the information available so far has a lot of relevance to viral messages, but the following Main information that comes out is quite different. But it turns out to be false by looking at all the articles and videos published by CNN News. No mention is made in the CNN news videos or articles about tea as prevention of corona.

The news was also verified by the government agency PIB, and according to the information given to them, they clearly stated that it was fake news. There was no evidence to suggest that the disease could be relieved through tea consumption.

The claim of drinking water has also previously become viral on social media, claiming that corona virus can be avoided by drinking water at an interval of 15 minutes. The National Disaster Management Authority (NDMA) also fact-checked it after seeing this message. The NDMA stated, 'The claim that moist throat can prevent corona infection.While the fact is that this claim is completely false. There is no scientific evidence in favor of this claim. 'The World Health Organization has also said that the corona virus can survive in hot weather. Kovid-19 is spreading in those countries with hot and humid climate as well as in those countries with cold and dry climate. In another statement, the WHO stated, 'Staying hydrated by drinking water is important for overall health, but it does not prevent corona infection.'


Aaj Ka Panchang (01.04.2020) with today's Upay and Thought



आज का पंचांग (०१.०४.२०२० )


दिनांक 1 अप्रैल 2020 दिन  बुधवार
सूर्य उत्तरायणविक्रम 
संवत  2077
शाक संवत  1942
ऋतु  बसंत
मास  चैत्र
पक्ष   शुक्ल
तिथि  अष्टमी 3:40* am तक के बाद  नवमी
चन्द्रमा   मिथुन, लग्न मीन  
नक्षत्र   आद्रा  7:29  तक   
योग    शोभन 4:55 तक  
करण    विष्टि  3:51  तक            
सूर्य उदय 6:19 सू.अ. 6:42 तक
मुहूर्त राहू काल 12:31 pm से 2:04 pm तक
महागौरी माता की पूजा
अशोकाष्टमी ,दुर्गाष्टमी, बैशाख स्नान प्रा.

🌸💐🌸💐🌸💐🌸💐🌸💐🌸💐🌸💐🌸💐🌸💐🌸💐

नोटः आज श्रीदुर्गाष्टमी, भवान्युत्पत्ति, अशोका अष्टमी एव बुधाष्टमी योग है।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।
आज का विचार : अपने लक्ष्य की ओर बढ़ने के लिए हर दिन कुछ करें। चलते रहो और चलते रहो। बस कर दो। "

---------------------------------------------------------------------------------

AAJ KA PANCHANG 01 April 2020


Vikram Era: 2077, Saka Era: 1942, Month: Chaitra, Paksha: Shukla, Tithi: Ashtami till 03.41 am (night), Day: Wednesday, Nakshatra: Ardra till 07.29 pm, Yoga: Shobhan till 04.56 pm, Karana: Vishti Sun Sign: Pisces, Moon Sign: Gemini, Rahu Kaal: From 12.00 pm to 01.30 pm, Sun Rise: 06.16 am, Sun Set: 06.35 pm.
Note – Today is Shri Durgastami, Bhavanyutpati, Ashoka, Ashtmi, and Budhasthtami yoga.
Special – Do not travel to North direction today. If urgent, on Wednesday, donate rye and red mustard.
Today's Thought : " Do something every day to move towards your goal. Get going and keep going. Just do it. "