साल में दो बार क्यों मनाई जाती है हनुमान जयंती
हिन्दू धर्म में हनुमान जयंती का बहुत महत्त्व माना गया है। हनुमान जी का नाम हिन्दू धर्म के प्रमुख भगवानो में गिना जाता है। हनुमान जी प्रभु श्रीराम के परम भक्त थे। पुराणों के अनुसार प्रभु हनुमान शिव जी के 11 वे अवतार थे। हिन्दू धर्म में भगवान् हनुमान को परम बलशाली माना जाता है। कहा जाता है की हनुमान जी को सिर्फ याद करने से सारे कष्ट हर जाते हैं। हनुमान जयंती वर्ष में दो बार मनाई जाती हैं और दोनों जयंती के पीछे अलग अलग मान्यता है।
एक तिथि को जन्मदिवस के रूप में जबकि दूसरी तिथि को विजय अभिनन्दन महोत्सव के रूप में मनाया जाता है। उनकी जयंती को लेकर दो कथाएं भी प्रचलित है। महर्षि वाल्मिकी रचित रामायण के अनुसार, हनुमान जी का जन्म कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मंगलवार के दिन, स्वाति नक्षत्र और मेष लग्न में हुआ था। यानि इस मत के अनुसार, दिवाली से एक दिन पहले रूप चतुदर्शी को हनुमान जयंती मनाई जाती है।
हनुमान जी की भक्ति को देखकर माता सीता ने उन्हें इसी दिन अमरत्व का वरदान भी दिया था। इस दिन हनुमान जयंती मनाये जाने के पीछे यह मान्यता है की माता सीता ने हनुमान जी के समर्पण और भक्ति को देख कर उन्हें अमरता का वरदान दिया था। जिस दिन माता सीता ने वरदान दिया था, उस दिन दीपावली थी, इसलिए दीपावली के दिन भी हनुमान जयंती मनाई जाती है। इसे विजय अभिनंदन दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। मान्यता है कि इस दिन हनुमान जी की प्रतिमा पर सिंदूर और चमेली का तेल चढ़ाने से वे प्रसन्न होते है।
चैत्र में भी मनाई जाती है हनुमान जयंती
एक अन्य मत के अनुसार, हनुमान जी का जन्म चैत्र मास की पूर्णिमा के दिन हुआ है। ज्यादातर हनुमान मंदिरों में हनुमान जयंती, चैत्र पूर्णिमा को मनाई जाती है।
ऐसी मान्यता है जब हनुमान जी माता अंजनि के पेट से पैदा हुए जब उन्हें जोर की भूख लग गई थी। वे सूर्य को फल समझ कर खाने के लिए दौड़े। उसी दिन राहू भी सूर्य को अपना ग्रास बनाने के लिए आया हुआ था, लेकिन हनुमान जी को देखकर उन्होंने उन्हें दूसरा राहु समझ लिया। इस दिन चैत्र माह की पूर्णिमा थी। इसलिए इस तिथि को हनुमान जयंती के रुप में मनाया जाता है। इस दिन सुंदरकांड, हनुमान चालीसा, हनुमत अष्टक व बजरंग बाण आदि का पाठ करने से पापों से मुक्ति मिलती और सुख शांति की प्राप्ति होती है।
हनुमान जयन्ती के इस दिन हनुमान भक्तो की भरी भीड़ बालाजी मंदिरों में अपने आराध्य देव महावीर हनुमान के दर्शन करने और उनका आशीष लेने जाते है | बड़ी उत्सुकता और जोश के साथ समर्प्रित होकर इनकी पूजा की जाती है | कहा जाता है की ये बाल ब्रह्मचारी थे इसलिए इन्हे जनेऊ भी पहनाई जाती है। हनुमानजी की मूर्तियों पर सिंदूर और चांदी का व्रक चढ़ाया जाता है | कहा जाता है भगवान राम की लम्बी उम्र के लिए एक बार हनुमान जी अपने पुरे शरीर पर सिंदूर चदा लिया था और इसी कारण उन्हें और उनके भक्तो को सिंदूर चदाना बहूत अच्छा लगता है | संध्या के समय दक्षिण मुखी हनुमान मूर्ति के सामने शुद्ध होकर हनुमान जी के चमत्कारी मंत्रो का भी जाप किया जाये तो यह अति फलदाई है | हनुमान जयंती पर रामचरितमानस के सुन्दरकाण्ड पाठ को पढना भी हनुमानजी को प्रसन्न करता है |
हनुमान जी बाल ब्रह्मचारी थे, इसलिए महिलाएं हनुमान जी को स्पर्श नहीं करती है। महिलाएं हनुमान जी को बिना स्पर्श किये पूजा पाठ कर लेती है। मंगलवार को हनुमान जी का दिन माना गया है। हनुमान जी के भक्त इस दिन मांस मदिरा आदि अशुद्ध चीज़ो से परहेज़ करते है। हनुमान जी के व्रत को भी कठोर तप माना गया हैं क्योकि हनुमान जी के व्रत में साफ़ सफाई एवं शुद्धता का बहुत ध्यान रखा जाता है।
===============================================================
Why is Hanuman Jayanti Celebrated Twice A Year?
Hanuman Jayanti is considered very important in Hinduism. Hanuman ji's name is counted among the major Gods of Hinduism. Lord Hanuman was an ardent devotee of Lord Rama. According to the Puranas, Lord Hanuman was the 11th incarnation of Shiva. In Hinduism, Lord Hanuman is considered to be the ultimate force. It is said that by simply remembering Hanumanji, all the difficulties of life and sufferings go away. Hanuman Jayanti is celebrated twice a year and both Jayanti have different beliefs behind it.
One date is celebrated as Birthday while the other date is celebrated as Vijay Abhinandan Mahotsav.
There are different stories behind celebrating Hanuman Jayanti twice a year. According to the Ramayana composed by Maharishi Valmiki, Hanuman ji was born on the Chaturdashi of Krishna Paksha of Kartik month on Tuesday, Swati Nakshatra and Aries Lagna. According to this view, Hanuman Jayanti is celebrated on Roop Chaturdashi, one day before Diwali.
Seeing the devotion of Hanuman ji, MATA Sita gave him the boon of immortality on this day. On this day, there is a belief behind celebrating Hanuman Jayanti that Mother Sita gave her the boon of immortality after seeing Hanuman ji's dedication and devotion. On the day Mother Sita gave her boon, there was Deepawali, so Hanuman Jayanti is also celebrated on Deepawali. It is also celebrated as Vijay Abhinandan Day. It is believed that on this day, he is pleased by offering vermilion and jasmine oil on the idol of Hanuman.
Hanuman Jayanti is also celebrated in Chaitra
According to another opinion, Hanuman ji is born on the full moon day of Chaitra month. Hanuman Jayanti is celebrated on Chaitra Purnima in most Hanuman temples.
There is a belief when Hanuman ji was born from Mata Anjani's womb when she felt hungry. They ran to eat the sun as fruit. On the same day, Rahu also came to make the sun his grass, but seeing Hanuman ji, he considered him as the second Rahu. This day was the full moon of Chaitra month. Therefore, this date is celebrated as Hanuman Jayanti. On this day, reciting Sundarakand, Hanuman Chalisa, Hanumat Ashtak and Bajrang Baan, etc. will get freedom from sins and attain peace and happiness.
On this day of Hanuman Jayanti, a large crowd of Hanuman devotees go to the Balaji temples to see their adorable Lord Mahavir Hanuman and seek his blessings. They are worshiped with great eagerness and zeal. It is said since Hanuman ji was Bal Brahamchari, so they are also worshipped by wearing Janeu.
Sindhoor and silver Vrakas are offered on the idols of Hanumanji. It is said that for the long life of Rama, Hanuman ji once wore sindoor on his entire body and that is why he and his devotees like to offer sindoor on Hanuman Ji. At the time of evening, in front of the south facing Hanuman idol, chanting the miraculous mantras of Hanuman ji is also very fruitful. Hanuman ji is also pleased to read the Sundara Kanda text of Ramcharitmanas on Hanuman Jayanti.
Hanuman ji was a Brahmachari, so women do not touch Hanuman ji. Women recite pooja without touching Hanuman ji. Tuesday is considered to be the day of Hanuman. Devotees of Lord Hanuman abstain from unclean things like meat, alcohol etc. The fast of Hanuman ji is also considered to be harsh tenacity because cleanliness and purity are very much taken care of during Hanuman ji's fast.
------




Jai bajrang bali
ReplyDeleteNice article