गणेश जी को दूर्वा और मोदक चढ़ाने का महत्व क्यों ?
भगवान गणेश जी को तीन या पांच गाँठ वाली दूर्वा अर्पण करने से वे प्रसन्न होते हैं और भक्तों को मनोवांछित फल प्रदान करते हैं। इसीलिए उन्हें दूर्वा चढ़ाने का शास्त्रों में महत्व बताया गया है। इसके संबंध में पुराण में एक कथा का उल्लेख मिलता है।
एक समय पृथ्वी पर अनलासुर नामक राक्षस ने भयंकर उत्पात मचा रखा था। उसका अत्याचार पृथ्वी के साथ साथ स्वर्ग और पाताल तक फैलने लगा था। वह भगवत भक्ति वह ईश्वर आराधना करने वाले ऋषि मुनियों और निर्दोष लोगों को जिंदा निगल जाता था। देवराज इंद्र ने उससे कई बार युद्ध किया लेकिन उन्हें हमेशा परास्त होना पड़ा। अनलासुर से परेशान होकर समस्त देवता भगवान शिव के पास गए। उन्होंने बताया कि उसे सिर्फ गणेश जी ही खत्म कर सकते हैं क्योंकि उनका पेट बड़ा है इसलिए वे उसको पूरा निगल लेंगे। इस पर देवताओं ने गणेश की स्तुति कर उन्हें प्रसन्न किया किया। गणेश जी ने अनलासुरका पीछा किया और उसे निगल गए। इससे उनके पेट में काफी जलन होने लगी। अनेक उपाय किए गए लेकिन ज्वाला शांत नही हुई। तब कश्यप ऋषि को यह बात मालूम हुई, तो वे तुरंत कैलाश गए और 21 दूर्वा एकत्रित कर के गणेशजी को खिलाई जिससे उनके पेट की ज्वाला तुरंत शांत हो गई।
गणेश जी के मोदक यानी लड्डू काफी प्रिय हैं। लड्डू के बिना गणेश जी की पूजा अधूरी ही मानी जाती है। उन्हें गुड़ भी प्रिय है। उनकी मोदक प्रियता के सम्बन्ध में एक कथा पदम् पुराण में आती है। एक बार गजानन और कार्तिकेय के दर्शन करके देवगण अत्यंत प्रसन्न हुए। उन्होंने माता पार्वती को एक दिव्य लड्डू प्रदान किया। इस लड्डू को दोनों बालक आग्रह करके मांगने लगे। तब माता पार्वती ने लड्डू के गुण बताएं। इस मोदक की गंध से ही अमृतत्व की प्राप्ति होती है। निसंदेह इसे सूंघने या खाने वाला संपूर्ण शास्त्रों का मर्मज्ञ, सब तंत्रों में प्रवीण, लेखक, चित्रकार, विद्वान, ज्ञान विज्ञान को जानने वाला और सर्वज्ञ हो जाता है। फिर आगे कहा तुम दोनों में से जो धर्म के आचरण के अनुसार अपनी श्रेष्ठता पहले सिद्ध करेगा, वही इस दिव्य मोदक को पाने का अधिकारी होगा।
माता पार्वती की आज्ञा पाकर कार्तिकेय अपने तीव्र गामी वाहन मयूर पर आरूढ़ होकर त्रिलोक की तीर्थ यात्रा पर चल पड़े और मुहूर्त भर में ही सभी तीर्थों के दर्शन करके स्नान कर लिया। इधर गणेश जी ने अत्यंत श्रद्धा भक्ति पूर्वक माता-पिता की परिक्रमा की और हाथ जोड़कर उनके सम्मुख खड़े हो गए और कहां की तीर्थ स्थान, देवस्थान के दर्शन, अनुष्ठान व सभी प्रकार के व्रत करने से भी माता-पिता के पूजन के सोलहवे अंश के बराबर पुण्य प्राप्त नहीं होता है। अतः मोदक प्राप्त करने का अधिकारी मै हूँ। गणेश जी का तर्कपूर्ण जवाब सुनकर माता पार्वती ने प्रसन्न होकर गणेश जी को मोदक प्रदान कर दिया और कहा कि माता-पिता की भक्ति के कारण गणेश जी यज्ञ आदि सभी शुभ कार्यों में सबसे पहले पूजनीय होंगे।
======================================================================
What is importance of offering Durva and Modak to Lord Ganesha?
He is pleased to offer three or five knot Durva to Lord Ganesha and provide the desired results to the devotees. That is why in the scriptures, the importance of offering them Durva has been told. In connection with this, a story is mentioned in the Purana.
At one time, a demon named Anlasur had created a terrible tragedy on Earth. His tyranny was spreading to the earth as well as heaven and hell. That Bhagavad bhakti used to devour the sages who worship God and innocent people alive. Devraj Indra fought with him many times but he always had to be defeated. Distressed by Analasura, all the gods went to Lord Shiva. He told that only Ganesh ji can finish it because his stomach is big so they can easily swallow him whole. On this, the gods praised Ganesh and pleased him. Ganesh ji followed Anlasuraka and swallowed him. This caused a lot of irritation in his stomach. Many measures were taken but the flame of irritation in his stomach did not calm down. When the sage Kashyap came to know about this, he immediately went to Kailash and collected 21 durvas and fed him to Ganesha, which immediately calmed his stomach flame.
Ganesh ji's modak means Laddoo. Worship of Ganesh ji is considered incomplete without Laddu. He also loves Jaggery. A story in connection with his modak dearness appears in the Padam Purana. Once, seeing the gods of Gajanan and Kartikeya, the gods were very pleased. He bestowed a divine laddu to Mata Parvati. Both boys started asking for this laddu. Then Mata Parvati spoke about the qualities of laddus. It is from the smell of this modak that nectar is attained. Of course, one who sniffs or eats it, penetrates the entire scriptures, becomes proficient in all the systems, writer, painter, scholar and knowledgeable. Then further said, who among you two will prove his superiority first according to the conduct of religion, he will be entitled to get this divine modak.
After getting the permission of Mata Parvati, Karthikeya mounted his fast moving vehicle Mayur and went on a pilgrimage to Trilok and took a darshan of all the pilgrimages throughout only in the Muhurta. Here Ganesh ji revolved around the parents with great devotion and stood before him with folded hands and where the pilgrimage, darshan, rituals and all kinds of fasts were done for the sixteenth part of the worship of the parents. Equal virtue is not attained. Therefore, I am the person only to get modak. Hearing the logical answer of Ganesha, Goddess Parvati pleased and gave modak to Ganesha and said that Ganesh ji Yajna etc. will be first of all auspicious works due to devotion of parents.











































