घर में तुलसी का पौधा है तो ये बातें आपके काम की है...
कहा जाता है की तुलसी में भगवान का वास होता है, इसलिए इसे घर के आँगन में लगाया जाता है। इसमें वातावरण की नकारात्मक ऊर्जा को खत्म करने की क्षमता होती है। हिंदुओं (Tulsi Plant) में तुलसी के पौंधे का बड़ा महत्त्व है। इसे बड़ा ही पवित्र और शुद्ध माना जाता है। हिंदू घरों में तुलसी का पौधा जरूर होता है। तुलसी के पौधे को सुबह और शाम के समय पूरे श्रद्धा के साथ पूजा जाता है। सदियों से घरों के आंगन में तुलसी के पौधे (Tulsi Plant) को लगाया जाता है और घर पर हर तरह के छोटे-बड़े धार्मिक आयोजनों में विशेष तौर पर पूजा होती है। धार्मिक महत्व के अलावा आयुर्वेद और विज्ञान में भी तुलसी के पौधे का बहुत महत्व माना गया है।- तुलसी के बारे में हिंदू मान्यताओं में बताया गया है कि हर घर के बाहर तुलसी का पौधा होना अनिवार्य है। इतना ही नहीं, बल्कि जो व्यक्ति प्रतिदिन तुलसी का सेवन करता है, उसका शरीर अनेक व्रतों के फल के समान पवित्रता प्राप्त कर लेता है।
- जल में तुलसीदल (पत्ते) डालकर स्नान करना तीर्थों में स्नान कर पवित्र होने जैसा है और जो व्यक्ति ऐसा करता है वह सभी यज्ञों में बैठने का अधिकारी होता है। इतना ही नहीं यह वास्तु दोष भी दूर करने में सक्षम है।
- प्रतिदिन तुलसी का पूजन करना और पौधे में जल अर्पित करना हमारी प्राचीन परंपरा है। जिस घर में प्रतिदिन तुलसी की पूजा होती है, वहां सुख-समृद्धि, सौभाग्य बना रहता है। धन की कभी कोई कमी महसूस नहीं होती। अत: हमें विशेष तौर पर प्रतिदिन तुलसी का पूजन अवश्य करना चाहिए।
- घर के आंगन में तुलसी का पौधा हो तो घर का कलह और अशांति दूर होती है। घर-परिवार पर मां लक्ष्मी जी की विशेष कृपा बनी रहती है। इतना ही नहीं प्रतिदिन दही के साथ चीनी और तुलसी के पत्तों का सेवन करना बहुत शुभ माना जाता है।
- पौराणिक शास्त्रों के अनुसार तुलसी के पत्तों के सेवन से भी देवी-देवताओं की विशेष कृपा प्राप्त होती है। दही या दूध के साथ तुलसी का सेवन करने से कई प्रकार के आयुर्वेदिक लाभ भी प्राप्त होते हैं। जैसे- दिनभर कार्य में मन लगा रहता है, मानसिक तनाव नहीं रहता, शरीर हमेशा ऊर्जावान बना रहता है।
धार्मिक महत्व
हिंदू धर्म के अनेक ग्रंथों और पुराणों में तुलसी के पौधे का महत्व बताया गया है। भगवान विष्णु और श्रीकृष्ण की कोई भी पूजा तुलसी दल के बिना पूरी नहीं मानी जाती है। वहीं हनुमान जी को भी भोग में तुलसी दल बहुत ही प्रिय होती है। पुराणों के अनुसार घर के आंगन में तुलसी का पौधा लगाने से और उसकी देखभाल करने से व्यक्ति के पूर्व जन्म के पाप नष्ट हो जाते हैं। पुराणों में बताया गया है मृत्यु के समय गंगाजल संग तुलसी के पत्ते लेने से आत्मा को शान्ति और स्वर्ग की प्राप्ति होती है। माना जाता है कि जिन घरों में रोजाना तुलसी की पूजा होती है वहां कभी यमदूत प्रवेश नहीं करते। इसके साथ ही घर की सुख-समृद्धि बनी रहती है।
हिंदुओं में तुलसी के पौंधे का धार्मिक ही नहीं वैज्ञानिक महत्व भी है, जानिए क्यों ?
वैज्ञानिक महत्व
तुलसी के पत्तो के अंदर रोग प्रतिरोधक क्षमता होती है। तुलसी का सेवन करने से यह क्षमता आपमें भी मजबूत हो जाती है। नियमित रूप से तुलसी का सेवन करने से सर्दी, जुकाम और फ्लू जैसी छोटी छोटी बीमारियाँ ठीक हो जाती है। एक रिसर्च के मुताबिक तुलसी के पत्तो में कैंसर जैसी बड़ी बड़ी बीमारियों को ठीक करने के भी गुण है। वही बताया गया है की तुलसी के पत्तो और बीज का सेवन करने से नपुंसकता भी खत्म हो जाती है। तुलसी के नियमित सेवन से शरीर में ऊर्जा का प्रवाह नियंत्रित होता है और व्यक्ति की उम्र बढ़ती है। तुलसी के पौधे में एंटीबैक्टीरियल, एंटीफंगल व एंटीबायोटिक गुण होते हैं जो संक्रमण से लड़ने में शरीर को सक्षम बनाते हैं। संक्रामक रोगों से निपटने के लिए तुलसी कारगर है।
तुलसी और वास्तु शास्त्र
मान्यता है जिन घरों में तुलसी का पौधा लगा हुआ होता है वहां पर वास्तु संबंधी दोष नहीं होता है। तुलसी के पौधे को घर के उत्तर- पूर्व कोने में लगाना शुभ माना जाता है।
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
If There is a Basil (Tulsi) Plant at Home, then these things are of your use
It is said that Tulsi is inhabited by God, so it is planted in the courtyard of the house. It has the ability to dissipate the negative energy of the atmosphere. Tulsi plant has great importance in Hindus. It is considered holy plant in hindu religion. Tulsi plant is mostly present almost in every Hindu houses. The tulsi plant is worshipped with full reverence in the morning and evening. Tulsi plant has been planted in the courtyard of the houses for centuries and every type of religious events are specially worshiped at home. Apart from religious importance, the Tulsi plant has been considered very important in Ayurveda and science as well.
Hindu beliefs about Tulsi state that it is mandatory to have a Tulsi plant outside every house. Not only this, but a person who consumes basil daily, his body attains purity like the fruits of many fasts.
Bathing with Tulsidal (leaves) in water is like becoming holy by bathing in pilgrimages and the person who does so is entitled to sit in all Yagyas. Not only this, Tulsi plant is also capable of removing architectural defects in line with Vastu.
It is our ancient tradition to worship tulsi daily and offer water to the plant. In the house where Tulsi is worshiped daily, there remains happiness, prosperity and good fortune. There is never any shortage of money. Therefore, we must especially worship Tulsi daily.
If there is a tulsi plant in the courtyard of the house, then the discord and disturbance of the house is removed. Mata Laxmi ji's special kindness blessed at home. Not only this, it is considered very auspicious to consume sugar and basil leaves with curd daily.
According to mythological scriptures, the use of Tulsi leaves also brings special blessings to the Gods and Goddesses. Many types of Ayurvedic benefits are also obtained by consuming Tulsi with curd or milk. Like - the mind remains engaged in work throughout the day, there is no mental tension and the body always remains energetic.
Religious significance
The importance of the tulsi plant has been mentioned in many texts and Puranas of Hinduism. No worship of Lord Vishnu and Shri Krishna is considered complete without a Tulsi plant. At the same time, Tulsi party is very dear to Hanuman ji. According to the Puranas, by planting a Tulsi plant in the courtyard of the house and taking care of it, the sins of a person's former birth are destroyed. It is told in the Puranas that by taking basil leaves with Ganges water at the time of death, the soul gets peace and heaven. It is believed that Yamadoots never enter the houses where Tulsi is worshiped daily. With this, the happiness and prosperity of the house remains.
Among Hindus, basil plant has not only religious importance but also scientific importance, know why?
Scientific significance
Basil leaves have immunity inside them. By consuming basil, this immune ability becomes stronger in you too. Taking tulsi leaves regularly cures minor diseases like colds, colds and flu. According to a research, tulsi leaves also have the properties to cure big diseases like cancer. It has been said that the consumption of Tulsi leaves and seeds also ends impotence. Regular intake of Tulsi controls the flow of energy in the body and increases the lifespan of a person. Tulsi plant has antibacterial, antifungal and antibiotic properties that enable the body to fight infection. Tulsi is effective in dealing with infectious diseases.
Tulsi and Vastu Shastra
It is believed that there is no architectural flaw in the houses where Tulsi plant is planted.
Planting a basil plant in the north-east corner of the house is considered auspicious.




Nice article
ReplyDelete