संस्कृत वैज्ञानिकों की पसंद, जानिए इसके बारे में हैरान कर देने वाले रोचक तथ्य जो बहुत कम ही लोग जानते हैं


संस्कृत वैज्ञानिकों की पसंद, जानिए इसके बारे में हैरान कर देने वाले रोचक तथ्य जो बहुत कम ही लोग जानते हैं– अवश्य पढ़ें

संस्कृत हज़ारों वर्ष से इस देश की राष्ट्रभाषा रही हैं। यहाँ का समस्त साहित्य संस्कृतमय है, यहां के निवासी की क्रिया कलाप की यही भाषा है। इस देश की सभ्यता एवं संस्कृति की पवित्रधारा इसी भाषा में निरंतर बहती रही हो। वह भाषा इस देश में कदापि मृत नहीं हो सकती। अंग्रेजी शिक्षण व्यवस्था से सदा के लिए इस सम्पूर्ण वैज्ञानिक भाषा की उपेक्षा की गयी। जेसे अपने बेटे द्वारा माँ का परित्याग हुआ हो। फिर भी इस देश में समय समय पर भारत माँ के सपूत ने जन्म लिया और इसके महत्व को समझाया और आज तो यह हो गया है कि पूरे विश्व ने इसको मान लिया।  संस्कृत देवभाषा है।  यह सभी भाषाओँ की जननी है।  संस्कृत वैज्ञानिकों की पसंद है। यह बात शायद सब लोग नहीं जानते।  आइए, जानिए इसके बारे में कुछ रोचक तथ्य कि क्यों यह वैज्ञानिकों को भी पसंद है। संस्कृत के बारे में इन तथ्यों को जान कर आपको भारतीय होने पर गर्व होगा। हाल ही में हिन्दी की अनिवार्यता को लेकर जब दक्षिण के राज्यों में विरोध हो रहा था तो नासा ने संस्कृत को प्रमोट करने के लिए आर्थिक सहयोग का ऐलान किया। इसके पीछे तर्क यही था कि इसे वैज्ञानिकों की कूटभाषा बनाया जा सकता है। यह भाषा अपनी दिव्य एवं दैवीय विशेषताओं के कारण आज भी उतनी ही प्रासंगिक एवं जीवंत है।  आइये जानते है संस्कृत के बारे में कुछ हैरान कर देने वाले रोचक तथ्य जो किसी भी भारतीय का सर गर्व से ऊंचा कर देंगे।


  • संस्कृत के कई ग्रंथ और रचनाएं ऐसी हैं, जो हजारों साल पहले लिखे गए, लेकिन आज के साइंस से कहीं ज्यादा एडवांस्ड थी उनकी कलम और उससे भी कहीं एडवांस्ड थी उनकी सोच। जिस साउंड सिस्टम पर आज हम गर्व करते हैं, ज्यॉमेट्री को पढ़ते हैं, या एटम और न्यूक्लियर थ्योरी पर आज की दुनिया गर्व कर रही है, उसे हजारों साल पहले हमारे देश के संस्कृत विद्वानों और ऋषि-मुनियों ने दुनिया के सामने रख दिया था। हज़ारों साल पहले ऐसा काव्य भी लिख दिया गया, जो सीधा पढ़ने पर राम कथा कहता है और उल्टा पढ़ें तो कृष्ण गाथा। एकाक्षरी श्लोक भी लिखे गए, जिनमें एक ही अक्षर के कई अलग अर्थ निकलते हैं। राजा-महाराजा वेश्याओं और उनकी चालों से खुद को कैसे बचाएं, इसे भी लिख कर ग्रंथ की शक्ल दी गई। इस तरह श्लोकों और मंत्रों के पीछे इन्हें लिखने वाले कवि, ऋषि की योग्यता ही थी। उनके ये श्लोक और मंत्र आज भी भारत और खासकर संस्कृत भाषा के लिए धरोहर हैं। किसी और भाषा में ऐसे उदाहरण कम ही देखने मिलते हैं, जिनमें एक ही अक्षर का प्रयोग हो और सभी के अर्थ अलग हों।
  • भारत में दो जगह ऐसी हैं जहां आज भी सिर्फ संस्कृत बोली जाती है। पहली मुंबई में एक गुजराती फैमिली है, तो दूसरा कर्नाटक का मट्टूर गांव जहां लोग संस्कृत बोलते हैं। आपको बताते चलें कि संस्कृत कंप्यूटर फ्रेंडली लैंग्वेज मानी जाती है। यही नहीं जर्मनी की 14 यूनिवर्सिटीज में संस्कृत को सब्जेक्ट के तौर पर शामिल किया गया है।
  • संसार की समस्त प्राचीनतम भाषाओं में संस्कृत का सर्वोच्चस्थान है। विश्व-साहित्य की प्रथम पुस्तक ऋग्वेद संस्कृत में ही रची गई है। संपूर्ण भारतीय संस्कृति, परंपरा और महत्वपूर्ण राज इसमें निहित है। अमरभाषा या देववाणी संस्कृत को जाने बिना भारतीय संस्कृति की महत्ता को जाना नहीं जा सकता।
  • संस्कृत वह भाषा है जो अपनी पुस्तकों वेद, उपनिषदों, श्रुति, स्मृति, पुराणों, महाभारत, रामायण आदि में सबसे उन्नत प्रौद्योगिकी(Technology) रखती है।
  • दुनिया की सभी भाषाओं की माँ संस्कृत है। सभी भाषाएँ (97%) प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से इस भाषा से प्रभावित है।
  • संस्कृत उत्तराखंड की द्वितीय राजभाषा है।
  • अरब लोगो की दखलंदाजी से पहले संस्कृत भारत की राष्ट्रीय भाषा थी।
  • संस्कृत किसी भी विषय के लिए एक अद्भुत खजाना है। जैसे हाथी के लिए ही संस्कृत में 100 से ज्यादा शब्द है।

  • नासा के मुताबिक, संस्कृत धरती पर बोली जाने वाली सबसे स्पष्ट भाषा है। नासा के पास संस्कृत में ताड़पत्रो पर लिखी 60,000 पांडुलिपियां है जिन पर नासा रिसर्च कर रहा है।भले हम कहें कि संस्कृत कठिन भाषा है, यह आम बोलचाल की भाषा नहीं बन सकती, लेकिन नासा के मुताबिक, संस्कृत धरती पर बोली जाने वाली सबसे स्पष्ट भाषा है। संस्कृत में दुनिया की किसी भी भाषा से ज्यादा शब्द है। वर्तमान में संस्कृत के शब्दकोष में 102 अरब 78 करोड़ 50 लाख शब्द हैं।
  • नासा के वैज्ञानिकों के अनुसार जब वे अंतरिक्ष यात्रियों को मैसेज भेजते थे तो उनके वाक्य उलट हो जाते थे। इस वजह से मैसेज का अर्थ ही बदल जाता था। उन्होंने कई भाषाओं का प्रयोग किया, लेकिन हर बार यही समस्या आई। आखिर में उन्होंने संस्कृत में मैसेज भेजा, क्योंकि संस्कृत के वाक्य उल्टे हो जाने पर भी अपना अर्थ नही बदलते हैं। जैसे- अहम् विद्यालयं गच्छामि। विद्यालयं गच्छामि अहम्। गच्छामि अहम् विद्यालयं। उक्त तीनों के अर्थ में कोई अंतर नहीं है।
  • नासा के वैज्ञानिको द्वारा बनाए जा रहे 6th और 7th जेनरेशन सुपर कम्प्यूटर्स  संस्कृत भाषा पर आधारित होंगे जो 2034 तक बनकर तैयार हो जाएंगे।
  • फ़ोबर्स मैगज़ीन ने जुलाई,1987 में संस्कृत को कंप्यूटर सॉफ्टवेयर  के लिए सबसे बेहतर भाषा माना था।
  • किसी और भाषा के मुकाबले संस्कृत में सबसे कम शब्दों में वाक्य पूरा हो जाता है। संस्कृत दुनिया की अकेली ऐसी भाषा है, जिसे बोलने में जीभ की सभी मांसपेशियों का इस्तेमाल होता है। अमेरिकन हिंदू यूनिवर्सिटी के अनुसार संस्कृत में बात करने वाला मनुष्य बीपी, मधुमेह, कोलेस्ट्रॉल आदि रोग से मुक्त हो जाएगा। संस्कृत में बात करने से मानव शरीर का तंत्रिका तंत्र सक्रिय रहता है, जिससे कि व्यक्ति का शरीर सकारात्मक आवेश (Positive Charges) के साथ सक्रिय हो जाता है।
  • संस्कृत स्पीच थेरेपी में भी मददगार है यह एकाग्रता को बढ़ाती है।
  • सुधर्मा संस्कृत का पहला अखबार था, जो 1970 में शुरू हुआ था। आज भी इसका ऑनलाइन संस्करण उपलब्ध है।
  • जर्मनी में बड़ी संख्या में संस्कृतभाषियो की मांग है। जर्मनी की 14 यूनिवर्सिटीज़ में संस्कृत पढ़ाई जाती है।
  • आपको जानकर हैरानी होगी कि कंप्यूटर द्वारा गणित के सवालो को हल करने वाली विधि यानि Algorithms संस्कृत में बने है ना कि अंग्रेजी में।
  • संस्कृत सीखने से दिमाग तेज हो जाता है और याद करने की शक्ति बढ़ जाती है। इसलिए लंदन और आयरलैंड  के कई स्कूलो में संस्कृत को जरुरी विषय  बना दिया है।
  • इस समय दुनिया के 17 से ज्यादा देशो की कम से कम एक यूनिवर्सिटी  में तकनीकी शिक्षा के कोर्सेस में संस्कृत पढ़ाई जाती है।  
लेकिन यहाँ यह बात अवश्य सोचने की है,की आज जहाँ पूरेविश्व में संस्कृत पर शोध चल रहे हैं,रिसर्च हो रहीं हैं वहीँ हमारे देश संस्कृत को मृत भाषा बताने में बाज नहीं आ रहे हैं .
=======================================================================

Know the surprising facts about Sanskrit Language that very few people know - Must Read



Sanskrit has been the national language of this country for thousands of years. All the literature here are in Sanskrit, this is the language of activity of the residents here. The sacred stream of civilization and culture of this country has been continuously flowing in this language. That language can never die in this country. This entire scientific language was neglected forever by the English teaching system. Like a mother abandoned by her son. Nevertheless, the son of Mother India was born from time to time in this country and explained its importance and today it has become that the whole world has accepted it. Sanskrit is the mother of all languages. Sanskrit is the choice of scientists. Probably not everyone knows this thing. Come, know some interesting facts about why even scientists like it. Knowing these facts about Sanskrit, you will be proud to be an Indian. Recently, when there was a protest in the southern states about the inevitability of Hindi, NASA announced economic cooperation to promote Sanskrit. The reasoning behind this was that it could be made the code of scientists. This language is equally relevant and alive today due to its divine characteristics.  Let us know some interesting interesting facts about Sanskrit which will make any Indian head proud.

  • There are many texts and works of Sanskrit which were written thousands of years ago, but their pen was more advanced than today's science and their thinking was more advanced than that. The sound system that we are proud of today, read geometry, or the world that today's world is proud of, Atom and Nuclear Theory, was laid out thousands of years ago by the Sanskrit scholars and sages of our country. Thousands of years ago, such poetry was also written, which on direct reading says Ram Katha and vice versa, Krishna saga. Ekakshari shlokas were also written, in which many different meanings of the same letter are derived. The King-Maharaja also wrote a book about how to protect himself from prostitutes and their tricks. Thus behind the shlokas and mantras was the ability of the poet, sage who wrote them. His verses and mantras are still a legacy for India and especially for Sanskrit language. In some other languages, such examples are rarely seen, in which the use of the same letter and all have different meanings.
  • There are two places in India where even today only Sanskrit is spoken. The first is a Gujarati family in Mumbai, the second is Mattur village in Karnataka where people speak Sanskrit. Let me tell you that Sanskrit is considered a computer friendly language. Not only this, Sanskrit has been included as a subject in 14 universities of Germany.
  • Sanskrit is the supreme place in all the oldest languages ​​of the world. The first book of world literature Rigveda has been composed in Sanskrit itself. The entire Indian culture, tradition and important secret lies in it. The importance of Indian culture cannot be known without knowing Amarabhasha or Devvani Sanskrit.
  • Sanskrit is the language which holds the most advanced technology in its books Vedas, Upanishads, Shruti, Smriti, Puranas, Mahabharata, Ramayana etc.
  • Sanskrit is the mother of all languages ​​of the world. All languages ​​(97%) are directly or indirectly influenced by this language.
  • Sanskrit is the second official language of Uttarakhand.
  • Sanskrit was the national language of India before the intervention of the Arab people.
  • Sanskrit is a wonderful treasure for any subject. For example, there are more than 100 words in Sanskrit for elephants.


  • According to NASA, Sanskrit is the most pronounced language spoken on earth. NASA has 60,000 manuscripts written on palm leaves in Sanskrit on which NASA is researching. While we say that Sanskrit is a difficult language, it cannot become a common language, but according to NASA, Sanskrit is the most obvious spoken on earth. Sanskrit has more words than any other language in the world. At present there are 102 billion 78 crore 50 lakh words in Sanskrit dictionary.
  • According to NASA scientists, when they sent messages to astronauts, their sentences were reversed. Because of this, the meaning of the message used to change. He used many languages, but the same problem occurred every time. Finally, he sent a message in Sanskrit, because even if the Sanskrit sentences are inverted, they do not change their meaning. 
  • The 6th and 7th generation supercomputers being built by NASA scientists will be based on Sanskrit language which will be ready by 2034.
  • In July 1987, Fobers magazine considered Sanskrit to be the best language for computer software.
  • The sentence is completed in the fewest words in Sanskrit as compared to any other language. Sanskrit is the only language in the world that uses all the muscles of the tongue to speak. According to American Hindu University, a person speaking Sanskrit will be free from diseases like BP, diabetes, cholesterol etc. Talking in Sanskrit keeps the nervous system of the human body active, so that the person's body becomes active with positive charges.
  • Sanskrit is also helpful in speech therapy. It increases concentration.
  • Sudharma was the first Sanskrit newspaper, which started in 1970. Even today its online version is available.
  • There is a demand for a large number of Sanskrit speakers in Germany. Sanskrit is taught at 14 universities in Germany.
  • You will be surprised to know that the method of solving math problems by computer i.e. Algorithms is made in Sanskrit and not in English.
  • Learning Sanskrit makes the mind sharp and increases the power to remember. Therefore, Sanskrit has been made a necessary subject in many schools in London and Ireland.
  • At present, Sanskrit is taught in the courses of technical education in at least one university of more than 17 countries of the world.

But it is definitely to be thought here that today, where research is going on in the world, research is being done on the world, while our country is not hurting to tell Sanskrit as dead language.

2 comments:

  1. Wonderful & enlightening contents to know the significance & scientific formulation to the world & humanity as a whole for such a powerful Devine power to adopt sanskrit languages. Great efforts put up by sh. Sanjay Saini ji. My tons of best wishes to him & his extended family Vasudevaya Kutumbakam.

    ReplyDelete