अक्षय तृतीया के दिन कैसे पाएं सबसे बड़ा धन
क्या अक्षय तृतीया सिर्फ खरीदारी का दिन है? क्या अक्षय तृतीया जैसे पावन पर्व को हम सिर्फ बाजार में घूमकर या फिर सोना-चांदी खरीदकर ही मना सकते हैं? जानते हैं कि कैसे मनाएं अक्षय तृतीया, कि सबसे बड़ा धन मिले
क्या है अक्षय तृतीया का महत्व
आम जनता अक्षय तृतीया को बहुत अच्छे ढंग से मनाने की कोशिश करती है। सब अपनी जेब के आधार पर खरीदारी की योजना पहले से तय कर कर लेते है। ऐसे में हम सबको ये अवश्य विचार करना चाहिए कि क्या अक्षय तृतीया सिर्फ खरीदारी का दिन है? क्या अक्षय तृतीया जैसे पावन पर्व को हम सिर्फ बाजार में घूमकर या फिर सोना-चांदी खरीदकर ही मना सकते हैं? जानते हैं कि कैसे मनाएं अक्षय तृतीया, कि सबसे बड़ा धन मिले:
अक्षय तृतीया का पावन पर्व वैशाख महीने की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है. अक्षय का मतलब है जिसका कभी क्षय ना हो यानी जो कभी नष्ट ना हो, पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन जो भी शुभ कार्य किए जाते हैं उनका अनेकों गुना फल मिलता है। भविष्य पुराण के अनुसार अक्षय तृतीया तिथि का विशेष महत्व है। सतयुग और त्रेता युग का प्रारंभ इसी तिथि से हुआ है। इस दिन बिना पंचांग देखे भी शुभ कार्य जैसे विवाह, गृह प्रवेश किया जा सकता है। ऐसी मान्यता है कि भगवान विष्णु ने परशुराम के रुप में अवतार अक्षय तृतीया के दिन ही लिया था। इसलिए परशुराम का जन्मउत्सव भी इसी दिन मनाया जाता है।
अक्षय तृतीया के दिन कैसे पाएं सबसे बड़ा धन
लोग अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदते हैं। ऐसी परंपरा सदियों से चली आ रही है। लेकिन क्या अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदना या कोई और चीज खरीदना जरूरी है? जी नहीं, अक्षय तृतीया के दिन खरीदारी करने से कहीं ज्यादा महत्व दान करने का है। अक्षय तृतीया के दिन यदि आप दान करेंगे तो निश्चित रूप से आपके जीवन में पॉजीटिविटी बढ़ेगी, परेशानियों से लड़ने की ताकत मिलेगी और सुख-समृद्धि बढ़ेगी।
अपने घर में सुख-समृद्धि को बढ़ाने के लिए अक्षय तृतीया के दिन गरीबों को आटा, चावल, दाल, फल, सब्जियां दान करें। गर्मी से राहत के लिए गरीबों को जल पात्र, घड़ा, पानी वाले जग दान करें। यदि हमारा स्वास्थ्य अच्छा रहे तो हम हर प्रकार का धन अर्जित कर सकते हैं। इसलिए अच्छे स्वास्थ्य के लिए अक्षय तृतीया के दिन गरीब बीमार लोगों को दवाईयों का दान करें। दवाईयों का दान करने से आपको विशेष पुण्य मिलेगा, गरीबों को मदद मिल जाएगी और उनके आशीर्वाद से आपको निरोगीकाया प्राप्त होगी।
इसलिए इस बार अक्षय तृतीया के दिन आगे बढ़कर दान करें अपने बच्चों के हाथों से दान कराएं आपको सुकून मिलेगा परिवार में खुशियां बढ़ेंगी और यही सबसे बड़ा धन है।
======================================================================
How to get the biggest wealth on the day of Akshaya Tritiya
Is Akshaya Tritiya just a shopping day? Can we celebrate the holy festival like Akshaya Tritiya by just roaming the market or buying gold and silver? Know how to celebrate Akshaya Tritiya, that you can get the greatest wealth
What is the importance of Akshaya Tritiya
The general public tries to celebrate Akshaya Tritiya very well. Everyone decides the shopping plan in advance based on their pocket. In such a situation, we all must consider whether Akshaya Tritiya is just a shopping day? Can we celebrate the holy festival like Akshaya Tritiya by just roaming the market or buying gold and silver? Know how to celebrate Akshaya Tritiya, that you get the greatest wealth:
The holy festival of Akshaya Tritiya is celebrated on Tritiya Tithi of Shukla Paksha of Vaishakh Month. Akshaya means one who is never decayed, that is, never destroyed. According to mythological beliefs, every auspicious work done on this day results in many times. According to the Bhavishya Purana, Akshaya Tritiya Tithi has special significance. The Satyuga and Treta Yugas have started from this date. On this day, auspicious tasks like marriage, home entry can be done without even seeing the Panchang (almanac). It is believed that Lord Vishnu took Avatar as Parashurama on the day of Akshaya Tritiya. Therefore, the birth anniversary of Parashurama is also celebrated on this day.
How to get the biggest wealth on the day of Akshaya Tritiya
People buy gold on the day of Akshaya Tritiya, such a tradition has been going on for centuries, but whether it is necessary to buy gold or something else on the day of Akshaya Tritiya. No, it is more important to donate than shopping on the day of Akshaya Tritiya. If you donate on the day of Akshaya Tritiya, you will definitely increase positiveness in your life, you will get strength to fight problems and prosperity will increase.
To increase happiness and prosperity in your home, donate flour, rice, pulses, fruits, vegetables to the poor on the day of Akshay Tritya. For relief from heat, donate water vessel, pot, water jug to the poor. If our health is good, we can earn all kinds of money. So for good health, donate medicines to poor sick people on Akshaya Tritiya. By donating medicines, you will get special merit, the poor will get help and by their blessings you will get nirogikaya.
So this time on the day of Akshaya Tritiya go ahead and donate with the hands of your children, you will be relieved and happiness will increase in the family and this is the Biggest Wealth.


















