बिना गैस बिना कढ़ाई बनाएं स्वादिष्ट मिठाई जो सभी के मन भाई

बिना गैस बिना कड़ाही बनाएं स्वादिष्ट मिठाई जो सभी के मन भाई 



नारियल पेठा लड्डू एक ऐसी मिठाई जो बड़ी आसानी से और कम समय में बनाई जा सकती है।  स्वाद में ऐसी कि बच्चे, बड़े-बूढ़े सभी के  मन भाई और नरम इतनी की होठो  से खा सके।  पेठे के लड्डू को आप किसी भी शुभ अवसर पर या किसी भी पार्टी के दौरान घर पर आसानी से बना सकते हैं और परिवार और मेहमानों का दिल जीत सकते हैं।  आप भी झटपट से बनने वाली ये मिठाई बनाएं और इसकी मिठास में खो जाएं।  तो आइए बनानी शुरू करते हैं।  इसके लिए देखते हैं सामग्री :

सामग्री 

  • पेठा (मिठाई वाला) : आधा किलो 
  • नारियल  का बुरादा : 300 ग्राम
  • इलायची पाउडर :   आधा चम्मच
  • लड्डू वाला पीला रंग : आधा चम्मच
बनाने की विधि 

सबसे पहले एक बड़े बर्तन में पेठा  ले।   उसको कद्दूकस कर लें।  फिर कद्दूकस किए हुए पेठे में नारियल का बुरादा डाल दे।  इलायची पाउडर और खाने का रंग भी डाल दें।  अब सभी सामग्री को अच्छी तरह मिला लें और अपने मनपसंद आकार में उसको बना दें।  लड्डू अपनी पसंदानुसार थोड़े छोटे या बड़े बना सकते हैं।  इससे आप लड्डू  व् पेड़ा भी बना सकते हैं।  आखिर में नारियल बुरादा एक प्लेट में लें और बनाए हुए लड्डू को उस पर डालकर रोल कर दें ताकि बुरादा लड्डू के चारों ओर चिपक जाए।  इससे दो फायदे होंगे पहला लड्डू में ज्यादा गीलापन नहीं रहेगा और दूसरा हाथों में पेठे की चासनी नहीं लगेगी।   पेठे की मिठाई ज्यादा ,मीठी भी  नहीं लगेगी।   इस  मिठाई को सजाने के लिए प्रत्येक  मिठाई  पर ऊपर से काजू, बादाम या  किसमिस में से कोई भी एक चीज लगाकर सजाएं।  


तो लीजिये आपकी मिठाई तैयार है। आप इसको व्रत में भी खा सकते हैं।जितने ये देखने में अच्छे लग रहे हैं, खाने में उससे भी बेहतरीन है।  आप इन पेठा लड्डुओं को फ्रिज में रखकर 8 से 10 दिन तक खा सकते हैं।  

आप इस मिठाई को बनाइए, खाइए और आनंद लीजिए।  




=====================================================================

Make Tasty Coconut Sweets without Gas without Frying

Coconut Petha Laddu is a dessert that can be made easily and in a short time. Taste in such a way that children and old are very much like its taste.  Too soft that one can eat it with their lips. You can easily make Pethe Ke Laddu at home on any auspicious occasion or during any party and win the hearts of family and guests. You too can make these sweets made instantly and get lost in its sweetness. So let's start making. The ingredients used are:

Ingredients

Petha (Sweet):   1/2  kg (Half kg)
Coconut powder: 300 grams
Cardamom Powder: Half  teaspoon
Laddu yellow color: Half teaspoon

Recipe

First of all take Petha in a big pot and then Grind it. Then add the coconut powder to the grinded Petha. Also give cardamom powder and food color. Now mix all the ingredients well and make them into your desired shape. Laddus can be made small or big as per your choice. You can also make laddus from this. Finally, take coconut powder in a Plate and roll the prepared Laddus over it so that the coconut powder sticks around the Laddus. This will have two benefits: First, there will not be much wetness in the laddus and second Pethe's sauce will not be in the hands. To decorate this dessert, decorate each dessert by applying any one of the cashew Nuts, Almonds or Raisins.

So take your dessert is ready. You can eat it in your Fast as well also. These laddoos are not only looks attractive but also very sweet in taste also. You can preserve these Petha Laddus in the refrigerator and eat them for 8 to 10 days.

Make, eat and enjoy this dessert.

क्या श्रीलंका में होगा IPL ? (Will there be IPL in Sri Lanka?)

क्या श्रीलंका में  होगा IPL ? 



आईपीएल कब क्या हुआ ?
पहले से तय कार्यक्रम  -  29 मार्च से 24 मई 
स्थगित हुआ - 13 मार्च से 15 अप्रैल तक 
फिर स्थगित हुआ - 15 अप्रैल से 03 मई तक 
अनिश्चित काल के लिए स्थगित - 15 अप्रैल  

श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) अभी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिए गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)  का  आयोजन कराने पर विचार कर रहा है।  आईपीएल पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 29 मार्च से 24 मई के बीच आयोजित होने जा रहा था लेकिन कोरोना वायरस के कारण इसे अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है।  बोर्ड चीजें सामान्य होने के बाद ही इसका आयोजन करना चाहता है। 


बीसीसीआई अभी सितंबर-अक्टूबर या अक्टूबर-नवंबर में आईपीएल आयोजित कराने का इच्छुक हैं । आईपीएल को 2009 में दक्षिण अफ्रीका में आयोजित कराने के फैसले में शामिल रहे बीसीसीआई के एक पूर्व अधिकारी ने कहा कि मई में शशांक मनोहर के आईसीसी चेयरमैन पद से हटने के बाद तस्वीर बदल सकती है।  अधिकारी से पूछा गया कि श्रीलंका से पेशकश  मिलने पर उसका रवैया क्या हो, इस पर  इस सवाल को वो नकार गए  और उन्होंने कहा श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड  से अभी तक इस बारे में कोई प्रस्ताव नहीं मिला तो,  फिर इस पर चर्चा का सवाल ही नहीं उठता। 

श्रीलंका क्रिकेट अभी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिए गए इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल के आयोजन का इच्छुक है लेकिन भारतीय क्रिकेट बोर्ड के प्रभावशाली व्यक्ति ने कहा कि अभी कोविड-19 महामारी  से जूझ रही दुनिया में इस तरह के प्रस्ताव की चर्चा करने का कोई मतलब नहीं है।  श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड  के अध्यक्ष ने गुरुवार को कहा था कि श्रीलंका बोर्ड इस टूर्नामेंट का आयोजन अपने देश में कराने के लिए तैयार है, जहाँ कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या बहुत कम है और भारत की तुलना वहां चीजें जल्द सामान्य होने की संभावना है । बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर कहा "जब दुनिया में सब कुछ ठप पड़ा है तो बीसीसीआई कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं है"।  श्रीलंका में अभी कोविड-19 के बहुत कम  मामले हैं जबकि भारत में की संख्या 13000 के पार पहुंच चुकी है । भारत में 440 के करीब मौत हो चुकी है। 

श्रीलंका क्रिकेट टीम तीन मैदानों गाल, कैंडी और प्रेमदासा स्टेडियम में मैचों का आयोजन कर सकता है। उसे जुलाई में भारत की तीन वनडे और तीन टी-20 की मेजबानी करने की तुलना में आईपीएल के आयोजन से अधिक लाभ होगा। 

===================================================================

Will there be IPL in Sri Lanka?


What and when happened with IPL?
Predetermined schedule - March 29 to May 24
Postponed - 13 March to 15 April
Then adjourned - 15 April to 03 May
Adjourned sine die - April 15

Sri Lanka Cricket (SLC) is currently considering holding the Indian Premier League (IPL), which has been postponed indefinitely. The IPL was scheduled to be held from March 29 to May 24 as per the pre-scheduled programme but has been postponed indefinitely due to Corona virus. The board wants to organize it only after things become normal.

The BCCI is currently keen on conducting IPL in September-October or October-November. A former BCCI official who was involved in the decision to hold the IPL in South Africa in 2009 said that the picture could change after Shashank Manohar stepped down as ICC chairman in May. The official was asked what his attitude should be when he got an offer from Sri Lanka, he declined the question and he said that if no proposal has been received from the Sri Lankan Cricket Board yet, then there is no question of discussing it .

Sri Lanka Cricket is now keen to hold the Indian Premier League IPL which has been postponed indefinitely, but an influential person of the Indian Cricket Board said that there is no point in discussing such a proposal in the world currently facing the Kovid-19 epidemic. The Sri Lankan Cricket Board chairman said on Thursday that the Sri Lankan Board is ready to organize the tournament in its country, where the number of people infected with Kovid-19 is very less and things are likely to return to normal sooner than India. . A senior board official said on the condition of secrecy "when everything in the world has come to a standstill, the BCCI is in no position to say anything". There are very few cases of Kovid-19 in Sri Lanka while the number in India has crossed 13000. Nearly 440 have died in India.

The Sri Lankan cricket team can host matches at the three grounds Gal, Kandy and Premadasa Stadium. It will benefit more from the IPL event than India hosting three ODIs and three T20s in coming July month. 

एक ऐसा गांव जहाँ हनुमान जी की पूजा नहीं होती।



एक ऐसा गांव जहाँ हनुमान जी की पूजा नहीं होती।  

आप जानते हैं हनुमान जी संजीवनी कहाँ से लाए थे?  ये तो आपने सुना होगा कि वे हिमालय से लाए थे और पूरा पहाड़ ही उखाड़ लाए थे।  बजरंगबली शक्ति के देवता माने जाते हैं और तुलसीदास की रामायण के अनुसार तो वो कलयुग में भी जीवित रहेंगे और भक्तों पर कृपा बरसाएंगे। हनुमानजी के बारे में ये सारी बातें उन्हें भक्तों का प्रिय बनाती है। बहुत कम लोग जानते है कि हमारे ही देश में एक जगह ऐसी है जहां हनुमान जी की पूजा नहीं की जाती है, यहां तक कि वहां हनुमानजी का कोई मंदिर तक नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि यहां के रहनेवाले  हनुमान जी से आज तक नाराज़ हैं।

अब जानिए उस गाँव के बारे में जहाँ से हनुमान ये पर्वत लाए थे।  

इस गाँव का नाम है द्रोणागिरी - द्रोणागिरि गांव उत्तराखंड के सीमांत जनपद चमोली के जोशीमठ प्रखण्ड में जोशीमठ नीति मार्ग पर है। यह गांव लगभग 14000 फुट की ऊंचाई पर स्थित है। यहां के लोगों का मानना है कि हनुमानजी जिस पर्वत को संजीवनी बूटी के लिए उठाकर ले गए थे, वह यहीं स्थित था। चूंकि द्रोणागिरि के लोग उस पर्वत की पूजा करते थे, इसलिए वे हनुमानजी द्वारा पर्वत उठाकर ले जाने से नाराज हो गए। यही कारण है कि आज भी यहां हनुमानजी की पूजा नहीं होती। यहां तक कि इस गांव में लाल रंग का झंडा लगाने पर भी पाबंदी है। गाँव वालों का मानना है कि संजीवनी के साथ हनुमान जी जो पहाड़ उखाड़ ले गए, वह असल में उनके पर्वत देवता की एक भुजा थी. इसलिए गाँव के लोग आज तक हनुमान जी से नाराज़ हैं।  

मज़ेदार बात ये है कि यहां जो रामलीला भी होती है उसमें से हनुमान जी का पूरा प्रसंग ही ग़ायब कर दिया जाता है और इसमें हनुमान जी का कोई जिक्र नहीं होता है। इस रामलीला में राम जी का जन्म, राम-सीता का विवाह व राम के राज्याभिषेक तक के ही घटनाक्रम को दर्शाया जाता है। न ही गाँव में हनुमान जी का कोई झंडा लगता है, न तस्वीर और न उनकी पूजा होती है।  

द्रोणपर्वत से ग्रामीणों की धार्मिक भावनाएं जुड़ी हुई है। ऐसे में उनके हनुमानजी से नाराज रहने पर सवाल नहीं उठाए जा सकते। 

दिलचस्प है न?  असल में यह विविधता और इसकी स्वीकार्यता ही इस देश की आत्मा है..

तस्वीरें उसी द्रोणागिरी गाँव की हैं.
=====================================================================

A Village where Hanuman ji is Not Worshiped

Do you know from where did Hanumanji bring Sanjeevani? You must have heard that they were brought from the Himalayas and uprooted the entire mountain. Bajrangbali is considered to be the god of power and according to Tulsidas's Ramayana, he will live in the Kali-yuga and show blessings to the devotees. All these things about Hanumanji make him dear to the devotees. Many people know that there is a place in our country where Hanuman ji is not worshiped, even there is no temple of Hanuman ji. This is because the people living here are angry with Hanuman ji till date. Now know about the village from which Hanuman brought these mountains.

The name of this village is Dronagiri - Dronagiri village is on Joshimath Niti Marg in Joshimath Block of Chamoli, the frontier district of Uttarakhand. The village is situated at an altitude of about 14000 feet. The people here believe that the mountain that Hanumanji had picked up for Sanjeevani Booti was located here. Since the people of Dronagiri worshiped that mountain, they became angry with Hanumanji taking the mountain away. This is the reason why even today Hanumanji is not worshiped. Even hoisting of red colored flag is prohibited in this village. The villagers believe that the mountain which Hanuman ji had uprooted along with Sanjeevani was actually an arm of his mountain deity. That is why the people of the village are angry with Hanuman ji till today.

The funny thing is that out of the Ramlila that happens here, the entire context of Hanuman ji is lost and there is no mention of Hanuman ji in it. This Ramlila depicts the events leading up to the birth of Rama, marriage of Rama-Sita and even the Rajtilak of Rama. Nor does any flag of Hanumanji appear in the village, nor is there a picture or worship of him.

Religious feelings of villagers are associated with Dronaparvat. In such a situation, questions cannot be questioned if he is angry with Hanuman.

Interesting isn't it? Actually this diversity and its acceptance is the soul of this country ..

Photos are from the same Dronagiri village.


क्या चमगादड़ खून चूसने वाले भी होते हैं ?



क्या चमगादड़ खून चूसने वाले भी होते हैं ?

सैकड़ों वर्षो  से खून पीने वाले पिशाचो की कहानियां  कही और सुनी जाती रही हैं।   पुराने जमाने में ऐसा कहा जाता था कि ऐसे पिशाच मरे हुए लोगों की आत्माएं हुआ करती हैं और वे अपना शिकार की खोज में गांव-गांव घूमती रहती हैं।   इस प्रकार की कहानियां यूरोप में लोगों द्वारा कही जाती थी।  दक्षिण अमेरिका में खून देने वाले चमगादड़ की खोज में से भी पहले इस तरह की कहानियां प्रचलित थी।  सन 1700  में दक्षिण और मध्य अमेरिका की खोज करने वालों ने खून पीने वाले चमगादड़ो से संबंधित कहानियों का वर्णन करना शुरू किया। इन कहानियों में सच्चाई को बहुत बढ़ा -चढ़ा कर बताया जाता था।  इसका असर यह हुआ कि सभी पिशाचो  को चमगादड़ के रूप में माना जाने लगा।  

चमगादड़ अकेला ऐसा स्तनपाई (अपने बच्चों को अपना दूध पिलाने वाला) जानवर है, जो उड़ सकता है।  साधारण चमगादड़ की लंबाई 6 से 9 सेंटीमीटर तक होती है। चमगादड़ दिन के उजाले में अंधेरे स्थानों और गुफाओ आदि में छुपे रहते है।  अधिकतर चमगादड़ कीड़े -मकोड़े, फल-फूल या मछली खाकर जीवित रहते हैं। लेकिन रक्तपाई चमगादड़ (Vampire Bat) खून चूसकर जिंदा रहते हैं।  इसी चमगादड़ के कारण लोग सभी चमगादड़ो से डरते हैं।  

रक्तपाई चमगादड़ मध्य और दक्षिण अमेरिका में पाया जाता है।  इसके पंखों का फैलाव 30 सेंटीमीटर (1 फ़ीट) और शरीर की लंबाई 10 सेंटीमीटर (4 इंच) होती है।   इसके आगे के 2 दांत बहुत ही पैने होते हैं।  इन्हीं दो दांतों से यह सोते आदमी, गधे, घोड़े, कुत्ते, गाय  अथवा मुर्गी के शरीर में छेद कर देता है।   यह चमगादड़ अपने दांत इतनी चतुराई से धासंता  है कि दुश्मन को जरा भी दर्द नहीं होता है।   फिर उस छेद से यह अपनी नली के आकार की जीभ  द्वारा  खून चाटता रहता है।   सबसे पहले यह  जानवर के शरीर को चाटता है  यदि चाटने से जानवर जाग जाता है तब यह उड़ जाता है और यदि नहीं जागता  तब दांतो से छेद करके आराम से खून पीता रहता है।  

इस चमगादड़  को 1 दिन में लगभग 30 ग्राम खून की आवश्यकता होती है।  यह खून इसे एक अथवा एक से अधिक जानवर से भी मिल सकता है।   यह केवल खून पीकर ही जिंदा रहता है।   यह चमगादड़ आमतौर पर आदमी पर हमला नहीं करता।  इसके  काटने से रेबीज (Rabies) जैसी बीमारी हो सकती है।  

====================================================================

Are Bats also Blood Suckers ?

Stories of blood-drinking vampires have been told and heard for hundreds of years. In ancient times it was said that such vampires are the spirits of dead people and they roam from village to village in search of their prey. These kinds of stories were told by people in Europe. Such stories were prevalent in South America even before the discovery of the blood blowing bats. In 1700, explorers from South and Central America began to narrate stories related to blood-drinking bats. In these stories the truth was greatly exaggerated. The effect was that all vampires came to be regarded as bats.

Bats are the only mammal (who feed their children) that can fly. Ordinary bats range in length from 6 to 9 cm. Bats hide in dark places and caves etc. during daylight hours. Most bats survive by eating  insects, fruits, or fish. But the Vampire Bat survive by sucking blood. Because of this bats, people are afraid of all bats.

Blood sucking Bats are found in Central and South America. Its wings are 30 cm (1 ft) and body length is 10 cm (4 in). Its front 2 teeth are very sharp. With these two teeth it pierces the body of a sleeping man, donkey, horse, dog, cow or chicken. This bat shatters its teeth so cleverly that the enemy has no pain at all. Then from that hole, it keeps licking blood through its tube shaped tongue. First of all, it licks the body of the animal, if the animal wakes up by licking, then it flies away and if it does not wake then it pierces through the teeth and drinks the blood comfortably.

This bat requires about 30 grams of blood in 1 day. This blood can also be obtained from one or more animals. It stays alive only by drinking blood. This bat does not usually attack man. Its bite can cause disease like rabies.

कुछ रहस्मय बातें रामायण के विषय में जो हम नहीं जानते।

कुछ रहस्मय बातें रामायण के विषय में जो हम नहीं जानते।  

रामायण की लगभग सभी कथाओं से हम परिचित ही हैं, लेकिन इस महाकाव्य में रहस्य बनकर छुपी हैं, कुछ ऐसी छोटी छोटी कथाएं, जिनसे हम लोग परिचित नहीं हैं । तो आइये जानते हैं वे कौन सी दस बातें हैं जो रामायण के विषय में हम नहीं जानते :

  • रामायण राम के जन्म से कई साल पहले लिखी जा चुकी थी | रामायण महाकाव्य की रचना महर्षि वाल्मीकि ने की है। इस महाकाव्य में 24 हजार श्लोक, पांच सौ उपखंड तथा उत्तर सहित सात कांड हैं।
  • चार भाइयों के अलावा श्री राम की एक बहन भी थी, जिनका नाम शांता था। वे आयु में चारो भाइयों से  सबसे बड़ी थी, उनकी माता कौशल्या थी।
  • जिस समय भगवान श्रीराम वनवास गए, उस समय उनकी आयु लगभग 27 वर्ष थी। राजा दशरथ श्रीराम को वनवास नहीं भेजना चाहते थे, लेकिन वे वचनबद्ध थे। जब श्रीराम को रोकने का कोई उपाय नहीं सूझा तो उन्होंने श्रीराम से यह भी कह दिया कि तुम मुझे बंदी बनाकर स्वयं राजा बन जाओ।
  • क्या आप जानते है की रावण  भगवान शिव का सबसे बड़ा भक्त होने पर भी उन्ही का धनुष क्यों नहीं उठा पाया ?  क्योकि माता पार्वती ने भगवान  शिव से कहा आपका ये भक्त बड़ा अहंकारी है।  कुछ ऐसे लीला कीजिये  कि रावण धनुष उठा ही ना पाये।  तब भगवन शिव ने अपने 300 गण अदृश्य रूप से धनुष पर बैठा दिए, जिससे रावण धनुष को हिला भी नहीं पाया। 
  • स्वंयव्र  के दौरान भगवान  शिव के जिस धनुष को तोडा गया था ,उसका नाम "पिनाक" था।  
  • रामायण के अनुसार समुद्र पर पुल बनाने में पांच दिन का समय लगा। पहले दिन वानरों ने 14 योजन, दूसरे दिन 20 योजन, तीसरे दिन 21 योजन, चौथे दिन 22 योजन और पांचवे दिन 23 योजन पुल बनाया था। इस प्रकार कुल 100 योजन लंबाई का पुल समुद्र पर बनाया गया। यह पुल 10 योजन चौड़ा था। (एक योजन लगभग 13-16 किमी होता है)
  • सभी जानते हैं कि लक्ष्मण द्वारा शूर्पणखा की नाक काटे जाने से क्रोधित होकर ही रावण ने सीता का हरण किया था, लेकिन स्वयं शूर्पणखा ने भी रावण का सर्वनाश होने का श्राप दिया था। क्योंकि रावण की बहन शूर्पणखा के पति विद्युतजिव्ह का वध रावण ने कर दिया था। तब शूर्पणखा ने मन ही मन रावण को श्राप दिया कि मेरे ही कारण तेरा सर्वनाश होगा।
  • कहते हैं जब हनुमान जी ने लंका में आग लगाई थी, और वे एक सिरे से दूसरे सिरे तक जा रहे थे, तो उनकी नजर शनी देव पर पड़ गयी । वे एक कोठरी में बंधे पड़े थे । हनुमान जी ने उन्हें बंधन मुक्त किया ! मुक्त होने पर उन्होंने हनुमान जी के बल बुद्धी की भी परिक्षा ली और जब उन्हें यकीन हो गया कि वें सचमुच में भगवान रामचंद्र जी के दूत हनुमान जी हैं तो उन्होंने हनुमान जी से कहा कि “इस पृश्वी पर जो भी आपका भक्त होगा उसे मैं अपनी कुदृष्टि से दूर ही रखूंगा, उसे कभी कोई  कष्ट नहीं दूंगा ” । इस तरह शनिवार को भी मंदिरो  में हनुमान चालीसा का पाठ होता है तथा आरती गाई जाती है।
  • रावण को मारने लंका जाते समय रास्ते में आये समुंद्र  को पार करने के लिए श्री राम ने एकादशी का व्रत किया था।  
  •  जब खर, दूषण मारे गए, तो एक दिन भगवान राम चन्द्र जी ने सीता जी से कहा, “प्रिये अब मैं अपनी लीला शुरू करने जा रहा हूँ। खर दूषण मारे गए। सूर्पनखां जब यह समाचार लेकर लंका जाएगी तो रावण आमने सामने की लड़ाई तो नहीं करेगा बल्की कोई न कोई चाल खेलेगा और मुझे अब दुष्टों को मारने के लिए लीला करनी है।  जब तक मैं पूरे राक्षसों को इस धरती से नहीं मिटा देता, तब तक तुम अग्नि की सुरक्षा में रहो । भगवान् रामचंद्र जी ने उसी समय अग्नि प्रज्वलित की और सीता जी भगवान जी की आज्ञा लेकर अग्नि में प्रवेश कर गयी।  सीता माता जी के स्थान पर ब्रह्मा जी ने सीता जी के प्रतिबिम्ब को ही सीता जी बनाकर उनके स्थान पर बिठा दिया।
  • अग्नि परीक्षा का सच  रावण जिन सीतामाता का हरण कर ले गया था वे सीता माता का प्रतिबिम्ब थीं, और लौटने पर श्री राम ने यह पुष्टि करने के लिए कि कहीं रावण द्वारा उस प्रतिबिम्ब को बदल तो नहीं दिया गया , सीतामाता से अग्नि में प्रवेश करने को कहा जो कि अग्नि के घेरे में पहले से सुरक्षित ध्यान मुद्रा में थीं।अपने प्रतिबिम्ब का संयोग पाकर वे ध्यान से बाहर आईं और राम से मिलीं ।
  • आधुनिक काल वाले वानर नहीं थे हनुमान जी:- कहा जाता है कि कपि नामक एक वानर जाति थी। हनुमानजी उसी जाति के ब्राह्मण थे।शोधकर्ताओं के अनुसार भारतवर्ष में आज से 9 से 10 लाख वर्ष पूर्व बंदरों की एक ऐसी विलक्षण जाति में विद्यमान थी, जो आज से लगभग 15 हजार वर्ष पूर्व विलुप्त होने लगी थी और रामायण काल के बाद लगभग विलुप्त ही हो गई। इस वानर जाति का नाम `कपि` था। मानवनुमा यह प्रजाति मुख और पूंछ से बंदर जैसी नजर आती थी। भारत से दुर्भाग्यवश कपि प्रजाति समाप्त हो गई, लेकिन कहा जाता है कि इंडोनेशिया देश के बाली नामक द्वीप में अब भी पुच्छधारी जंगली मनुष्यों का अस्तित्व विद्यमान है।
  • विश्व में रामायण का वाचन करने वाले पहले वाचक कोई और नहीं बल्कि स्वयं भगवान श्री राम के पुत्र लव  और कुश थे | जिन्होंने रामकथा स्वयं अपने पिता श्री राम के आगे गायी थी | पहली रामकथा पूरी करने के बाद लव-कुश ने कहा भी था - हे पितु भाग्य हमारे जागे, राम कथा कहि राम के आगे।

=======================================================================

Know Unknown & Mysterious Facts about the "Ramayana" That We do not Know.


We are familiar with almost all the stories of Ramayana, but in this epic, there are some hidden short stories which we are not familiar with, so let us know what are the things that we do not know about Ramayana:

  • The Ramayana was written many years before the birth of Rama. The epic of Ramayana is written by Maharishi Valmiki. This epic has 24 thousand shloks, five hundred Sub-Divisions and seven Kaand including answers.
  • Apart from four brothers, Shri Ram also had a sister named Shanta. She was the eldest of four brothers in age, her mother was Kaushalya.
  • At the time when Lord Shri Ram went to exile, he was about 27 years of age. King Dasaratha did not want to send Shriram to exile, but he was committed. When there was no way to stop Shriram, he also told Shri Ram that you should take me captive and become a king yourself.
  • Do you know why Ravana, despite being the biggest devotee of Lord Shiva, could not lift his bow? Because Goddess Parvati said to Lord Shiva, your devotee is very egoistic. Do something such that Ravana cannot lift the bow. Then Lord Shiva invisibly placed his 300 Ganas on the bow, so that Ravana could not even move the bow.
  • The bow of Lord Shiva which was broken during self-respect was named "Pinak".

  • According to the Ramayana, it took five days to build a bridge over the sea. On the first day the apes made 14 Yojan, 20 second Yojan, third day 21 Yojan, fourth day 22 Yojan and fifth day 23 Yojan bridge. In this way, a bridge of total 100 Yojan lengths was built over the sea. This bridge was 10 Yojan wide. (A plan is about 13-16 km)

  • Everyone knows that Ravana had killed Sita after getting angry with Laxman after cutting off the nose of Shurpanakha, but Shurpanakha herself cursed Ravana to be the Holocaust. Because Ravana's husband has killed Shurpanakha's husband Vidyajivah . Then Shurpanakha cursed Ravana that because of me you will be destroyed.

  • It is said that when Hanuman ji set fire to Lanka, and he was going from one end to the other, his eyes fell on Shani Dev. They were tied in a prison. Hanuman ji freed them from prison. On getting freed, he also tried the wisdom of Hanuman ji and when he was convinced that he was really Lord Ramachandra's messenger Hanuman ji, he told Hanuman ji that "Whatever your devotees will be on this earth,  I will keep it away from my eyesight and I will never give them any trouble ”. In this way, on Saturday, Hanuman Chalisa is recited in temples and Aarti is sung.
  • Shri Rama fasted on Ekadashi to cross the sea that came on the way to Lanka while killing Ravana.
  • When Khar & Dushan were killed, one day Lord Ram Chandra Ji said to Sita ji, "Dear, now I am going to start my Lila. When Surpankhan will go to Lanka with this news, Ravana will not fight face to face but will play some trick and I have to play Leela to kill the wicked. Until I wipe out the entire demons from this earth, then you remain in the protection of fire. Lord Ramchandra ji lit the fire at the same time and Sita ji entered the fire with the permission of Shree Ram. In place of Sita Mata Ji, Brahma Ji placed the image of Sita ji and made Sita ji in his place.

  • Hanuman was not a monkey like modern times: - It is said that there was a monkey caste called Kapi. Hanumanji was a Brahmin of the same caste. According to the researchers, there was a unique caste of monkeys in India 9 to 10 million years ago, which started extinction about 15 thousand years ago and almost extinct after the Ramayana period. The name of this monkey caste was 'Kapi'. Human species This species looked like a monkey with a mouth and tail. Unfortunately some species have been eliminated from India, but it is said that the tailed wild humans still exist in the island of Bali, Indonesia.

  • The first reader to read Ramayana in the world was none other than himself, Luv and Kush, son of Lord Shri Ram, who sang the Ramakatha in front of his father Shri Ram. After completing the first Ram Katha, Luv-Kush also said - O Pitu Bhagya Hamare Jaage, Ram Katha Kahi, in front of Lord Rama.

इम्युनिटी बढ़ाने में मददगार है गोल्डन मिल्क

इम्युनिटी बढ़ाने में मददगार है गोल्डन मिल्क

ऊपर के शीर्षक से  शायद आप चौक गए होंगे कि यह गोल्डन  मिल्क क्या है ? गोल्डन मिल्क का मतलब है हल्दी और दूध।  हल्दी अपने एंटीसेप्टिक और एंटीबायोटिक गुणों के लिए जानी जाती है, और दूध, कैल्शि‍यम का स्त्रोत होने के साथ ही शरीर और दिमाग के लिए अमृत के समान हैं। लेकिन जब दोनों के गुणों को मिला दिया जाए, तो यह मेल आपके लिए और भी बेहतर साबित होता है  और इसी को कहते है  गोल्डन मिल्क। आईए  जानते हैं कैसे - 

  • सर्दी, जुकाम या कफ होने पर हल्दी वाले दूध का सेवन अत्यधिक लाभकारी साबित होता है।  इससे सर्दी, जुकाम तो ठीक होता ही है, साथ ही  गर्म दूध के सेवन  से फेफड़ो में जमा हुआ कफ भी निकल  जाता  है।  सर्दी के मौसम में इसका सेवन आपको स्वस्थ बनाये रखने में मदद करता हैं।  
  • शरीर के दर्द में हल्दी वाला दूध आराम देता है।  हाथ, पैर व शरीर के अन्य भागो में दर्द की शिकायत होने पर रात को सोने से पहले हल्दी वाले दूध का सेवन करे।
  • हल्दी वाले दूध  का सेवन, आपकी आंतो को स्वस्थ रखकर पाचन से संबंधी समस्याओ को दूर करता है।  पेट के अल्सर, डायरिया, अपच, कोलाइटिस एवं बवासीर जैसी समस्याओं में भी हल्दी वाला दूध फायदेमंद है।  
  • हल्दी वाले दूध में मौजूद एंटी माइक्रो बैक्टीरियल गुण, दमा , ब्रोंकाइटिस , साइनस, फेफड़ो में जकड़न व् कफ से राहत देने में सहायता करते है। गर्म दूध के सेवन से शरीर  में गर्मी  का संचार होता है जिसमे सांस की तकलीफ में आराम मिलता है।  
  • प्रेगनेंट महिलाएं  दूध में हल्दी डालकर पीती है, जिससे उन्हें गोरा बच्चा पैदा हो।  लेकिन हल्दी गर्भाशय का संकुचन, गर्भाशय में रक्त स्राव या गर्भाशय में ऐठन पैदा कर सकती है।  इसलिए प्रेगनेंट महिलाओं को हल्दी दूध का सेवन नहीं करना चाहिये।  
  • हल्दी के गर्म दूध को सोने से  एक घंटे पहले पीने से ज्यादा बेहतर नींद आती है। दूध में सेरोटोनिन और मेलाटोनिन  है, जो मस्तिष्क रसायन है जो आपकी नींद चक्र में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है।  यदि  आपको किसी  भी कारण से नींद नहीं आ रही है, तो आपके लिए सबसे अच्छा घरेलू नुस्खा है हल्दी वाला दूध।   बस रात को  भोजन के बाद सोने से आधे घंटे पहले हल्दी वाला दूध पिए।  
  • दूध के साथ हल्दी का सेवन, एंटीसेप्टिक व् एंटी बैक्टीरियल होने के कारण  त्वचा की समस्याओं जैसे इंफ़ेक्शन, खुजली, मुहांसे आदि के बैक्टीरिया को धीरे धीरे खत्म कर देता हैं।  इससे आपकी त्वचा साफ़ और चमकदार दिखाई देती है।  
  • हल्दी में मौजूद एंटीबायोटिक्स और दूध में मौजूद कैल्शियम  दोनों मिलकर हड्डियों को मजबूत बनाते है।  इसलिए किसी भी तरह की Bone Damage या फ्रैक्चर होने पर इसे खास तौर पीना चाहिये।  
  • जब  भी कभी चोट लगती है या बॉडी में किसी प्रकार का दर्द होता है तो हमारे घर के बुजुर्ग हल्दी वाला दूध पीने की सलाह देते है।  घावों का इलाज करने, इम्युनिटी बढ़ाने और थकावट को दूर करने के लिए हल्दी वाला दूध पीने की सलाह दी जाती है।  
कब और कैसे पीना चाहिए

हल्‍दी दूध को अगर आप सुबह लेते हैं तो यह आपको ठीक वैसे ही फायदे देता है जैसे इसे रात में पीने पर मिलते हैं।  आप हल्‍दी दूध सुबह पी सकते हैं।  रात के समय हल्‍दी दूध लेने की जो सबसे बड़ी वजह है वह यह है क‍ि यह आपको सोने में भी मदद करता है और क्‍योंकि दूध आपको नींद दिला सकता है इसलिए यह सुबह के समय नहीं लेते।  लेक‍िन जहां तक इसके गुणों की बात है यह सुबह और शाम किसी भी समय लेने पर एक जैसे होते हैं।  


अब आप समझ गए होंगे की हल्दी वाले दूध  को गोल्डन मिल्क की उपाधि क्यों दी गयी है क्योकि इसके फायदे भी गोल्ड जैसे ही अनमोल है।  

=======================================================================

Golden Milk is Helpful in Increasing Immunity


With the title above, you might have wondered what this Golden Milk is? Golden Milk means turmeric and milk. Turmeric is known for its antiseptic and antibiotic properties, and milk, along with being a source of calcium, are similar to nectar for the body and mind. But when the merits of both are mixed, then this combination proves to be even better for you and this is called Golden Milk. Let's know how :


  • Consuming turmeric milk proves to be highly beneficial in the event of cold, cold or phlegm. Due to this cold is also cured as well as consumption of warm milk also removes phlegm that has accumulated in the lungs. Consuming it during the winter season helps to keep you healthy.
  • Turmeric milk provides relief in body pain. In the case of pain in hands, feet and other parts of the body, drink turmeric milk before going to bed at night.
  • The intake of turmeric milk keeps your intestines healthy and eliminates digestive problems. Turmeric milk is also beneficial in stomach ulcers, diarrhea, indigestion, colitis and piles.
  • Anti-microbial properties present in turmeric milk, help in relieving asthma, bronchitis, sinus, lung tightness and phlegm. Consumption of warm milk brings heat to the body and provides relief in shortness of breath.
  • Pregnant women drink turmeric by adding milk, which cam gives them a birth to beautiful baby. But turmeric can cause uterine contractions, uterine bleeding or uterine cramps. Therefore, pregnant women should not consume turmeric milk.
  • Drinking hot turmeric milk one hour before bed helps you to sleep better. Milk contains serotonin and melatonin, which are brain chemicals that plays an important role in your sleep cycle. If you are not feeling sleepy for any reason, the best home recipe for you is turmeric milk. Just drink turmeric milk half an hour before bedtime after dinner and go to bed. 
  • Consuming turmeric with milk, due to being antiseptic and anti-bacterial, eradicates the skin problems like infection, itching, acne, etc. slowly. This makes your skin appear clean and shiny.
  • Both the antibiotics present in turmeric and the calcium present in milk make bones strong. Therefore, in case of any type of Bone Damage or fracture, it should be drunk especially.
Whenever there is any injury or any type of pain in the body, the elders of our house recommend to drink turmeric milk. To treat wounds, increase immunity and remove tiredness, it is advisable to drink turmeric milk.

When and how to drink
If you take turmeric milk in the morning, it gives you the same benefits as you get by drinking it at night. You can drink turmeric milk in the morning. The biggest reason for consuming turmeric at night is that it also helps you sleep and because milk can make you sleepy, so do not take it in the morning. But as far as its properties are concerned, it is similar when taken in the morning and evening at any time.

Now you must understand why turmeric milk has been given the title of Golden Milk because its benefits are as precious as gold.

कोरोना ने खोली वर्क फ्रॉम होम की राह


कोरोना ने खोली वर्क फ्रॉम होम की राह

आजकल लोगों को सलाह दी जा रही है कि अपने घर पर ही रहें और घर से ही काम किया जाए। जी हां, सभी को वर्क फ्रॉम होम की सलाह दी जा रही हैं।  कोरोना महामारी की वजह से भारत में भी वर्क फ्रॉम होम का कल्चर तेजी से बढ़ा है। कई कंपनियों ने लॉकडाउन से पहले से ही बड़ी संख्या में अपने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम पर भेज दिया था।  वर्क फ्रॉम होम के तहत  कर्मचारी बेहतर काम कर रहे है।  महामारी की वजह से एक नए रास्ते  पर गंभीरता से विचार करने का मौका मिला है।  एक बार स्थितियां  सम्भले तो हर कंपनी के  30 फीसद तक के वर्कफोर्स को वर्क फ्रॉम होम में कन्वर्ट किया जा सकता है।  उत्पादकता बनी हुई है। अभी तक कामकाज के इस नए तरीके से कतरा रही कंपनियां अब संभावनाएं तलाशने लगी हैं। लाभ का सौदा होने की बात भी कर रही हैं, खासकर आइटी, बीपीओ और टेलीकॉलिंग  से जुड़ी कंपनियां।

जानकारों का कहना है कि जिस तरह कंपनियां कामकाज के नए तरीकों पर फोकस कर रही हैं, वैसे ही कामगारों को भी सतर्क होना पड़ेगा। उन्हें घर पर रहकर काम करने की इस नयी विधा में खुद के लिए कुछ मानक  तय करने होंगे। आइए, जानते हैं अपने देश में वर्क फ्रॉम होम की मौजूदा स्थिति और वे न्यूनतम मानक जिनके तहत कामगार बेहतर आउटपुट देकर अपनी सार्थकता बनाए रख सकते हैं।


ऑफिस की फीलिंग जरूरी है : वर्क फ्रॉम होम को सफल बनाने के लिए जरूरी है आप हर दिन के काम की पूरी लिस्ट बनाएं और उसे शाम को चेक करें कि आपने सारे काम पूरे कर लिए हैं या नहीं। दूसरी बात यह है कि घर पर आप ऑफिस जैसा माहौल बनाएं। संभव हो तो अपने एक रूम या बालकनी या लिविंग रूम को इस तरह की शक्ल दें जिससे आपको काम करते हुए बिल्कुल ऑफिस जैसा फील हो। ऐसा करने से काम में मन लगेगा और लक्ष्य साधने में आसानी होगी।

टीम के संपर्क में रहना भी जरूरी :अपने घर से काम करते समय भी आपको अपने सहकर्मियों के साथ संपर्क में रहना चाहिए। दूसरी बात यह है कि ऑफिस के कामकाज से संबंधित बातचीत करने के लिए डिजिटल संचार माध्यम का उपयोग करना चाहिए। ईमेल की बजाय फोन, वीडियो चैट या ग्रुप मीटिंग भी कर सकते हैं। इससे हम खुद को अलग- थलग महसूस नहीं करते और टीम स्पीरिट बनी रहेगी।

घर से काम और घर का काम :घर से काम और घर के काम को लेकर ईमानदार होना जरूरी है। इन दोनों में जब तक भेद नहीं करेंगे, अपेक्षित रिजल्ट नहीं मिलेगा और न ही आप काम के साथ न्याय कर पाएंगे। वर्क फ्रॉम होम के दौरान आप अपने काम के समय को लेकर स्पष्ट रहें। आप ऑफिस जाने के बाद एक निर्धारित समय तक काम करते हैं, वैसे ही आप घर से भी निर्धारित समय में ही काम करें। उस काम के बीच में डिस्टर्ब न हों, न कोई और काम करें। नेशनल करियर सर्विस की सलाह तो यहां तक है कि ऑफिस के समय में केवल ऑफिस का काम करें। मतलब घर से भी काम करते समय आप ऑफिस का काम करने में गंभीरता दिखाएं उसको हल्के में बिल्कुल न लें।

घर में काम के दौरान हो सकता है आप अन्य चीजों में व्यस्त हो जाएं और आपका ध्यान सोशल मीडिया में ज्यादा लग जाए। इसलिए घर में काम के दौरान इन गलतियों के होने की पूरी संभावना रहती है। इसलिए जान लें कैसे इनसे बचे।

घर से काम करने का ट्रेंड कई कंपनियों के लिए अभी पूरी तरह नया सा है।  इस पर ढलने में लोगों को वक़्त लगेगा और धीरे-धीरे चीज़ें सही रास्ते पर आएंगी।  रोज़ाना की दिनचर्या इससे प्रभावित हुई है।. इसका असर आपकी शारीरिक और मानसिक सेहत पर न पड़े इसलिए आपको कुछ सीमाएं तय करनी होंगी। बेडरूम या डाइनिंग टेबल पर बैठकर काम करने की बजाय घर के एक कोने को ऑफिस समझें और वहीं काम करें। जब ब्रेक लेना हो तो अपनी कॉलोनी या सोसाइटी का एक चक्कर लगा लें, पास में पार्क हो तो वहां चले जाएं. किसी से मिलें नहीं लेकिन ख़ुद का ख़याल रखते हुए बाहर निकलें।  

ऑफिस के सिस्टम को सोशल मीडिया पर साझा नहीं करें : अपने होम वर्कस्टेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करना गंभीर समस्या पैदा कर सकता है. कारण है कि ज्यादातर कंपनियों की ऑफिस वर्क या सिस्टम की तस्वीरों को सार्वजनिक करने के खिलाफ सख्त नीतियां होती हैं. दरअसल, इसमें गलती से लैपटॉप स्क्रीन पर महत्वपूर्ण सूचना के भी ऑनलाइन साझा होने की आशंका रहती है।

कंपनियों के लिए फायदे का सौदा
वर्क फ्रॉम होम लागू करने से कंपनियों को जो सीधा फायदा होगा वो आर्थिक रूप से होगा।  कर्मचारियों के वेतन के डेढ़ गुना तक दफ़्तर पर पड़ने वाला अतिरिक्त लोड कम हो जायेगा।  इनमे बिजली, कनवेयन्स, चाय पानी आदि शामिल है। 
=====================================================================

 Corona opened the Way for Work From Home

Nowadays people are being advised to stay at home and work from home. Yes, everyone is being recommended Work from Home. Work from home culture has also increased rapidly in India due to the Corona epidemic. Many companies had already sent a large number of their employees to Work from Home before the lockdown. Employees are doing better under Work from Home. The epidemic has led to a serious consideration of a new path. Once the conditions are in place, the workforce of up to 30 percent of every company can be converted into work from home. So far, companies that are shying away from this new way of functioning are now beginning to explore possibilities. There is also talk of a profitable deal, especially companies related to IT, BPO and Telecalling.

Experts say that the way companies are focusing on new ways of functioning, the workers will also have to be cautious. They have to set certain standards for themselves in this new mode of working at home. Let us know the current state of work from home in our country and the minimum standards under which workers can maintain their meaningfulness by giving better output.


Feeling about the office is important: To make the work from home a success, it is necessary that you make a complete list of every day's work and check it in the evening whether you have completed all the work or not. The second thing is to create an office-like atmosphere at home. If possible, make your one room or balcony or living room look like this, so that you feel like working in the office. By doing this, you will feel good in the work and it will be easy to achieve the goal.

It is also important to stay in touch with the team: You should stay in touch with your colleagues even while working from your home. The second thing is that digital communication medium should be used to communicate related to office work. You can also have a phone, video chat or group meeting instead of email. With this we do not feel isolated and the team will remain spirit.

Work from Home and Home's Work: It is important to be honest about work from home and home's work. Unless you make a distinction between these two, you will not get the required result nor will you be able to do justice to the work. During work from home, be clear about your work hours. You work for a specified time after going to office, similarly you work from home also within the stipulated time. Do not disturb in the middle of that work, nor do any other work. Even the advice of the National Career Service is to work only office work during office hours. Meaning that while working from home, you should show seriousness in doing office work, do not take it lightly.

During work at home, you may get busy with other things and get more attention in social media. Therefore, there is every possibility of making these mistakes during work at home. So know how to avoid them.

The trend of working from home is still completely new for many companies. People will take time to get involved in this and gradually things will come on the right path. Everyday routine is affected by this. This does not affect your physical and mental health, so you have to set some limits. Instead of working at the bedroom or dining table, consider one corner of the house as office and work there. When you want to take a break, take a round of your colony or society, go to a park nearby. Do not meet anyone but take care of yourself and get out.

Do not share office systems on social media: Sharing pictures of your home workstation on social media can cause serious problems. The reason is that most companies have strict policies against making public images of office work or systems. Actually, there is a possibility of accidentally sharing important information on laptop screen online.

Benefit for Companies:
The direct benefit to companies from implementing Work from Home will be financially. The additional load on the office will be reduced by one and a half times the salary of the employees. These include electricity, conveyances, tea water etc.