ओउम (ॐ ) शब्द की उत्पति तथा ॐ का शास्त्रों में अधिक महत्व क्यों ?
हिंदू संस्कृति में ॐ का उच्चारण अत्यंत महिमापूर्ण और पवित्र माना गया है। इसके उच्चारण में अ +उ +म अक्षर ब्रह्मा, विष्णु और महेश (शंकर) का बोध कराते हैं और इन तीनों शक्तियों का एक साथ आवाहन होता है। यह तीन अक्षर - ऋगवेद, यजुर्वेद और सामवेद का प्रतिनिधित्व करते हैं। ॐ ही समस्त धर्मो व शास्त्रों का स्त्रोत है। नाद/ध्वनि का मूल स्वरूप ॐकार माना गया है। ॐ ही नाद ब्रह्मा है। ॐ परा बीजाक्षर है। इसी कारण हर शुभ कार्य करने से पहले इसका उच्चारण अनिवार्य है। इस बीजाक्षर को अत्यंत रहस्य्मय और परम शक्तिशाली माना गया है। इसलिए अनादि काल से साधकों में ॐकार के प्रति अगाध श्रद्धा रही है। ओम की महिमा के संबंध में अनेक ग्रंथों में उल्लेख किया गया है।
भगवान श्री कृष्ण जी ने भी कहा है कि मन के द्वारा प्राण को मस्तक में स्थापित करके, योगधारण में स्थित होकर जो पुरुष ॐ इस एक अक्षर रुप ब्रह्मा का उच्चारण और उसके अर्थस्वरूप मुझ निर्गुण ब्रह्म का चिंतन करता हुआ शरीर को त्याग करता है, वह पुरुष परम गति को प्राप्त होता है। आगे वे श्रीमद्भभागवदगीता के अध्याय 17 के श्लोक 24 में कहते हैं कि वेद मंत्रों का उच्चारण करने वाले श्रेष्ठ पुरुषों की शास्त्रविधि से नियत यज्ञ, दान और तपरूप क्रियाएं सदा ॐ इस परमात्मा के नाम को उच्चारण करके ही आरम्भ होती है।
गोपथ ब्राह्मण में कहा गया है कि बिना ॐ लगाए किसी मंत्र का उच्चारण करने पर मंत्र निष्फल हो जाता है। मंत्र के आगे ॐ का उच्चारण मंत्र की शक्ति में वृद्धि कर देता है। ओम शिव है और मंत्र है शक्ति रूप, इसलिए इन दोनों का एक साथ उच्चारण करना मंत्र में सिद्धि देनेवाला है। प्रत्येक स्तोत्र, उपनिषद, गायत्री मंत्र में आहुतियां देने वाले मंत्र, सभी अर्चनाएं, सहस्त्रनाम भगवानों को याद करने के मंत्र आदि सब ॐ से ही प्रारंभ होते हैं।
ॐ को पूर्ण श्रद्धा भाव के साथ ऊंचे दीर्घ स्वर में उच्चारण करना चाहिए। इसके उच्चारण से ध्वनि में कंपन शक्ति पैदा होती है। भौतिक शरीर में अणु-अणु पर इसका प्रभाव पड़ता है। मन में एकाग्रता और शक्ति जागृत होती है। वाणी में मधुरता आती है। शरीर में स्फूर्ति का संचार होता है तथा सभी संसारी विचारों का लोप हो जाता है। सुषुप्त शक्तियां जागृत होती है। आत्मिक बल मिलता है। जीवन शक्ति ऊर्धव्गामीगामी होती है। इसके 7, 11, 21, 51 बार उच्चारण करने से चित्त की उदासी, निराशा दूर होकर प्रसनन्ता आती है। सामूहिक रूप से किया गया ॐ का उच्चचारण और अधिक प्रभावशाली हो जाता है। अतः शरीर को तंदुरुस्त व मन को स्वस्थ बनाने के लिए हमें शांत मन से कुछ समय ॐ का उच्चारण अवश्य करना चाहिए।
ओउम (ॐ ) शब्द की सार्थकता
'ॐ ' मूलतः तीन अक्षर अ ,उ और म से मिल कर बना हुआ है। ये तीन अक्षर मूल अक्षर इसलिए है क्योंकि इनको कोई भी बोल सकता है वह भी बिना जिह्वा के। एक गूंगा व्यक्ति भी इन तीन अक्षर को भलीभांति बोल सकता है और यही ईश्वर है। इस प्रकार ईश्वर का नाम कोई भी ले सकता है।
ॐ शब्द का प्रभाव
‘ओम’ शब्द काफी प्रभावशाली है और इसका उच्चारण करने से कई तरह के लाभ हमे मिलते हैं। ॐ शब्द का प्रभाव हमारे शरीर पर काफी अच्छा पड़ता है और जब हम ॐ शब्द कहते हैं, तब हमारे शरीर में ऊर्जा उत्पन्न हो जाती है। ॐ शब्द से और क्या-क्या प्रभाव जुड़े हुए हैं एवं इससे हमारे शरीर को क्या लाभ मिलते हैं वो इस प्रकार है :-
ॐ शब्द का प्रभाव
‘ओम’ शब्द काफी प्रभावशाली है और इसका उच्चारण करने से कई तरह के लाभ हमे मिलते हैं। ॐ शब्द का प्रभाव हमारे शरीर पर काफी अच्छा पड़ता है और जब हम ॐ शब्द कहते हैं, तब हमारे शरीर में ऊर्जा उत्पन्न हो जाती है। ॐ शब्द से और क्या-क्या प्रभाव जुड़े हुए हैं एवं इससे हमारे शरीर को क्या लाभ मिलते हैं वो इस प्रकार है :-
- ध्यान लगाते समय ॐ का उच्चारण करने से तनाव एकदम दूर हो जाता है और आप तनाव रहित हो जाते हैं।
- जो लोग नियमित रूप से ॐ बोला करते हैं, उन लोगों के शरीर में ख़ून का प्रवाह सही से होता है।
- ॐ शब्द का प्रभाव फेफड़ों पर काफी अच्छा पड़ता है और इसका उच्चारण करने से फेफड़े मजबूत बन जाते हैं।
- ॐ शब्द काफी प्रभावशाली है और इसे बोलने से शरीर में जो कंपन पैदा होता है। उससे रीढ़ की हड्डी पर अच्छा असर पड़ता है और रीढ़ की हड्डी मजबूत हो जाती है।
- ॐ को बोलते समय ‘ओ’ अक्षर पर ज्यादा जोर दिया जाता है और जिससे पेट पर जोर पड़ता है और ऐसा होने से पाचन शक्ति तेज होती है।
- जिन लोगों को नींद ना आने की परेशानी है अगर वो लोग रात को सोते समय इस शब्द का उच्चारण करें, तो उनको नींद अच्छे से आ जाती है।
- ॐ चिन्ह को घर के मुख्य दरवाजे पर बनाना बेहद ही शुभ माना गया है और घर के मुख्य दरवाजे पर ये चिन्ह होने से घर में सदा खुशियां बनी रहती है और हर प्रकार के दुख दूर रहते हैं।
========================================================================
In Hindu culture, the pronunciation of ॐ is considered extremely glorious and sacred. In its pronunciation, the letters A + U + M make sense of Brahma, Vishnu and Mahesh (Shankar) and these three powers are invoked together. These represent the three letters - Rigveda, Yajurveda and Samaveda. Aum is the source of all religions and scriptures. The basic form of sound / sound has been considered as a form. The only sound is Brahma. ॐ is a para-ligature. That is why its utterance is mandatory before doing every auspicious task.
This spore is considered to be extremely mysterious and extremely powerful. Therefore, since time immemorial, there has been immense reverence for the kind among the seekers. Many texts have been mentioned in connection with the glory of Aum.
Lord Shri Krishna ji has also said that by setting the soul in the forehead through the mind, the man who is situated in Yogadharana, chants this single letter form Brahma and by that means he abandons my body, contemplating Nirgun Brahma, he attains ultimate speed. He further states in 24th slok of the Srimadbhagavadgita at chapter 17 states that the yajna, charity, and Tapasya verbs prescribed by the scripture of the superior men reciting Veda mantras always begin with the utterance of this divine name.
It is said in the Gopatha Brahmana that chanting any mantra without chanting Aum makes it unfruitful. The chanting of Om in the beginning of the mantra increases the power of that mantra. Om is Shiva and Mantra is Shakti, hence chanting these two together is perfecting a mantra. The chants giving prayers in each stotra, Upanishads, Gayatri mantra, all Archana, Sahasranama mantras to remember the Gods etc. all start from this word only Om.
ॐ should be chanted loudly with full reverence. Its pronunciation creates vibrational power in the sound. It has an effect on the molecule in the physical body. Concentration and power awakens in the mind. There is sweetness in speech There is infusion of energy in the body and all worldly thoughts are lost. The latent powers are awakened. Spiritual strength is attained. The life force is upward moving. By uttering its 7, 11, 21, 51 times the sadness, despair of the mind is overcome and happiness comes. उच्च Collectively done उच्च becomes more effective. Therefore, to make the body healthy and the mind healthy, we must chant ॐ for sometime with a calm mind.
Meaning of the word "Aum"
lAum is basically made up of three letters A, U and M. These three letters are the original letter because no one can speak them without the tongue. Even a dumb person can speak these three letters very well and this is God. In this way, anyone can take the name of God.
Effect of "Aum" word
The word 'Om' is quite effective and we get many benefits from pronouncing it. The effect of the word is very good on our body and when we say the word ॐ, then our body produces energy. Whatever other effects are associated with this word and what other benefits can our body gets from it are as follows: -
lAum is basically made up of three letters A, U and M. These three letters are the original letter because no one can speak them without the tongue. Even a dumb person can speak these three letters very well and this is God. In this way, anyone can take the name of God.
Effect of "Aum" word
The word 'Om' is quite effective and we get many benefits from pronouncing it. The effect of the word is very good on our body and when we say the word ॐ, then our body produces energy. Whatever other effects are associated with this word and what other benefits can our body gets from it are as follows: -
- By chanting this word and while meditating, the tension is completely removed and you become relaxed.
- People who regularly speak this word, blood flow in their body properly.
- The effect of the word is very good on the lungs and by pronouncing it, the lungs become strong.
- The word is quite effective and by speaking it, creates vibrations in the body. This has also a good effect on the spine and makes the spine strong.
- While uttering Om, there is more emphasis on the letter 'O' and due to which the stomach is stressed and the digestive power is increased.
- Those people who have trouble in sleeping, if they pronounce this word while sleeping at night, then they get good sleep.
- It is considered very auspicious to makeOm sign on the main door of the house. Having this sign on the main door of the house always keeps happiness in the house and also keeps away all kinds of sorrows .



No comments:
Post a Comment