कुछ रहस्मय बातें रामायण के विषय में जो हम नहीं जानते।
रामायण की लगभग सभी कथाओं से हम परिचित ही हैं, लेकिन इस महाकाव्य में रहस्य बनकर छुपी हैं, कुछ ऐसी छोटी छोटी कथाएं, जिनसे हम लोग परिचित नहीं हैं । तो आइये जानते हैं वे कौन सी दस बातें हैं जो रामायण के विषय में हम नहीं जानते :
- रामायण राम के जन्म से कई साल पहले लिखी जा चुकी थी | रामायण महाकाव्य की रचना महर्षि वाल्मीकि ने की है। इस महाकाव्य में 24 हजार श्लोक, पांच सौ उपखंड तथा उत्तर सहित सात कांड हैं।
- चार भाइयों के अलावा श्री राम की एक बहन भी थी, जिनका नाम शांता था। वे आयु में चारो भाइयों से सबसे बड़ी थी, उनकी माता कौशल्या थी।
- जिस समय भगवान श्रीराम वनवास गए, उस समय उनकी आयु लगभग 27 वर्ष थी। राजा दशरथ श्रीराम को वनवास नहीं भेजना चाहते थे, लेकिन वे वचनबद्ध थे। जब श्रीराम को रोकने का कोई उपाय नहीं सूझा तो उन्होंने श्रीराम से यह भी कह दिया कि तुम मुझे बंदी बनाकर स्वयं राजा बन जाओ।
- क्या आप जानते है की रावण भगवान शिव का सबसे बड़ा भक्त होने पर भी उन्ही का धनुष क्यों नहीं उठा पाया ? क्योकि माता पार्वती ने भगवान शिव से कहा आपका ये भक्त बड़ा अहंकारी है। कुछ ऐसे लीला कीजिये कि रावण धनुष उठा ही ना पाये। तब भगवन शिव ने अपने 300 गण अदृश्य रूप से धनुष पर बैठा दिए, जिससे रावण धनुष को हिला भी नहीं पाया।
- स्वंयव्र के दौरान भगवान शिव के जिस धनुष को तोडा गया था ,उसका नाम "पिनाक" था।
- रामायण के अनुसार समुद्र पर पुल बनाने में पांच दिन का समय लगा। पहले दिन वानरों ने 14 योजन, दूसरे दिन 20 योजन, तीसरे दिन 21 योजन, चौथे दिन 22 योजन और पांचवे दिन 23 योजन पुल बनाया था। इस प्रकार कुल 100 योजन लंबाई का पुल समुद्र पर बनाया गया। यह पुल 10 योजन चौड़ा था। (एक योजन लगभग 13-16 किमी होता है)
- सभी जानते हैं कि लक्ष्मण द्वारा शूर्पणखा की नाक काटे जाने से क्रोधित होकर ही रावण ने सीता का हरण किया था, लेकिन स्वयं शूर्पणखा ने भी रावण का सर्वनाश होने का श्राप दिया था। क्योंकि रावण की बहन शूर्पणखा के पति विद्युतजिव्ह का वध रावण ने कर दिया था। तब शूर्पणखा ने मन ही मन रावण को श्राप दिया कि मेरे ही कारण तेरा सर्वनाश होगा।
- कहते हैं जब हनुमान जी ने लंका में आग लगाई थी, और वे एक सिरे से दूसरे सिरे तक जा रहे थे, तो उनकी नजर शनी देव पर पड़ गयी । वे एक कोठरी में बंधे पड़े थे । हनुमान जी ने उन्हें बंधन मुक्त किया ! मुक्त होने पर उन्होंने हनुमान जी के बल बुद्धी की भी परिक्षा ली और जब उन्हें यकीन हो गया कि वें सचमुच में भगवान रामचंद्र जी के दूत हनुमान जी हैं तो उन्होंने हनुमान जी से कहा कि “इस पृश्वी पर जो भी आपका भक्त होगा उसे मैं अपनी कुदृष्टि से दूर ही रखूंगा, उसे कभी कोई कष्ट नहीं दूंगा ” । इस तरह शनिवार को भी मंदिरो में हनुमान चालीसा का पाठ होता है तथा आरती गाई जाती है।
- रावण को मारने लंका जाते समय रास्ते में आये समुंद्र को पार करने के लिए श्री राम ने एकादशी का व्रत किया था।
- जब खर, दूषण मारे गए, तो एक दिन भगवान राम चन्द्र जी ने सीता जी से कहा, “प्रिये अब मैं अपनी लीला शुरू करने जा रहा हूँ। खर दूषण मारे गए। सूर्पनखां जब यह समाचार लेकर लंका जाएगी तो रावण आमने सामने की लड़ाई तो नहीं करेगा बल्की कोई न कोई चाल खेलेगा और मुझे अब दुष्टों को मारने के लिए लीला करनी है। जब तक मैं पूरे राक्षसों को इस धरती से नहीं मिटा देता, तब तक तुम अग्नि की सुरक्षा में रहो । भगवान् रामचंद्र जी ने उसी समय अग्नि प्रज्वलित की और सीता जी भगवान जी की आज्ञा लेकर अग्नि में प्रवेश कर गयी। सीता माता जी के स्थान पर ब्रह्मा जी ने सीता जी के प्रतिबिम्ब को ही सीता जी बनाकर उनके स्थान पर बिठा दिया।
- अग्नि परीक्षा का सच रावण जिन सीतामाता का हरण कर ले गया था वे सीता माता का प्रतिबिम्ब थीं, और लौटने पर श्री राम ने यह पुष्टि करने के लिए कि कहीं रावण द्वारा उस प्रतिबिम्ब को बदल तो नहीं दिया गया , सीतामाता से अग्नि में प्रवेश करने को कहा जो कि अग्नि के घेरे में पहले से सुरक्षित ध्यान मुद्रा में थीं।अपने प्रतिबिम्ब का संयोग पाकर वे ध्यान से बाहर आईं और राम से मिलीं ।
- आधुनिक काल वाले वानर नहीं थे हनुमान जी:- कहा जाता है कि कपि नामक एक वानर जाति थी। हनुमानजी उसी जाति के ब्राह्मण थे।शोधकर्ताओं के अनुसार भारतवर्ष में आज से 9 से 10 लाख वर्ष पूर्व बंदरों की एक ऐसी विलक्षण जाति में विद्यमान थी, जो आज से लगभग 15 हजार वर्ष पूर्व विलुप्त होने लगी थी और रामायण काल के बाद लगभग विलुप्त ही हो गई। इस वानर जाति का नाम `कपि` था। मानवनुमा यह प्रजाति मुख और पूंछ से बंदर जैसी नजर आती थी। भारत से दुर्भाग्यवश कपि प्रजाति समाप्त हो गई, लेकिन कहा जाता है कि इंडोनेशिया देश के बाली नामक द्वीप में अब भी पुच्छधारी जंगली मनुष्यों का अस्तित्व विद्यमान है।
- विश्व में रामायण का वाचन करने वाले पहले वाचक कोई और नहीं बल्कि स्वयं भगवान श्री राम के पुत्र लव और कुश थे | जिन्होंने रामकथा स्वयं अपने पिता श्री राम के आगे गायी थी | पहली रामकथा पूरी करने के बाद लव-कुश ने कहा भी था - हे पितु भाग्य हमारे जागे, राम कथा कहि राम के आगे।
=======================================================================
Know Unknown & Mysterious Facts about the "Ramayana" That We do not Know.
We are familiar with almost all the stories of Ramayana, but in this epic, there are some hidden short stories which we are not familiar with, so let us know what are the things that we do not know about Ramayana:
- The Ramayana was written many years before the birth of Rama. The epic of Ramayana is written by Maharishi Valmiki. This epic has 24 thousand shloks, five hundred Sub-Divisions and seven Kaand including answers.
- Apart from four brothers, Shri Ram also had a sister named Shanta. She was the eldest of four brothers in age, her mother was Kaushalya.
- At the time when Lord Shri Ram went to exile, he was about 27 years of age. King Dasaratha did not want to send Shriram to exile, but he was committed. When there was no way to stop Shriram, he also told Shri Ram that you should take me captive and become a king yourself.
- Do you know why Ravana, despite being the biggest devotee of Lord Shiva, could not lift his bow? Because Goddess Parvati said to Lord Shiva, your devotee is very egoistic. Do something such that Ravana cannot lift the bow. Then Lord Shiva invisibly placed his 300 Ganas on the bow, so that Ravana could not even move the bow.
- The bow of Lord Shiva which was broken during self-respect was named "Pinak".
- According to the Ramayana, it took five days to build a bridge over the sea. On the first day the apes made 14 Yojan, 20 second Yojan, third day 21 Yojan, fourth day 22 Yojan and fifth day 23 Yojan bridge. In this way, a bridge of total 100 Yojan lengths was built over the sea. This bridge was 10 Yojan wide. (A plan is about 13-16 km)
- Everyone knows that Ravana had killed Sita after getting angry with Laxman after cutting off the nose of Shurpanakha, but Shurpanakha herself cursed Ravana to be the Holocaust. Because Ravana's husband has killed Shurpanakha's husband Vidyajivah . Then Shurpanakha cursed Ravana that because of me you will be destroyed.
- It is said that when Hanuman ji set fire to Lanka, and he was going from one end to the other, his eyes fell on Shani Dev. They were tied in a prison. Hanuman ji freed them from prison. On getting freed, he also tried the wisdom of Hanuman ji and when he was convinced that he was really Lord Ramachandra's messenger Hanuman ji, he told Hanuman ji that "Whatever your devotees will be on this earth, I will keep it away from my eyesight and I will never give them any trouble ”. In this way, on Saturday, Hanuman Chalisa is recited in temples and Aarti is sung.
- Shri Rama fasted on Ekadashi to cross the sea that came on the way to Lanka while killing Ravana.
- When Khar & Dushan were killed, one day Lord Ram Chandra Ji said to Sita ji, "Dear, now I am going to start my Lila. When Surpankhan will go to Lanka with this news, Ravana will not fight face to face but will play some trick and I have to play Leela to kill the wicked. Until I wipe out the entire demons from this earth, then you remain in the protection of fire. Lord Ramchandra ji lit the fire at the same time and Sita ji entered the fire with the permission of Shree Ram. In place of Sita Mata Ji, Brahma Ji placed the image of Sita ji and made Sita ji in his place.
- Hanuman was not a monkey like modern times: - It is said that there was a monkey caste called Kapi. Hanumanji was a Brahmin of the same caste. According to the researchers, there was a unique caste of monkeys in India 9 to 10 million years ago, which started extinction about 15 thousand years ago and almost extinct after the Ramayana period. The name of this monkey caste was 'Kapi'. Human species This species looked like a monkey with a mouth and tail. Unfortunately some species have been eliminated from India, but it is said that the tailed wild humans still exist in the island of Bali, Indonesia.
- The first reader to read Ramayana in the world was none other than himself, Luv and Kush, son of Lord Shri Ram, who sang the Ramakatha in front of his father Shri Ram. After completing the first Ram Katha, Luv-Kush also said - O Pitu Bhagya Hamare Jaage, Ram Katha Kahi, in front of Lord Rama.



Very interesting facts about Ramayan that we didn't know ever before
ReplyDelete