Work From Home के दौरान रहें सावधान



Work From Home के दौरान रहें सावधान

पूरे विश्व में कोरोना वायरस का बढ़ता प्रभाव देखा जा रहा है और इसके चलते देश-दुनिया में लॉकडाउन कर दिया गया है। लोगों को सलाह दी जा रही है कि अपने घर पर ही रहें और घर से ही काम किया जाए। जी हां, सभी को वर्क फ्रॉम होम की सलाह दी जा रही हैं। लेकिन, यह नहीं भूलें कि चाहे घर में हों या ऑफिस में अच्छा काम करने के लिए अनुशासन जरूरी है. घर में काम करते हुए ध्यान भटकने की ज्यादा आशंका रहती है लेकिन इस काम में आपको थोड़ी सतर्कता बरतने की जरूरत होती है। कंपनी अपने कर्मचारियों पर भरोसा कर आपको बहुत सारे डेटा और महत्वपूर्ण जानकारी साझा करती है।  ऐसे में आपकी जिम्मेदारी बनती है कि आप इसका सही इस्तेमाल करें और गलती करने से बचें। इसीलिए आज आपको कुछ ऐसी गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनसे वर्क फ्रॉम होम के दौरान आपको बचना चाहिए और इसके लिए सतर्कता बरतनी चाहिए। घर में काम के दौरान हो सकता है आप अन्य चीजों में व्यस्त हो जाएं और आपका ध्यान सोशल मीडिया में ज्यादा लग जाए। इसलिए घर में काम के दौरान इन  गलतियों के होने की पूरी संभावना रहती है। इसलिए जान लें कैसे इनसे बचे।

वर्क फ्रॉम होम में सावधान रहें साइबर जालसाजों से

वर्क फ्रॉम होम के कारण इन दिनों साइबर जालसाजों की संख्या और सक्रियता तेजी से बढ़ी है। केंद्र सरकार के आईटी मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, 2020 के मार्च महीने में ही इस तरह की 2200 से अधिक वेबसाइटें बनी हैं। ऐसे में हमें एहतियात बरतने की आवश्यकता है। चूंकि कंपनियों का साइबर सुरक्षा चक्र काफी मजबूत होता है। इससे साइबर फ्रॉड उनके आसपास नहीं आते हैं। पर घर का सिक्योरिटी सिस्टम अक्सर कमजोर होता है। दूसरी तरफ साइबर जालसाज लोगों के मुख्य क्रियाकलापों और सामान्य घटनाक्रमों को ध्यान में रखकर फ्रॉड करते हैं, जैसे कि उन्होंने पीएम रिलीफ फंड से मिलता-जुलता मैसेज, डब्ल्यूएचओ के मैसेज, नेटफ्लिक्स के फ्री सब्सक्रिप्शन आदि के मैसेज भेजे हैं।  इस मामले में साइबर एक्सपर्ट कहते हैं कि मौजूदा समय में अधिकांश कंपनियां घर से काम के लिए सुरक्षा मानकों पर खरी नहीं उतर रही हैं। यहां पर ठोस फ्रेमवर्क नहीं है और न ही मजबूत डेटा प्रोटेक्शन कानून है। ऐसे में चुनौती काफी बढ़ जाती है। एक तरफ जहां उपभोक्ताओं के सामने खुद के डेटा बचाने का चैलेंज है, वहीं दूसरी तरफ कंपनी के डेटा को भी संरक्षित रखना है। इसमें कोई दो राय नहीं कि मौजूदा समय में साइबर सेंध बढ़ी है। ऐसे हालात में सिर्फ आईटी सेक्टर के कर्मचारी ही नहीं, बल्कि आम कर्मचारियों को भी अपनी साइबर सुरक्षा पर ध्यान देने की आवश्यकता है।

अपने सिस्टम पर काम की फ़ाइलों के साथ व्यकितगत डाटा न रखें

सिस्टम पर निजी फाइल्स और ऑफिस के काम की फाइल्स को मिक्स मत करें। सारे फोल्डर अलग अलग रखें। आपके लिए ये ही बेहतर होगा कि अपनी निजी फाइल्स को ऑफिस के कम्प्यूटर पर सेव नहीं करें, क्योंकि इसकी संभावना हमेशा बनी रहती है कि आपकी कंपनी का आईटी प्रभाग आपके कम्प्यूटर की जांच कर सकता है।


ऑफिस के सिस्टम को सोशल मीडिया पर साझा नहीं करें 

अपने होम वर्कस्टेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करना गंभीर समस्या पैदा कर सकता है. कारण है कि ज्यादातर कंपनियों की ऑफिस वर्क या सिस्टम की तस्वीरों को सार्वजनिक करने के खिलाफ सख्त नीतियां होती हैं. दरअसल, इसमें गलती से लैपटॉप स्क्रीन पर महत्वपूर्ण सूचना के भी ऑनलाइन साझा होने की आशंका रहती है।

एक ही इंटरनेट ब्राउजर का न करें इस्तेमाल
वर्क फ्रॉम होम के दौरान एक ही ब्राउजर पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट को नहीं चलाएं। अगर आप सोशल मीडिया मैनेजर हैं तो अपने निजी सोशल मीडिया अकाउंट का काम करने के दौरान इस्तेमाल करके बड़ी भारी गलती करेंगे। आप ऑफिशियल अकाउंट से कमेंट वगैरह दे सकते हैं। अनजाने में कई बार ऐसी गलती हो जाती है। इससे आपके लिए और कंपनी के लिए भी असुविधाजनक स्थिति पैदा हो जाएगी।


वर्क फ्रॉम होम पॉलिसी पर कोई ब्योरा साझा करने से बचें 

सोशल मीडिया पर बातचीत करते हुए काम से जुड़े जोक्स और कमेंट पोस्ट करने से बचें. यह अच्छा नहीं माना जाता है.

पर्सनल गूगल ड्राइव या ईमेल में ऑफिस के काम को न रखें

ऑफिस के काम को पर्सनल गूगल ड्राइव और ईमेल अकाउंट पर मत रखें । आपके पर्सनल अकाउंट से कभी कोई डाटा लीक भी हो सकता है। आपके और आपकी कंपनी के लिए इसके खतरनाक परिणाम सामने आ सकते हैं।

किसी भी असुरक्षित इंटरनेट कनेक्शन का उपयोग करना
घर के इंटरनेट कनेक्शन को वीपीएन सर्विस से सुरक्षित नहीं करने से खतरा पैदा हो सकता है। ज्यादातर लोग घर से ही काम कर रहे हैं, इसलिए अब हैकर्स के लिए घरेलू नेटवर्क सिस्टम को रैनसमवेयर से नुक्सान पहुंचाना आसान हो गया है। इसलिए हैकर्स के हमले से बचाव के लिए वीपीएन सिस्टम से घरेलू नेटवर्क को सुरक्षित करना जरूरी है।
ऑफिस लैपटॉप को किसी के साथ शेयर करें
अपने लैपटॉप को किसी के भी साथ के साथ शेयर नहीं करें, जो किसी दूसरे ऑफिस में काम करता हो। हमेशा अपने निजी लैपटॉप का इस्तेमाल करें और उसे आपके बच्चों से दूर रखें।

गॉसिप से परहेज करें 

अच्छा होगा कि ऑफिस की गॉसिप को प्राइवेट और कुछ सहकर्मियों तक सीमित रखा जाए. इन्हें पब्लिक करने से बेवजह की मुश्किल हो सकती है
====================================================================

BE CAREFUL DURING WORK FROM HOME

The increasing impact of the corona virus is being seen all over the world and due to this, lockdown has been done in the country and the world. People are being advised to stay at home and work from home. Yes, everyone is being recommended Work from Home. However, do not forget that discipline is necessary for doing good work whether at home or in office. While working at home there is a lot of fear of wandering, but in this work you need to be careful. The company trusts its employees and shares a lot of data and important information with you. In such a situation it is your responsibility to use it properly and avoid making mistakes. That is why today we are going to tell you about some such mistakes, which you should avoid during work from home and caution should be taken for this. During work at home, you may get busy with other things and get more attention in social media.Therefore, there is every possibility of making these mistakes during work at home. So know how to avoid them.

Beware of Cyber Fraudsters at Work From Home
These days the number and activity of cyber fraudsters has increased rapidly due to work from home. According to the report of the IT Ministry of the Central Government, more than 2200 such websites have been created in the month of March 2020. In such a situation, we need to take precaution. Since the cyber security cycle of companies is quite strong. This does not bring cyber frauds around them. But the security system at home is often weak. On the other hand, cyber fraudsters fraud by keeping in mind the main activities and common events of people, such as they have sent similar messages from PM Relief Fund, messages from WHO, free subscription to Netflix, etc. In this case, cyber experts say that at present, most companies are not meeting the safety standards for work from home. There is no concrete framework nor strong data protection law. In such a situation, the challenge increases considerably. On the one hand, there is the challenge of saving own data in front of consumers, on the other hand, the company's data has to be protected. There is no doubt that the current cyber breach has increased. In such a situation, not only the employees of IT sector, but ordinary employees also need to pay attention to their cyber security.

Do not keep personal data on your system with work files
Do not mix private files and office work files on the system. Keep all the folders separately. It would be better for you not to save your personal files on the office computer, because there is always a possibility that your company's IT division can check your computer.

Do not share office systems on social media
Sharing pictures of your home workstation on social media can cause serious problems. The reason is that most companies have strict policies against making public images of office work or systems. Actually, there is a possibility of accidentally sharing important information on laptop screen online.

Do not use the same internet browser
Do not run your social media account on the same browser during work from home. If you are a social media manager, then you will make a huge mistake by using your personal social media account while working. You can give comments etc. from official account. Unknowingly, such a mistake is made many times. This will create an uncomfortable situation for you and the company as well.

Avoid sharing any details on work from home policy
While posting on social media, avoid posting jokes and comments related to work. It is not considered good.

Do not keep office work in personal Google Drive or email
Do not keep office work on personal Google Drive and email account. There can also be any data leak from your personal account. This can have dangerous consequences for you and your company.

Using any unsecured internet connection
Not securing the home's Internet connection with a VPN service can pose a risk. Most people are working from home, so it is now easier for hackers to damage home network systems with ransomware. Therefore it is necessary to secure the home network from the VPN system to prevent the attack from hackers.

Do not share office laptop with anyone
Do not share your laptop with anyone who works in any other office. Always use your personal laptop and keep it away from your children.

Avoid gossip
It would be better to limit the office gossip to private and some colleagues. Publicizing them can be unnecessarily difficult.


लॉकडाउन में क्राफ्ट आईडिया से निखारें बच्चों की क्रिएटिविटी



लॉकडाउन में  क्राफ्ट आईडिया से निखारें बच्चों की क्रिएटिविटी

इस लॉकडाउन  के कारण बच्चे घर से बाहर खुले में नहीं खेल सकते और इसीलिए आउटडोर गेम्स भी नहीं खेल सकते। और घर के अंदर ही रहना कई बार हम सभी के लिए बहुत ज्यादा बोरिंग हो जाता है। ऐसे में बच्चे इलेक्ट्रॉनिक चीज़ें ज़्यादा इस्तेमाल करने लगते हैं जो उनके लिए अच्छा नहीं है। इनके साइड इफ़ेक्ट के बारे में बात न करते हुए हम ये सोचें  कि उन्हें क्या करना चाहिए? ऐसा क्या है जिससे उनके समय का उपयोग भी हो, उन्हें मज़ा भी आये और वो बोर भी न हों। इन सभी प्रश्नों का उत्तर है हैंडीक्राफ्ट्स। 

घर में ऐसा बहुत-सा सामान होता है, जिसे आप बेकार समझ कर फैंक देते हैं। उन्हीं में से एक है बेकार पेपर लेकिन आप इसका इस्तेमाल कई क्रिएटिव चीजें बनाने के लिए कर सकते हैं। बच्चों के साथ मिलकर आप उनके लिए घर पर खिलौने बनाने के लिए बेकार पेपर से आप ढेरों आइडियाज ले सकते हैं। इससे बच्चे खुश भी हो जाएंगे आप भी उनके साथ क़्वालिटी टाइम बिता सकेंगे। इसके अलावा आप इसे घर की डैकोरेशन के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे घर की डैकोरेशन के साथ बच्चों की क्रिएटिविटी भी उभर कर आएगी।  अपने बच्चों को यह सरल क्राफ्ट आइडियाज सिखाएं जो घर पर ही बनाए जा सकते हैं.  इस तरह उनके अंदर आर्ट्स के लिए इंटरेस्ट आएगा और उनकी स्किल और क्रिएटिविटी भी बढ़ेगी। 

पेपर क्राफ्ट

पेपर क्राफ्ट क्या है? जो लोग जानते नहीं हैं वो सोचते हैं कि आखिर ये क्या है.?  क्या ये कोई विशेष कलाकारी है ?हकीकत में पेपर क्राफ्ट का फील्ड बहुत व्यापक है। कागज की नाव बनाना भी पेपर क्राफ्ट है। पेपर क्राफ्ट क्या होते हैं, पेपरों की मदद से उपयोगी कलाकृतियों का निर्माण पेपर क्राफ्ट कहलाता है।

लॉकडाउन आप और आपके बच्चे भी इन्हें बनाना सीख सकते हैं। ये बहुपयोगी उपयोगी कला है। पेपर-क्राफ्ट के लिए प्रशिक्षण भी होते हैं। एक बार आप इस आर्ट  में पारंगत हो गए तो आपको बहुत फायदा है। आप कागज की सामग्री बना कर मार्केट में बेच कर पैसे भी कमा सकते हैं।  पेपर से आप कई चीजें बना सकते हैं। कागज से आप पेपर मॉडल्स  या कार्ड मॉडल्स  भी बना सकते हैं। कागज की कार्ड शीट से आप सस्ते में अच्छे पेपर मॉडल्स तैयार कर सकते हैं। आप चाहें तो कागज से विभिन्न प्रकार की सीनरी, लैटर बॉक्स और टोकरियाँ बना कर अपने घर को एक अच्छा लुक दे सकते हैं। पेपर क्राफ्ट से घर की सजावट के लिए कई आइडियाज  आपको यू-ट्यूब पर मिल जायेंगे । दीवाल पर लटकने वाले पेपर वाल हैंगिंग क्राफ्ट्स  भी बहुत सूंदर  लगते हैं। आजकल इनकी एक से बढ़कर एक डिज़ाइन  इंटरनेट पर मिल जाती हैं।

बच्चों के लिए क्ले आर्ट से बनाये खिलौने 

क्ले आर्ट की दुनिया में बहुत सी चीजें छुपी हुई है। आप इससे 3d शेप बना सकते हैं जो कि हूबहू असली जैसा दिखता है। आइडिया में सबसे पहले आपको वाइट क्ले को एक शेप  देना होगा। आप वाइट की जगह नॉर्मल क्ले  भी यूज कर सकते हैं और फिर बाद में उस पर अलग-अलग कलर भी लगा सकते हैं। इसके बाद पेपर शीट में से एक टुकड़ा काटें जो कि इसकी स्क्रीन के बराबर हो। इसके बाद इस पेपर पर एक सुंदर चित्र बनाएं जैसे पहाड़, बादल या बारिश का। इसके बाद आप इस स्क्रीन की साइड को छोटे-छोटे क्ले क्राफ्ट से सजा सकते हैं जैसे रेनबो, क्ले  बटन आदि स्क्रीन की नीचे की डिजाइन को उंगलियों से बनाया जा सकता है।

क्रेयॉन कलर्स से सजाये प्यारे पेपर बैग्स

यह आसान क्राफ्ट आईडिया आपके बच्चों को घर पर ही उनके खुद के लिए पेपर बैग बनाने में मदद करेगा। आप मार्केट से प्लेन पेपर बैग्स खरीद सकते हैं या इन्हें खुद ही बना सकते हैं। अब इन प्लेन पेपरबैग्स पर अपने बच्चों को कोई सीनरी या कोई क्रीचर बनाने के लिए कहें और उनमें क्रेयॉन या ऑयल पेस्टल से कलर करने के लिए कहें। यह नया और अलग आईडिया आपके बच्चों का आर्ट एंड क्राफ्ट में इंटरेस्ट बढ़ाएगा।अगर आपका बच्चा बहुत छोटा है तो आप उसे इस तरह के क्यूट बनी, एंग्री बर्ड या लेडी बग बनाना भी सिखा सकते हैं। डैकोरेशन के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं

बच्चों के लिए सुन्दर बर्ड हाउस वाला क्राफ्ट


सबसे पहले घर बनाने से शुरू कीजिये। एक सिंपल सा बर्ड हाउस बनाने के लिए आप उसे लकड़ी से बना सकते हैं । इसके बाद आप उसे क्ले से डेकोरेट कर सकते हैं जैसे क्ले के फूल, लेडीबग, घर की छत की सजावट आदि बनाकर। अब एक कार्ड बोर्ड शीट से एक पक्षी बनाकर उसे सुन्दर रंगों से सजाएं। इसके अलावा और भी कई चीज़ो  से बर्ड हाउस बना सकते है  जैसे  थर्मोकॉल , रंगीन पेपर्स , क्ले इत्यादि।  पक्षियों के शिल्प को भी विभिन्न प्रकार की सामग्रियों से बनाया जा सकता है: कपास पैड, रंगीन कागज, प्लास्टिक की बोतलें, नमक आटा, प्राकृतिक और किसी भी तरह की वेस्ट सामग्री। 


पेपर बटरफ्लाई 

इन पेपर बटरफ्लाई का इस्तेमाल आप घर की शोभा बढ़ाने के लिए कर सकते हैं। इसे बनाने के लिए सबसे पहले पेपर पर बटरफ्लाई ड्रोइंग कर लें। फिर कैंची की मदद से उसे बटरफ्लाई की शेप में काट लें। अब ऐसे कई बरटफ्लाई बना लें। फिर उन्हें ग्लू की मदद से दीवार पर ड्रैकोरेट करें। आप इसे आसानी से बच्चों के साथ मिलकर भी बना सकते हैं।



हम आशा करते हैं कि घर पर बनाने वाले ये बच्चों के आसान क्राफ्ट आपको पसंद आये होंगे। आप अपने बच्चों को ये सुंदर और आसान क्राफ्ट घर पर ही बनाने को बोल सकते हैं वो भी बिना किसी परेशानी के। इन्हें बनाने के लिए ज़्यादा खर्च भी नहीं होता और ये क्ले जैसी आसानी से मिलने वाली चीज़ों से ही बन जाते हैं। यह  सब सीख कर बच्चे घर में बोर भी नहीं होंगे और उनकी क्रिएटिविटी भी उभर कर आएगी।  नीचे दिए कमैंट्स सेक्शन में आप अपनी राय दे सकते हैं। 

===================================================================


During Lockdown Improve Children's Creativity With Craft Ideas 

Due to this lockdown, children cannot play in the open outside the house and hence cannot play outdoor games. And staying indoors often becomes very boring for all of us. In this case, children start using electronic things more which is not good for them. While not talking about their side effects, let us think about what they should do. What is the use of their time, they should enjoy it and they should not be bored. The answer to all these questions is handicrafts

There is a lot of such stuff in the house, which you throw away considering it useless. One of them is waste paper but you can use it to make many creative things. Together with children, you can take a lot of ideas from useless paper to make toys for them at home. This will also make the children happy and you will also be able to spend quality time with them. Apart from this you can also use it for home decoration. This will bring home creativity along with home decor. 

Paper Craft

What is paper craft? People who do not know, what do they think? Is this any special work? In reality, the field of paper craft is very wide. Making paper boats is also paper craft. What are paper crafts, the creation of useful artifacts with the help of papers is called paper craft.

During lockdown, you and your children can also learn to make these. This is a very useful art. There are also trainings for paper-craft. Once you become proficient in this art, you have a lot of benefit. You can also earn money by making paper material and selling it in the market. There are many things you can make from paper. You can also make paper models or card models from paper. You can make good paper models cheaply with a card sheet of paper.  If you wish, you can give a good look to your home by making different types of scenery, letter boxes and baskets from paper. You can find many ideas for home decoration from paper craft on YouTube. Paper wall hanging crafts hanging on the wall are also very beautiful. Nowadays, more than one design is found on the Internet.

Make Clay Art Toys For Kids

Many things are hidden in the world of clay art. You can make a 3d shape from it that looks exactly like the real one. In the idea, first you have to give white clay a shape. You can also use normal clay instead of white and then apply different colors on it later. After this, cut a piece of paper sheet which is equal to its screen. After this make a beautiful picture on this paper like a mountain, cloud or rain. after this.  After this, you can decorate the side of this screen with small clay craft such as rainbow, clay button, etc. The bottom design of the screen can be made with fingers.

Cute paper bags decorated with crayon colors

This simple craft idea will help your children to make their own paper bags at home. You can buy plain paper bags from the market or make them yourself. Now ask your children to make a scenery or a creche on these plane paperbags and color them with crayons or oil pastels. This new and different idea will increase your children's interest in art and craft.  If your child is very young then you can also teach him how to make such cute bunny, angry bird or lady bug. Can also be used for decoration

Beautiful bird house craft for children

Start by building a house first. To make a simple bird house, you can make it out of wood. After this you can decorate it with clay by making clay flowers, ladybugs, roof decoration etc. Now make a bird from a card board sheet and decorate it with beautiful colors. Apart from this, you can make bird houses with many other things like thermocol, colored papers, clay etc. Bird craft can also be made from a wide variety of materials: cotton pads, colored paper, plastic bottles, salt flour, natural and any kind of vest material.

Paper Butterfly

You can use these paper butterflies to beautify your home. To make this, first make butterfly drawing on paper. Then with the help of scissors, cut it into the shape of the butterfly. Now make several such butterflies. Then draw them on the wall with the help of glue. You can also make it easily with children.

We hope that you will like these easy home craft kids. You can ask your children to make this beautiful and easy craft at home without any problem. They do not cost much to make and they are made from easy things like clay. In the comments section below, you can give your opinion.

जाने सर्वाधिक लोकप्रिय टीवी धारावाहिक रामायण की रोचक बाते


जाने सर्वाधिक लोकप्रिय टीवी धारावाहिक रामायण की रोचक बाते 

गौरतलब है कि 'रामायण' का प्रसारण जनवरी 1987 से जुलाई 1988 तक हुआ था। उस वक्त ये सीरियल सुपरहिट रहा था। सीरियल का प्रसारण रविवार की सुबह होता था। जब ये सीरियल प्रसारित होता था सभी सीरियल देखने में इतने व्यस्त हो जाते थे कि सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता था।

25 साल हो गए हैं जब भारत के सबसे बड़े टीवी सीरियल ‘रामायण’ की आखिरी कड़ी दूरदर्शन पर प्रसारित हुई थी।  इसकी लोकप्रियता का अंदाज़ इस बात से लगाया जा सकता है कि हर सप्ताह इस सीरियल को करीब 10 करोड़ लोग देखते थे. ये आंकड़े तब के हैं जब भारत में टीवी का प्रसार बहुत नहीं हुआ था।  भारत में लोगों को यह अंदाज़ा नहीं था कि 'इडियट बॉक्स' समझे जाने वाले टीवी का असर इस कदर हो सकता है कि लोग इसके कार्यक्रम के हिसाब से अपनी ज़िदगी की घड़ी चलाएंगे। 

90 के दशक की सुपर डुपर हिट धार्मिक धारावाहिक “रामायण” एक बार फिर से देश में लगे लॉकडाउन के दौरान फिर से लोगो के मनोरंजन के लिए दुबारा दिखाई जा रही है! इसके चलते उस वक़्त की कई यादे ताजा हो रही है जो सबके लिए बहुत ही दिलचस्प और रोचक है! आज हम ऐसी ही रामायण सीरियल  से जुडी अनसुनी रोचक बातो का खजाना आपके लिए प्रस्तुत कर रहे है, तो चलिए जानते है:

  • रामानंद सागर कृत रामायण” को “MYTHOLOGICAL SERIAL”के रुप में जून 2003 को लिमका बुक रिकार्ड में नाम दर्ज कर लिया गया था।
  • रामायण में जब जूनियर कलाकारों की जरूरत पड़ती थी तो ढोल नगाड़े बजाकर गांव गांव जाकर कलाकार भर्ती किए जाते थे।
  • पाँच महाद्वीपों में दिखाई जाने वाली रामायण को विश्व भर में 65 करोड़ से ज्यादा दर्शकों ने देखा था।
  • रामायण और रामानंद सागर कई सालो से एक दूसरे के पर्याय बन चुके है, क्योकि देश को 1987 में पहली  बार रामायण टीवी पर दिखाने वाले रामानंद सागर ही थे।
  • बहुत कम लोगो को पता होगा की रामानन्द सागर इस टीवी सीरियल के पहले कई बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके थे।लेकिन किसी कारण को लेकर उन्होंने फिल्मी कैरियर को विराम दे दिया था ।
  • “रामायण” भारत का पहला एकमात्र ऐसा धारावाहिक था, जो 45 मिनट ब्रॉडकास्ट होता था। बाकी दूसरे सिरियल 30 मिनट ही प्ले होते थे, वो भी विज्ञापन के साथ।
  • जब रामायण में रावण की मृत्यु होती है तो रावण का पात्र अरविंद त्रिवेदी के गांव में शोक मनाया जाता है।
  • भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त “रामायण” का पहला ऐपीसोड भारतीय सरकारी चैनल “दुरदर्शन” पर 24 जनवरी 1987 को प्रसारित किया गया था ।
  • सुचना प्रसारण विभाग के सर्वे मे पाया गया कि रामायण धारावाहिक जब शुरू होता था तो भारत के 99% टी.वी. पर प्रसारित होता था ।
  • “रामायण” भारत का एकमात्र  टी.वी. धारावाहिक था जिसके दौरान पब्लिक ट्रान्सपोर्ट जाम हो जाता था।
  • भारत के कुछ हिस्सों में “रामायण” ऐपीसोड आने के समय से पहले लोग अपने जुते-चप्पल उतार देते  थे । वे उन्हे भगवान का पुरा दर्जा देते थे ।
  • एक भारतीय ने रामानंद सागर जी को पांच हजार का चैक और एक पत्र भेजा था । उस पत्र में लिखा था कि मै अपनी बेटी को दहेज में रामायण की टेप देना चाहता हूँ।
  • रामायण को स्पोन्सर्स करने के लिये सभी भारतीय प्रोड्यूर्सस ने साफ मना कर दिया था । फिर रामानंद सागर ने खुद स्पोन्सर्स किया औऱ जबर्दस्त हिट हुआ ।
  • रामायण के सभी ऐपीसोड “उमरगाव” स्टूडियो में शुट हुये थे, जो मुम्बई से लगभग 15 मिल कि दुरी पर था और  जो स्पेशल रामायण के लिये ही किराये पर लिया गया था ।
  • रामानंद सागर जी ने टीम के 150 सभी कार्यकर्ताओं के लिये रामायण की शुटिग के दौरान शाकाहारी भोजन बनवाया था।
  • भारत के कुछ हिस्सो के मन्दिरो में रामायण के मुख्य कलाकार अरुण गोविल (राम) व दिपिका चिखालिया (सीता) के फोटो लगे है।
  • रामानंद सागर जी कि रामायण करने के बाद अरुण गोविल (राम) ने नशीले पदार्थो शराब, बीडी-सिगरेट, पान-मसाला का सेवन त्याग दिया था।
  • अरुण गोविल (राम) को स्वर्गीय “राजीव गांधी” ने इलाहाबाद से कांग्रेस पार्टी से चुनाव लडने के लिये कहा था। लेकिन गोविल (राम) ने ये कहकर मना कर दिया था कि ये मेरी  भगवान राम की इमेज को खराब कर देगा ।
  • अरुण गोविल(राम) व दिपिका चिखालिया(सीता) को जब किसी प्रोग्राम के लिये शिरकत करने के लिये बुलाया जाता था, तो लोग उनके पैर छूकर आर्शिवाद लेते थे।
  • भारत में यह धार्मिक सीरियल इस कदर लोगो की भावनाओ के साथ जुड़ गया था कि जैसे ही टीवी पर राम या सीता दिखाई देते थे, लोग उनके हाथ जोड़के दर्शन करते थे।
  • वर्तमान में दिपिका चिखालिया (सीता) अपने पति हेमन्त टोपीवाला कि कॉस्मेटिक कम्पनी में मार्केटिंग हेड के रुप में काम करती है । दीपिका चिखलिया जल्द ही सरोजनी नायडू की बायोपिक में नजर आ सकती है, यह स्वयं उन्होंने ही बताया।
  • अरुण गोविल (राम) और सुनील लहरी (लछ्मण) मिलकर मुम्बई मे राम-लछ्मण प्रोडक्शन हाउस के नाम से अपनी प्रोडक्शन कम्पनी चला रहे है
  • संगीत की दुनिया की सरताज रविंद्र जैन जी को रामायण ने कर दिया था अमर। घर घर में उनकी आवाज लोकप्रिय हो गयी थी।
  • 78 एपिसोड पूरे होने के बाद दर्शकों ने रामायण मे लव कुश प्रसंग की मांग की, इस पर रामानंद सागर ने पहले ही कह दिया था कि वह काल्पनिक होगा। और इस सीरियल पर वाद विवाद होने के कारण रामानंद सागर पर 10 साल का कोर्ट केस भी चला।
  • इस धारावाहिक की शुटिग के बाद दिपिका चिखलिया (सीता) और अरविंद त्रिवेदी (रावण) दोनो का खुब जमकर रियल लाईफ मे अफेयर चला था।
  • आज भी 33 वर्षों बाद दूरदर्शन पर सुबह 9:00 बजे रामायण के प्रसारण के साथ ही सोशल मीडिया पर रामायण ट्रेंड करने लगी, जबकि कोरोनावायरस सोशल मीडिया में पिछड़ गया।
=================================================================
.


Know interesting facts of the most popular TV serial Ramayana

'Ramayana' was broadcast from January 1987 to July 1988. At that time it was a Superhit Serial.  The serial was broadcast on every Sunday morning. When this serial aired, everyone used to get so busy watching the serial that there was complete silence on the streets.

It has been 25 years since the last episode of India's biggest TV serial 'Ramayana' was aired on Doordarshan. Its popularity can be gauged from the fact that about 10 crore people watched this serial every week. These figures are from when television did not spread much in India. People in India had no idea that the TV, considered an 'Idiot Box', could have such an impact that people would watch their lives according to its schedule.

The super duper hit religious serial "Ramayana" of 90's is once again shown during the nation's lockdown to entertain the people again.  Due to this, many memories of that time are being refreshed which is very interesting and interesting for everyone. Today we are presenting a treasure of unheard interesting things related to such Ramayana serial. So let's know:-
  • Ramanand Sagar's Ramayana was named as "MYTHOLOGICAL SERIAL" in the" Limca Book of Records" on June 2003.
  • In the Ramayana, when junior artists were needed, artists were recruited by going to village after playing drums.
  • Shown in five continents, the Ramayana was watched by more than 65 million viewers worldwide.
  • Ramayana and Ramanand Sagar have been synonymous with each other for many years because  Ramanand Sagar was the only one who showed the country  Ramayan on TV for the first time in 1987.
  • "Ramayana" was the first Indian serial to be broadcast for 45 minutes. The rest of the other serials were played only for 30 minutes with the advertisement.
  • When Ravana dies in the Ramayana, mourning is observed in the village of Ravana's character Arvind Trivedi.
  • The first episode of "Ramayana" recognized by the Government of India was aired on 24 January 1987 on the Indian government channel "Doordarshan".
  • A survey by the Information Broadcasting Department found that when the Ramayana serial started,  it was aired on 99% of India's T.V. 
  • "Ramayana" was India's only TV serial during which public transport was used to get jammed.
  • In some parts of India, people used to take off their shoes before the arrival of the "Ramayana" episode. They used to give him the full status of God.
  • An Indian sent a cheque of Rs.five thousand and a letter to Ramanand Sagar ji. It was written in that letter that I want to give my daughter a tape of Ramayana in dowry.
  • All Indian producers refused to sponsor the Ramayana. Ramanand Sagar then sponsored himself. And a great hit.
  • All the episodes of Ramayana were shot in the "Umargao" studio. It was about 15 millimeters away from Mumbai which was specially hired for Ramayana only.
  • Ramanand Sagar ji made vegetarian food for all 150 team workers during the Ramayana shooting.
  • Temples in some parts of India have photographs of the main actors of Ramayana, Arun Govil (Ram) and Dipika Chikhaliya (Sita).
  • After Ramanand Sagar's Ramayan serial, Arun Govil (Ram) gave up the consumption of intoxicating liquor, beedi-cigarette, pan-masala.
  • Arun Govil (Ram) was asked by the late "Rajiv Gandhi" to contest elections from Allahabad for  Congress Party. But Govil (Ram) refused, saying that 'this will spoil the image of my Lord Ram.
  • When Arun Govil (Ram) and Dipika Chikhaliya (Sita) were called to attend a programme, people touched their feet and took their blessings.
  • This religious serial in India was so entwined with the sentiments of the people that as soon as Ram or Sita appeared on TV, people would join their hands in namaskar mudra and see them.
  • Currently, Dipika Chikhaliya (Sita) works as a Marketing Head in the Cosmetic Company of her husband Hemant Topiwala. Deepika Chikhalia may soon be seen in Sarojini Naidu's biopic, she herself said
  • Arun Govil (Ram) and Sunil Lahiri (Lachman) together run their production company in Mumbai under the name of Ram-Lachman Production House.
  • Ramayana had made Ravindra Jain ji, the king of music.  His voice started entering each and every Indian house and his voice has become Sartaj of music world.  
  • After 78 episodes were completed, the audience demanded Luv Kush Ramayan on which Ramanand Sagar had told them that the serial would be fictional. And there was a 10-year court case against Ramanand Sagar because of the controversy over this serial.
  • After the shooting of this serial, both Deepika Chikhaliya (Sita) and Arvind Trivedi (Ravana) had a strong affair in real life.
  • Even today 33 years later with the telecast of the Ramayana on Doordarshan at 9:00 am, the Ramayana started trending on social media, while Coronavirus lagged behind on social media.--------

साल में दो बार क्यों मनाई जाती है हनुमान जयंती (Why is Hanuman Jayanti Celebrated Twice A Year?)


साल में दो बार क्यों मनाई जाती है हनुमान जयंती 

हिन्दू धर्म में हनुमान जयंती का बहुत महत्त्व माना गया है।  हनुमान जी का नाम हिन्दू धर्म  के प्रमुख भगवानो में गिना जाता है।  हनुमान जी प्रभु श्रीराम के परम भक्त थे।  पुराणों के अनुसार प्रभु हनुमान शिव जी के 11 वे अवतार थे।  हिन्दू धर्म में भगवान् हनुमान को परम बलशाली माना जाता है।  कहा जाता है की हनुमान जी को सिर्फ याद करने से सारे कष्ट हर जाते हैं।  हनुमान जयंती वर्ष में दो बार मनाई जाती हैं  और दोनों जयंती के पीछे अलग अलग मान्यता है।  

एक तिथि को जन्मदिवस के रूप में जबकि दूसरी तिथि को विजय अभिनन्दन महोत्सव के रूप में मनाया जाता है। उनकी जयंती को लेकर दो कथाएं भी प्रचलित है। महर्षि वाल्मिकी रचित रामायण के अनुसार, हनुमान जी का जन्म कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मंगलवार के दिन, स्वाति नक्षत्र और मेष लग्न में हुआ था। यानि इस मत के अनुसार, दिवाली से एक दिन पहले रूप चतुदर्शी को हनुमान जयंती मनाई जाती है।  

हनुमान जी की भक्ति को देखकर माता सीता ने उन्हें इसी दिन अमरत्व का वरदान भी दिया था। इस दिन हनुमान जयंती मनाये जाने के पीछे यह मान्यता है की माता  सीता ने हनुमान जी के समर्पण और भक्ति को देख कर उन्हें अमरता का वरदान दिया था।  जिस दिन माता सीता ने वरदान दिया था, उस दिन दीपावली थी, इसलिए दीपावली के दिन भी हनुमान जयंती मनाई जाती है।  इसे विजय अभिनंदन दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। मान्यता है कि इस दिन हनुमान जी की प्रतिमा पर सिंदूर और चमेली का तेल चढ़ाने से वे प्रसन्न होते है। 

चैत्र में भी मनाई जाती है हनुमान जयंती

एक अन्य मत के अनुसार, हनुमान जी का जन्म चैत्र मास की पूर्णिमा के दिन हुआ है। ज्यादातर हनुमान मंदिरों में हनुमान जयंती, चैत्र पूर्णिमा को मनाई जाती है। 

ऐसी मान्यता है जब हनुमान जी माता अंजनि के पेट से पैदा हुए जब उन्हें जोर की भूख लग गई थी। वे सूर्य को फल समझ कर खाने के लिए दौड़े। उसी दिन राहू भी सूर्य को अपना ग्रास बनाने के लिए आया हुआ था, लेकिन हनुमान जी को देखकर उन्होंने उन्हें दूसरा राहु समझ लिया। इस दिन चैत्र माह की पूर्णिमा थी। इसलिए इस तिथि को हनुमान जयंती के रुप में मनाया जाता है। इस दिन सुंदरकांड, हनुमान चालीसा, हनुमत अष्टक व बजरंग बाण आदि का पाठ करने से पापों से मुक्ति मिलती और सुख शांति की प्राप्ति होती है। 

हनुमान जयन्ती के इस दिन हनुमान भक्तो की भरी भीड़ बालाजी मंदिरों में अपने आराध्य देव महावीर हनुमान के दर्शन करने और उनका आशीष लेने जाते है | बड़ी उत्सुकता और जोश के साथ समर्प्रित होकर इनकी पूजा की जाती है | कहा जाता है की ये बाल ब्रह्मचारी थे इसलिए इन्हे जनेऊ भी पहनाई जाती है।  हनुमानजी की मूर्तियों पर सिंदूर और चांदी का व्रक चढ़ाया जाता है | कहा जाता है भगवान राम की लम्बी उम्र के लिए एक बार हनुमान जी अपने पुरे शरीर पर सिंदूर चदा लिया था और इसी कारण उन्हें और उनके भक्तो को सिंदूर चदाना बहूत अच्छा लगता है | संध्या के समय दक्षिण मुखी हनुमान मूर्ति के सामने शुद्ध होकर हनुमान जी के चमत्कारी मंत्रो का भी जाप किया जाये तो यह अति फलदाई है | हनुमान जयंती पर रामचरितमानस के सुन्दरकाण्ड पाठ को पढना भी हनुमानजी को प्रसन्न करता है |

हनुमान जी बाल ब्रह्मचारी थे, इसलिए महिलाएं हनुमान जी को स्पर्श नहीं करती है।  महिलाएं हनुमान जी को बिना स्पर्श किये पूजा पाठ कर लेती है।  मंगलवार को हनुमान जी का दिन माना गया है।  हनुमान जी के भक्त इस दिन मांस  मदिरा आदि अशुद्ध चीज़ो से परहेज़ करते है।  हनुमान जी के व्रत को भी कठोर तप माना गया हैं क्योकि हनुमान जी के व्रत में साफ़ सफाई एवं शुद्धता का बहुत ध्यान रखा जाता है।    


===============================================================

Why is Hanuman Jayanti Celebrated Twice A Year?

Hanuman Jayanti is considered very important in Hinduism.  Hanuman ji's name is counted among the major Gods of Hinduism. Lord Hanuman was an ardent devotee of Lord Rama. According to the Puranas, Lord Hanuman was the 11th incarnation of Shiva. In Hinduism, Lord Hanuman is considered to be the ultimate force. It is said that by simply remembering Hanumanji, all the difficulties of life and sufferings go away. Hanuman Jayanti is celebrated twice a year and both Jayanti have different beliefs behind it.

One date is celebrated as Birthday while the other date is celebrated as Vijay Abhinandan Mahotsav. 
There are different stories behind celebrating Hanuman Jayanti twice a year. According to the Ramayana composed by Maharishi Valmiki, Hanuman ji was born on the Chaturdashi of Krishna Paksha of Kartik month on Tuesday, Swati Nakshatra and Aries Lagna. According to this view, Hanuman Jayanti is celebrated on Roop Chaturdashi,  one day before Diwali.

Seeing the devotion of Hanuman ji, MATA  Sita gave him the boon of immortality on this day. On this day, there is a belief behind celebrating Hanuman Jayanti that Mother Sita gave her the boon of immortality after seeing Hanuman ji's dedication and devotion. On the day Mother Sita gave her boon, there was Deepawali, so Hanuman Jayanti is also celebrated on Deepawali.  It is also celebrated as Vijay Abhinandan Day. It is believed that on this day, he is pleased by offering vermilion and jasmine oil on the idol of Hanuman.

Hanuman Jayanti is also celebrated in Chaitra

According to another opinion, Hanuman ji is born on the full moon day of Chaitra month. Hanuman Jayanti is celebrated on Chaitra Purnima in most Hanuman temples.

There is a belief when Hanuman ji was born from Mata Anjani's womb when she felt hungry. They ran to eat the sun as fruit. On the same day, Rahu also came to make the sun his grass, but seeing Hanuman ji, he considered him as the second Rahu. This day was the full moon of Chaitra month. Therefore, this date is celebrated as Hanuman Jayanti. On this day, reciting Sundarakand, Hanuman Chalisa, Hanumat Ashtak and Bajrang Baan, etc. will get freedom from sins and attain peace and happiness.

On this day of Hanuman Jayanti, a large crowd of Hanuman devotees go to the Balaji temples to see their adorable Lord Mahavir Hanuman and seek his blessings. They are worshiped with great eagerness and zeal. It is said since Hanuman ji was Bal Brahamchari,  so they are also worshipped by wearing Janeu.

Sindhoor and silver Vrakas are offered on the idols of Hanumanji. It is said that for the long life of Rama, Hanuman ji once wore sindoor on his entire body and that is why he and his devotees like to offer sindoor on Hanuman Ji. At the time of evening, in front of the south facing Hanuman idol, chanting the miraculous mantras of Hanuman ji is also very fruitful. Hanuman ji is also pleased to read the Sundara Kanda text of Ramcharitmanas on Hanuman Jayanti.

Hanuman ji was a Brahmachari, so women do not touch Hanuman ji. Women recite pooja without touching Hanuman ji. Tuesday is considered to be the day of Hanuman. Devotees of Lord Hanuman abstain from unclean things like meat, alcohol etc. The fast of Hanuman ji is also considered to be harsh tenacity because cleanliness and purity are very much taken care of during Hanuman ji's fast.
------

कोरोना के कारण लोग हाथ मिलाने से बच रहे है लेकिन क्या आप जानते है ये परंपरा कैसे शुरू हुई ?


कोरोना के कारण लोग हाथ मिलाने से बच रहे है लेकिन क्या आप जानते है  ये परंपरा कैसे शुरू हुई ?

आजकल कोरोना बीमारी के चलते लोग आपस में हाथ मिलाने से कतरा रहे है  क्योकि इससे वायरस संक्रमण फैलने का डर है।  लेकिन क्या  तुम जानते हो कि  हाथ मिलाने की परम्परा कब शुरू हुई। आइए देखते है: 

पांच सौ वर्ष पहले की अपेक्षा आज अधिक लोग एक-दुसरे से हाथ मिलाते है।   हाथ मिलाना संसार में अभिवादन का एक जाना-पहचाना तरीका हैं. जहाँ कहीं भी लोग मिलते हैं, एक-दूसरे से हाथ मिलाकर अपनेपन का परिचय देते हैं।  

आदिकाल से ही हाथ को शक्ति का प्रतीक माना जाता था। आदिमानव हाथ का प्रयोग जानवरो को मारने, दुश्मनो से लड़ने और हथियार बनाने में किया करता था।  जब मानव अपनी भाषा नहीं बना पाया था, किसी व्यक्ति  के किसी तरफ हाथ बढ़ाने पर उसे सदभावना और मैत्री का संकेत माना जाता था।  प्राचीन धर्मो में भी हाथ को शक्ति का प्रतीक माना गया है।  

किसी समय हथेली से हथेली जोड़कर नमस्ते करने को सम्मानसूचक माना जाता  था।  भारत और एशिया के कई देशो में यह परंपरा आज भी प्रचलित है।  मध्यपूर्व में लोग एक-दूसरे के आगे बढ़े हाथो को चूमकर अभिवादन करते है।  

संभवत: हाथ मिलाने की परंपरा प्राचीन यूनान से शुरू हुई थी।  यूनानी लोग जब अपने देवताओ की पूजा करते थे, तब सम्मान में अपने हाथ ऊपर उठा देते थे।  प्राचीन यूनान में जब कोई व्यक्ति किसी अजनबी से दोस्ती करना चाहता था, तब उसकी और दायाँ हाथ बढ़ा  देता था।  आज संसार के अधिकांश देशो में भिन्न-भिन्न संस्कृतियों के होने के बावजूद, कुछ अपवादों को छोड़कर, हाथ मिलाना आपसी अभिवादन का सबसे अधिक प्रचलित तरीका बन गया है।  उदाहरण के लिए अधिकतर जापानी हाथ नहीं मिलाते बल्कि एक दूसरे के सामने  झुककर अभिवादन करते हैं।  वे दुसरे व्यक्ति के प्रति अपने सम्मान के अनुसार ही कम या अधिक झुकते हैं।  भारत में अधिकांश लोग परस्पर नमस्ते करते हैं।  

यधपि अभिवादन करने के भिन्न -भिन्न तरीके अलग - अलग देशो में आज भी प्रचलित हैं , परन्तु पश्चिमी सभ्यता और संस्कृति के बढ़ते प्रभाव के कारण  हाथ मिलाने का तरीका सबसे अधिक प्रचलित हो गया है। 

किसी व्यक्ति से हाथ मिलाकर आप उसके छिपे हुए व्यत्तित्व को जान सकते है।  दुसरे के हाथ को दृंढ़ता और शिष्टता से पकड़ना हाथ मिलाने का सबसे अच्छा तरीका माना जाता है।  इससे मित्रता व् अपनत्व की भावना प्रकट होती हैं।  आपसी परिचय, विदाई, बधाई, कृतज्ञता आदि प्रकट करने के साथ ही आपस में हाथ मिलाया जाता है।  जब किसी संस्था या समूह से  औपचारिक रूप से विदा हो रहे हो, तब उसके प्रत्येक सदस्य से हाथ मिलाना एक प्रथा बन गयी है।  

किसी  जननेता द्वारा सार्वजानिक समारोह में सबसे अधिक लोगो से हाथ मिलाने का कीर्तिमान अमेरिका के राष्ट्रपति थिओडोर रूज़वेल्ट ने नववर्ष समारोह के अवसर पर 1 जनवरी, 1907 को 8513 लोगो से हाथ मिलाकर स्थापित किया था।  तथापि, सबसे अधिक लोगो से हाथ मिलाने का कीर्तिमान कनाडा के स्कॉटकीलों का है।  उन्होंने एक्सपो-92 प्रदर्शनी में 8 घंटे के अंदर 25000 दर्शको से हाथ मिलाये थे।  

======================================================================



People are Avoiding Shaking Hands due to Corona, But Do You Know How This Tradition Begin?



Now-a-days people are shying away from joining hands due to corona disease as it is feared to spread virus infection. But do you know when the tradition of shaking hands started? Let's see:

Today, more than five hundred years ago, more people join hands with each other. Handshake is a well-known way of greeting in the world. Wherever people meet, hands shaking of each other show their familiarity.

Since ancient times, the hand was considered a symbol of power. The primitive human hand was used to kill animals, fight enemies and make weapons. When man could not make his own language, he felt a gesture of goodwill and friendship when a person extended his hand to another side. Even in ancient religions, the hand is considered a symbol of power.

Once,  it was considered respectable to shake hands. This tradition is still prevalent in many countries of India and Asia. People in the Middle East greet each other by kissing big hands.

The tradition of shaking hands probably began in ancient Greece. When the Greeks worshiped their gods, they raised their hands up in honor. In ancient Greece, when a person wanted to befriend a stranger, he would give his right hand. Today, despite the presence of different cultures in most countries of the world, with few exceptions, handshake has become the most prevalent method of mutual greeting. For example, most Japanese do not shake hands but bow to each other and greet. They bow down more or less according to their respect for another person. Most people in India say Namaste to each other.

Although different ways of greeting are still prevalent in different countries, but due to the increasing influence of Western civilization and culture, the method of joining hands has become the most prevalent.

By joining hands with a person, you can know his hidden personality. Holding each other's hand firmly and gracefully is considered the best way to shake hands. This shows a feeling of friendship and belonging. In addition, hands are also shaken for mutual introduction, farewell, congratulations, gratitude etc.. When you are formally departing from an organization or group, it has become a practice to join hands with each of its members.

The American President Theodore Roosevelt, who had the record of joining hands with the most people in a public event, was founded on January 1, 1907, on the occasion of the New Year, by joining hands with 8513 people. However, the record of most people joining hands is that of the Canadian Scotkilon He had joined hands with 25000 visitors within 8 hours at the Expo-92 exhibition.

एंटीबायोटिक्स से हो सकता है कोरोना का इलाज? जानें क्या कहते हैं डॉक्टर (Can Antibiotics Treat Corona? Learn What the Doctor Says)



एंटीबायोटिक्स से हो सकता है कोरोना का इलाज? 

जानें क्या कहते हैं डॉक्टर


विश्व स्वास्थ संगठन के अनुसार, एंटीबायोटिक्स को कोराना वायरस से बचाव के लिए नहीं इस्तेमाल किया जाना चाहिए। ये सिर्फ बैक्टीरियल इन्फेक्शन के लिए किसी डॉक्टर की सलाह के बाद ही लेना चाहिए।

कोरोना वायरस के चलते पूर दुनिया संकट के दौर से गुजर रही है. दुनियाभर के देशों में लॉकडाउन किया जा चुका है इस जानलेवा वायरस से बचने के लिए लोग कई तरह की सावधानियां बरत रहे हैं वहीं, ऐसी भी अफवाहें कि एंटीबायोटिक्स से कोरोना वायरस के इंफेक्शन को रोका जा सकता है

शायद आप भूल रहे हैं कि एंटीबायोटिक्स सिर्फ बैक्टीरिया को मारता है न कि किसी वायरस को. वायरस और बैक्टीरिया दोनों अलग-अलग चीजें हैं और दोनों शरीर को अलग तरीके से नुकसान पहुंचाते हैं एंटीबायोटिक्स वायरस को नहीं मार सकता है और COVID-19 एक वायरस है इसलिए एंटीबायोटिक्स से इसका इलाज नहीं किया जा सकता है

विश्व स्वास्थ संगठन के अनुसार, एंटीबायोटिक्स को कोराना वायरस से बचाव के लिए नहीं इस्तेमाल किया जाना चाहिए. ये सिर्फ बैक्टीरियल इन्फेक्शन के लिए किसी डॉक्टर की सलाह के बाद ही लेना चाहिए हालांकि, अगर किसी व्यक्ति को कोरोना वायरस की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया है तो उसे बैक्टीरियल इन्फेक्शन से भी दूर रखने के लिए एंटीबायोटिक्स दिया जा सकता है.

इससे बचने का एकमात्र तरीका है कि घर में खुद क्वारनटीन रखें और थोड़ी-थोड़ी देर पर कम से कम 20 सेकेंड तक साबुन से हाथ धोते रहें. इसके अलावा किसी भी व्यक्ति के नजदीक जाने पर मुंह को मास्क से अच्छी तरह कवर कर लें.

----------------------------------------------------------------------------------------------------------------



Can Antibiotics treat corona? Learn what the doctor says


According to the World Health Organization, antibiotics should not be used to protect against the Corana virus. It should be taken only after the advice of a doctor for bacterial infection.

The whole world is going through a crisis due to Corona virus. Lockdown has been done in countries around the world. People are taking many precautions to avoid this deadly virus. At the same time, there are also rumors that antibiotics can prevent infection of the corona virus.

Perhaps you are forgetting that antibiotics only kill bacteria and not any virus. Viruses and bacteria are both different things and both damage the body differently. Antibiotics cannot kill the virus and COVID-19 is a virus, so it cannot be treated with antibiotics.

According to the World Health Organization, antibiotics should not be used to protect against the Korana virus. It should be taken only after the advice of a doctor for bacterial infection. However, if a person is admitted to the hospital due to corona virus, then antibiotics can be given to keep him / her away from bacterial infections.

The only way to avoid this is to keep quarantine in your own home and wash your hands with soap for a while at least for 20 seconds. Apart from this, when going close to any person, cover the mouth well with a mask.


Aaj Ka Panchang (06.04.2020) with today's Upay & Thought



आज का पंचांग (०६ .०४.२०२० )



दिनांक 6 अप्रैल 2020
दिन  सोमवार

सूर्य उत्तरायण
विक्रम संवत  2077
शाक संवत  1942
ऋतु  बसंत
मास  चैत्र
पक्ष   शुक्ल

तिथि  त्रयोदशी 3:52* pm तक के बाद  चतुर्दशी

चन्द्रमा   सिंह, लग्न मीन
  नक्षत्र   पूoफाल्गुनी  12:16  तक
   योग    वृद्धि 10:57  तक 
 करण    तैतिल  3:52  तक 
           
सूर्य उदय 6:15 सू.अ. 6:44 तक
मुहूर्त राहू काल 7:48 am से 9:22 am तक
    अनंग त्रयोदशी,महावीर जयंती 
🌸💐🌸💐🌸💐🌸💐🌸💐

           🌹सुविचार🌹
वाणी ही मनुष्य का ऐसा आभूषण है, जो अन्य आभूषणों की तरह कभी घिसता नहीं.

 नोट: आज अनंग त्रयोदशी व्रत हैं
विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही,शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।

==================================================================

Aaj Ka Panchang (06.04.2020)

Dated 06 April 2020

Vikram Era: 2077, Saka Era: 1942, Month: Chaitra, Paksha: Shukla, Tithi: Trayodashi till 03.52 pm, Day: Monday, Nakshatra: Purva Phalguni till 12.16 pm, Yoga: Vridhi till 10.57 pm, Karana: Taitila Sun Sign: Pisces, Moon Sign: Leo, Rahu Kaal: From 07.48 am to 09.22 am, Sun Rise: 06.15 am, Sun Set: 06.44  pm.
Note – Today is Anang Trayodashi Vrat.
Special – Do not travel to East direction today. If necessary, on Monday, see yourself in the mirror; donate curd, conch, pearl, rice and milk.
Today's Thought: Our conversation is such a human ornament, which never wears like other ornaments.