ग्रहणकाल में भोजन करना और सोना क्यों वर्जित है ?
हमारे ऋषि-मुनियों ने सूर्य और चंद्र ग्रहण लगने के समय भोजन करने के लिए मना किया है क्योंकि उनकी मान्यता थी कि ग्रहण के दौरान खाद्य वस्तुओं, जल आदि में सूक्ष्म जीवाणु एकत्रित होकर दूषित कर देते हैं। इसीलिए इनमें कुश डाल दिया जाता है ताकि कीटाणु कुश में एकत्रित हो जाएं और उन्हें ग्रहण के बाद फेंका जा सके। शास्त्रों में कहा गया है कि ग्रहण के बाद स्नान करके पवित्र होने के पश्चात ही भोजन करना चाहिए। ग्रहण के समय भोजन करने से सूक्ष्म कीटाणुओं के पेट में जाने से रोग होने की आशंका रहती है। इसी वजह से यह विधान बनाया गया है।
अपनी शोधों से वैज्ञानिक वैज्ञानिकों ने यह पाया है कि ग्रहण के समय सूर्य और चन्द्रमा के विशेष आकर्षण के कारण मनुष्य की पाचन शक्ति कमजोर हो जाती है जिसके कारण इस समय किया गया भोजन अपच अजीर्ण और शिकायतें पैदा कर सकता है। इसलिए ग्रहण के समय भोजन कभी नहीं करना चाहिए। यह एक ऐसी खगोलीय घटना है जिससे धर्म और विज्ञान दोनों जुड़े हैं और दोनों की मान्यताएं इससे संचालित होती हैं। इस दौरान कई तरह की सावधानियां बरतना जरूरी होती हैं। खासतौर पर भोजन न करें तथा सोएं भी नहीं। ग्रहण के दौरान नींद में रहने वालों के घर एवं व्यापार में प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है और नुकसान हो सकता है। ऐसी भी मान्यता है की ग्रहण काल में सोने से व्यक्ति को अनेक प्रकार के रोग होते है। खास तौर पर गर्भवती स्त्रियों को तो ग्रहण के समय बिलकुल भी नहीं सोना चाहिए। कोशिश करें कि एक स्थान पर बैठकर भगवान का नाम जपें।
भारतीय धर्म विज्ञान कर्ताओं ने उनका मानना है कि सूर्य और चंद्र ग्रहण लगने के 10 घंटे पहले ही उसका कुप्रभाव शुरू हो जाता है। तरिक्ष में प्रदूषण के इस समय को सूतक काल कहा गया है। इसीलिए सूतक काल और ग्रहण के समय भोजन तथा पेय पदार्थों का सेवन मना किया गया है क्योंकि ग्रहण से हमारी जीवन जीवनी शक्ति का ह्रास होता है और तुलसी दल में विद्युत शक्ति में प्राण शक्ति सबसे अधिक होती है। इसीलिए सौरमंडल यह ग्रहण काल में ग्रहण प्रदूषण को समाप्त करने के लिए भोजन तथा पर सामग्री में तुलसी के कुछ पत्ते डाल दिए जाते हैं जिसके प्रभाव से न केवल भोज्य पदार्थ बल्कि अन्न, आटा आदि भी प्रदूषण से मुक्त बने रहते है। तुलसी में अनेक औषधीय गुण है। तुलसी में जीवाणुओ से लड़ने की और उन्हें मारने की अद्भुत क्षमता होती है।
======================================================================
Why is eating and sleeping prohibited during the eclipse?
Our sages have restricted eating at the time of solar and lunar eclipses because they believed that during the eclipse, microorganisms collect and contaminate food items, water, etc. That is why kush is put in them so that germs get collected in kush and they can be thrown after eclipse. It has been said in the scriptures that bathing after eclipse, food should be taken only after becoming holy. Eating at the time of eclipse, there is a possibility of disease due to micro germs going into the stomach. That is why this legislation has been made.
Scientists from their researches have found that due to the special attraction of the sun and the moon at the time of eclipse, the digestive power of the human is weakened, due to which the food taken at this time can cause indigestion and complaints. Therefore, one should never eat food at the time of eclipse. It is such an astronomical phenomenon that both religion and science are connected and the beliefs of both are governed by it. During this time it is necessary to take many precautions. Especially do not eat and do not sleep. During sleep, the home and business of sleepers may be adversely affected and damage may occur. It is also believed that a person suffers from various types of diseases during sleep during the eclipse period. Especially pregnant women should not sleep at all at the time of eclipse. Try to sit in one place and chant the name of God.
Indian theologians believe that the sun and the lunar eclipse begin 10 hours before their ill effects. This time of pollution in the tree is called Sutak period. That is why food and beverages are forbidden at the time of sutak period and eclipse because eclipse leads to depletion of our life biographical power and life power is highest in Tulsi group. That is why in the eclipse period, to eliminate the eclipse pollution, some basil leaves are put in food and material, due to which the effect of not only food items but also grains, flour etc. remains free from pollution. Tulsi has many medicinal properties. Tulsi has an amazing ability to fight bacteria and kill them.



No comments:
Post a Comment